सोनी द्वारा २०११ में रिलीज़ मैक्सिको की ड्रामा फिल्म मिस बाला का रीमेक बनाये जाने का ऐलान किया है। सोनी के लिए इस रीमेक का निर्देशन कैथरीन हार्डविक करेंगी। स्पेनिश भाषा में गेरार्डो नारंजो निर्देशित फिल्म मिस बाला एक ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लेने वाली लॉरा गुएरेरो की कहानी है, जो रिहर्सल के दौरान के हत्या की चश्मदीद बनती है। ह्त्या करवाने वाला ड्रग माफिया उसका अपहरण कर लेता है और उसे ड्रग सप्लाई के धंधे में धकेल देता है। स्पेनिश फिल्म कांन्स फिल्म फेस्टिवल के अनसर्टेन रिगार्ड सेक्शन में दिखाई गई थी। ८४वे ऑस्कर्स में यह मैक्सिको की प्रविष्टि थी। कैथरीन हार्डविक ने थर्टीन, ट्वाईलाईट, रेड राइडिंगहुड, प्लश और मिस यू आलरेडी जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं। सोनी के लिए मिस बाला को गैरेथ डुंनेट-अलकसर लिख रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 26 April 2017
मिस बाला को डायरेक्ट करेंगी कैथरीन हार्डविक
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment