Wednesday, 12 April 2017

बन सकती हैं ट्रांसफार्मर्स सीरीज की १४ फ़िल्में

हैस्ब्रो के ट्रांसफार्मर्स खिलौनों पर फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुश खबरी है।  उन्हें निराश होने की ज़रुरत नहीं कि ट्रांसफार्मर्स: द लास्ट नाइट ट्रांसफार्मर्स सीरीज की आखिरी फिल्म है।  बेशक द लास्ट नाइट सीरीज के डायरेक्टर माइकल बे की आखिरी फिल्म है।  परंतु ट्रांसफार्मर्स सीरीज पर और भी फ़िल्में बनाई जाएंगी।  द लास्ट नाइट की प्रीव्यू के दौरान इस सीरीज के डायरेक्टर माइकल बे ने खुलासा किया कि पैरामाउंट पिक्चर्स का ट्रांसफार्मर्स को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है।  उन्होंने बताया कि स्टूडियोज द्वारा १० से अधिक परिकल्पनाओं पर काम किया जा रहा है।  लेखकों की पूरी एक टीम ट्रांसफार्मर्स पर १४ फिल्मों की पटकथा पर काम कर रही है।  इन सभी फिल्मों की कहानियां द लास्ट नाइट के ख़त्म होने के आसपास ही लिखी जा रही हैं ।  यानि कि भविष्य में जितनी भी ट्रांसफार्मर्स फ़िल्में देखने को मिलेंगी उनका ताना बाना द लास्ट नाइट के आधार पर ही बुना गया होगा।  फिलहाल पैरामाउंट अपनी ट्रेविस नाइट निर्देशित महत्वकांक्षी फिल्म बम्बलबी पर जोरशोर से जुटा हुआ है। फिल्म द लास्ट नाइट कई मूल मिथक तोड़ेगी।  यह फिल्म हीरो को फिर से परिभाषित करने वाली होगी  ! मानव और मशीन युद्धरत होंगे।  ऑप्टिमम प्राइम ख़त्म हो जायेगा।  दुनिया के भविष्य को बचाने का रहस्य ट्रांसफार्मर्स के पृथ्वी में अस्तित्व में छिपा होगा।   पृथ्वी को बचाने का दायित्व कैड येअगर, बम्बलबी, एक अंग्रेजी शासक और ऑक्सफ़ोर्ड के प्रोफेसर के असंभाव्य गठजोड़ पर टिका हुआ होगा।  द लास्ट नाइट में प्लेनेट ऑफ़ द एप्स के मार्क वह्ल्बर्ग (कैड येअगर), १०० थिंग्स टू डू बिफोर हाई स्कूल की इसाबेल मोनेर (इज़ाबेला), लाइफ एज वी नो इट के जोश डुहामेल (लेफ्टिनेंट कर्नल विलियम लेंनोक्स), द बिग लेबोवस्की के जॉन टुर्टुर्रो (सेमोर सिमन्स) और फ्यूरियस ७ के टायर्स गिब्सन (रोबर्ट एप्स) के साथ नेइबर्स २ और सोरोरिटी राइजिंग के जेर्रोड कार्मिचेल और थॉर: द डार्क वर्ल्ड के अन्थोनी होपकिन्स जैसे एक्टर शामिल होंगे।  मशीन ऑप्टिमस प्राइम को पीटर कलेन और हाउंड को जॉन गुडमैन आवाज़ देंगे।  माइकल बे की आखिरी ट्रांसफार्मर्स फिल्म द लास्ट नाइट २३ जून को रिलीज़ होगी।



No comments: