हिंदुस्तान के ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान अब एक नई भूमिका में नज़र आने वाले हैं । वह सिनेमेटिक वर्चुअल रियलिटी इमर्सिव तकनीक पर आधारित लघु फिल्म ले मस्क से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे है। यह एक १९९२ से प्रचलित तकनीक है। परन्तु, भारत में यह विधा ख़ास लोकप्रिय नहीं है । रहमान की फिल्म की शूटिंग रोम में हुई है। नोरा अरनेजडर, गय बर्नेट, मरियम ज़ोहरबयान और मुनिरी ग्रेस अभिनीत फिल्म ले मस्क अनाथ जूलिएट की यात्रा कथा है, जो ढेरो धनसम्पति की उत्तराधिकारी है, जिसे संगीत और मुस्कान सेंट से प्रेम है। उसकी ज़िन्दगी में बड़ा मोड़ तब आता है, जब उसके पास एक गुमनाम चिट्ठी आती है, जो उसके रहस्यपूर्ण अतीत के पन्ने खोल देती है। कल इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज़ हुए। इनमे से एक पोस्ट में नोरा लाल में सुगंध में डूबी संगीत का आनंद लेती नज़र आ रही हैं। इस फिल्म को रहमान ने ही लिखा है और इसका संगीत तैयार किया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 27 April 2017
ले मश्क : रहमान की सुगन्धित संगीत यात्रा !

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment