गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी २ की रिलीज़ के साथ ही शुक्रवार ५ मई से हॉलीवुड में गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो जाएगी। अमूमन, मई का पहला हफ्ता गर्मियों की शुरुआत का होता है। तमाम बड़ी फ़िल्में इसी सीजन की ताक में रहती हैं। वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज ने तो GotG २ को अनोखे ढंग से रिलीज़ करने का मन बनाया है। एक दिन पहले यानि ४ मई को गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी २ के साथ २०१४ की बड़ी हिट फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी भी चुनिंदा सिनेमाघरों में साथ साथ दिखाई जाएंगी। यह फिल्म रियल डी 3 डी के अंतर्गत शाम ४.३० के शो में दिखाई जाएंगी। चार घंटे से ज़्यादा अवधि वाले इस कार्यक्रम में गैलेक्सी के वॉल्यूम १ के बाद वॉल्यूम २ दिखाया जायेगा। इस शो में शामिल होने वाले मेहमानों को फिल्म का ख़ास पोस्टर और संग्रहणीय बटन सेट स्मारिका भी दी जाएगी। बॉक्स ऑफिस के पंडितों ने इस फिल्म के १६० मिलियन डॉलर की ओपनिंग करने का अनुमान व्यक्त किया है। हालाँकि, यह कलेक्शन पिछले साल इसी दौरान रिलीज़ कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर की १७९.१ मिलियन डॉलर की ओपनिंग की तुलना में कम है। इसके बावजूद यह डेब्यू कलेक्शन २०१४ में वॉल्यूम १ के ९४.३ मिलियन डॉलर के कलेक्शन तुलना में काफी बढ़िया है। यहाँ बताते चले कि जब गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम १ रिलीज़ होने को थी, उस समय बॉक्स ऑफिस के विश्लेषकों ने मार्वल कॉमिक्स के गुमनाम किरदारों वाली इस फिल्म के बढ़िया बिज़नस करने पर संदेह व्यक्त कर रहे थे। निर्माता केविन फीज की जेम्स गन निर्देशित GotG 2 में क्रिस प्राट ने स्टार-लार्ड, जोए सल्दाना ने गमोरा, ब्रेडले कूपर ने रॉकेट, डेव बॉटिस्टा ने ड्राक्स द डिस्ट्रॉयर और विन डीजल ने बेबी ग्रूट की भूमिका की है या आवाज़ दी है। फिल्म में पॉम क्लेमेंटीफ (मैंटिस), एलिज़ाबेथ डेबिकी (आयेशा), क्रिस सुलिवान (टाँसेरफेस) और कर्ट रुसेल (स्टार-लार्ड का पिता) के नए किरदार भी शामिल किये गए हैं। ईगो द लिविंग प्लेनेट भी एक नया किरदार है। माइकल रोकर के योन्डु, करेन गिलेन के नेब्यूला और सीन गन के क्रग्लिन किरदारों की भी वापसी हो रही है। सिल्वेस्टर स्टेलॉन भी ख़ास भूमिका में नज़र आएंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 2 April 2017
GotG 2 की रिलीज़ के साथ हॉलीवुड में शुरू होंगी गर्मियां
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment