अब तक की अपनी एक दर्जन फिल्मों में नाज़ुक हसीन माशूक का किरदार करने वाली विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर अपने करियर में पहली बार एक महिला डॉन का किरदार करने जा रही है। यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दावूद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर फिल्म है। हसीना पार्कर ने १९९३ के मुंबई बम ब्लास्ट के बाद दावूद इब्राहिम के देश से भाग जाने के बाद उसके कारोबार को सफलतापूर्वक सम्हाला था। अपूर्व लखिया ने इसी महिला गैंगस्टर पर सुरेश नायर की लिखी पटकथा पर फिल्म का निर्देशन किया है। अपूर्व लखिया को गैंगस्टर किरदार परदे पर उतारने में महारत हासिल है। हसीना: द क्वीन ऑफ़ मुंबई उनके लिए इस मायने में चुनौतीपूर्ण थी कि उन्हें नाज़ुक बदन श्रद्धा कपूर को एक खतरनाक हसीना बनाना था। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर को १८ साल की हसीना से ४५ साल की आपा का रोल प्ले करना था। इसके लिए उन पर प्रोस्थेटिक मेकअप का उपयोग किया गया। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि श्रद्धा कपूर को तीन घंटे तक लगातार मेकअप करवाना पड़ता था। गर्मी के कारण यह मेकअप पिघलने लगता था। इस पर उन्हें लंच पर यह मेकअप फिर से करना पड़ता था। श्रद्धा कपूर ने फिल्म शुरू होने से दो महीना पहले से ही कॉस्ट्यूम और मेकअप पहनना शुरू कर दिया था। इस बारे ें मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिंदे कहते हैं, "श्रद्धा बहुत सहयोग करने वाली हैं। वह मुझे हमेशा अपना समय लेने का हौंसला देती रही। वह कभी कभी हम सबसे पहले सेट्स पर पहुँच जाती थी। इसके बावजूद एक महीने और १२ ट्रायल के बाद श्रद्धा कपूर का हसीना लुक फाइनल हो पाया।" निर्माता नाहिद खान की फिल्म हसीना १४ जुलाई को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 24 April 2017
बॉलीवुड की 'हसीना' श्रद्धा कपूर कैसे बनी डॉन हसीना !
Labels:
Shraddha Kapoor,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment