कल जैसे ही राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ और फिल्म रुस्तम के लिएअक्षय कुमार को श्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया, कई लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की कि आमिर खान को फिल्म दंगल में महावीर फोगट का किरदार करने के लिए क्यों नहीं श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया? इसमें कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार इस पुरस्कार के लिए अपनी दो फिल्मों रुस्तम और एयरलिफ्ट से मज़बूत दावेदार थे। लेकिन, आमिर खान का दंगल में किरदार ज़्यादा मज़बूत था। लेकिन, उनके विरोध में यह बात गई कि वह किसी फिल्म पुरस्कार समारोह में व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा नहीं लेते। इस बात का खुलासा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जूरी के अध्यक्ष प्रियदर्शन ने करते हुए मुंबई के एक अखबार को बताया, "आमिर खान ने हाल ही में यह कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से कोई पुरस्कार स्वीकार करने नहीं जाएंगे। जहाँ तक मुझे याद है जब आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर को श्रेष्ठ परिवार नियोजन फिल्म का पुरस्कार दिया गया था, तो वह पुरस्कार ग्रहण करने के लिए समारोह में नहीं पहुंचे थे। ऐसे में एक एक्टर के लिए इसे खराब क्यों करना, जब दूसरा एक्टर उतना ही योग्य है।" इस प्रकार से आमिर खान के हाथों से श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निकल गया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 9 April 2017
क्यों नहीं मिला आमिर खान को नेशनल अवार्ड ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment