Wednesday, 26 April 2017

दुनिया को आतंक से बचाने वाला नया अमेरिकी हीरो !

अपने पोलिटिकल थ्रिलर उपन्यासों के लिए मशहूर लेखक विन्स फ्लिन के २०१० में प्रकाशित उपन्यास अमेरिकन असैसिन पर स्टीफेन स्चीफ़, माइकल फिंच, एडवर्ड ज़्विक और मार्शल हर्स्कोविट्ज़ की पटकथा पर आधारित फिल्म अमेरिकन असैसिन १५ सितम्बर को रिलीज़ के लिए तैयार है।  यह फिल्म सीआईए के अश्वेत सदस्य मिच रैप पर केंद्रित हैं।  एक आतंकी हमले में मिच अपनी महिला मित्र को खो देता है।  सीआईए की उपनिदेशक आइरीन कैनेडी अपने शीत युद्ध के दौर के अनुभवी अधिकारी स्टेन हर्ले को मिच रैप को आतंकियों के खात्मे के  लिए खतरनाक युद्ध कला सिखाने के लिए तैनात करती है।  यह दोनों, जब आतंकियों के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमले की जांच करने जुटते हैं तो पाते हैं कि इसमें एक ख़ास पैटर्न है।  इसकी खोज उन्हें टर्की एजेंट के पास पहुंचाती है, जो मध्य पूर्व में  विश्व युद्ध छेड़ने की योजना बना रहे एक सरगना को ख़त्म करने के प्रयास में है।  इस फिल्म में मिच रैप की भूमिका में डिलन ओब्रिएन ने की है।  माइकल कीटन ने स्टेन हर्ले, सना लेथन ने आइरीन कैनेडी, शिवा नेगर ने टर्की एजेंट और टेलर कित्स ने षडयंत्रकारी की भूमिका की है।  अभी अमेरिकन असैसिन रिलीज़ नहीं हुई है।  लेकिन, इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया गया है। विन्स फ्लिन के उपन्यास पर फिल्म पर काम २०११ में ही शुरू हो गया था।  एडवर्ड ज़्विक को डायरेक्शन की कमान सौंपी गई।  ज़्विक ने द लास्ट समुराई, जैक रीचर: नेवर गो बैक और लव एंड अदर ड्रग्स के लेखक साथी मार्शल हर्स्कोविट्ज़ के साथ पटकथा लिखनी शुरू की। लेकिन, द ग्रेट वाल के लिए उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।  फिर जेफ्री नाशमैनोफ़ को यह कमान सौंपी गई। जेफ्री भी बीच में ही फिल्म छोड़ गए। इसके बाद फिल्म की पटकथा में बार बार फेरबदल का सिलसिला शुरू हो गया।  मिच रैप के किरदार के लिए क्रिस हेम्सवर्थ ने १० मिलियन डॉलर के ऑफर को नकार दिया।  उस समय ब्रूस विलिस को स्टेन हर्ले बनाया जाना था । माइकल क्यूएस्टा को  निर्देशन की  कमान सौंपे जाने के बाद ही अमेरिकन असैसिन के काम में तेज़ी आई।  विन्स फ्लिन ने मिच रैप करैक्टर पर १३ उपन्यास लिखे हैं।  उनके ११वे उपन्यास पर फिल्म बनाई जा रही है।  फ्लिन का ११वा उपन्यास अमेरिकन असैसिन की पहली कहानी है।  इसमें युवा मिच रैप को पहली बार दिखाया गया था। अमेरिकन असैसिन पर फिल्म निर्माण के दौर में ही, २०१३ में विन्स फ्लिन का प्रोस्ट्रेट कैंसर से देहांत हो गया।  खबर यह भी है कि मिच रैप के करैक्टर को केंद्र में रख कर विन्स फ्लिन ने कोई १३ उपन्यास लिख रखे हैं।  अमेरिकन असैसिन के प्रोडूसरो लायंसगेट और सीबीएस फिल्म्स का इरादा इन सभी उपन्यासों पर फ़िल्में बनाने का है।  

No comments: