ट्रांसफार्मर्स सीरीज की फिल्मों में सैम विटविकी का किरदार करने वाले अमेरिकी अभिनेता शिया लाबेओफ़ पर गज़ब बीती। उनकी फिल्म मैन डाउन को बॉक्स ऑफिस पर २०० प्रतिशत की छलांग मिली। परन्तु शिया लाबेओफ़ और फिल्म के निर्माताओं के लिए यह ख़ुशी मनाने का मौका नहीं था। अफगानिस्तान से वापस आये एक अमेरिकी सैनिक की इस फिल्म को यूनाइटेड किंगडम में केवल एक दर्शक मिला। यह फिल्म यहाँ केवल एक परदे पर एक शो में दिखाई जा रही थी। हालाँकि, इस फिल्म में गैरे ओल्डमैन, जे कॉर्टनी और केट मारा जैसे सितारे भी हैं। रील सिनेमा के मेनेजर के लिए यह ख़ुशी का समय था कि फिल्म के कुल तीन टिकट बिके। यानि पहले दिन का २०० प्रतिशत उछाल। मैन डाउन का अमेरिका में भी बुरा हाल रहा। इस फिल्म ने दिसंबर में सीमित परदे पर रिलीज़ हो कर ४.५४ लाख डॉलर की लाइफटाइम कमाई की। ख़ास बात यह रही कि इस फिल्म को समीक्षकों ने भी नकार दिया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 6 April 2017
मैन डाउन : सिर्फ तीन टिकट बिके
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment