गुड़िया निर्माता सैमुएल मुलिन्स एक हंसती हुई शैतान गुड़िया ऐनाबेले का निर्माण करता है। बीस साल पहले उसकी बेटी एक दुखद दुर्घटना में मारी जा चुकी है। इस हादसे से भयभीत सैमुएल और उसकी पत्नी लिज़ी चार्लोटे नन सिस्टर चार्लोटे और बंद हो चुके अनाथालय की कई अनाथ लड़कियों का अपने घर में स्वागत करते हैं। लेकिन भुतही गुड़िया को यह नए मेहमान पसंद नहीं। अब वह एक एक कर बच्चों को शिकार बनाने लगती है। गैरी डूबेरमैन की पटकथा पर फिल्म का निर्देशन डेविड ऍफ़ सैंडबर्ग ने किया है। फिल्म में अन्थोनी लापग्लिया (गुड़िया निर्माता सैमुएल मुलिन्स), मिरांडा ओटो (लिज़ी चार्लोटे), स्टेफनी सिगमन (सिस्टर चार्लोटे) और टेलिथ बैटमैन (जेनिस) ने मुख्य चरित्र निभाये हैं। पहले यह फिल्म १९ मई २०१७ को रिलीज़ होनी थी। लेकिन, रिडले स्कॉट साइंस फिक्शन हॉरर फिल्म एलियन कोवेनेंट से टकराव टालने के लिए इस फिल्म की रिलीज़ की तारिख ११ अगस्त कर दी गई है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 8 April 2017
इस भुतहा गुड़िया को नए मेहमान पसंद नहीं !
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment