Thursday 16 November 2017

गोल्डन ग्लोब एम्बेसडर बनी द रॉक की बेटी

सिमोन गार्सिआ जॉनसन को गोल्डन ग्लोब एम्बेसडर चुना गया है।  हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन और सेवन बक्स प्रोडक्शंस की चेयरवुमन डैनी गार्सिआ की बेटी सिमोन को एम्बेसडर बनाये जाने का ऐलान दक्षिण हॉलीवुड में कैच एलए में आयोजित पार्टी में हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन की अध्यक्ष मेहर ततना ने यह ऐलान किया।  गोल्डन ग्लोब एम्बेसडर को पहले मिस/मिस्टर गोल्डन ग्लोब से जाना जाता था। सिमोन ने नाम का ऐलान करते हुए ततना ने कहा, "हमें अपने जन सेवा के कामों की परंपरा में सिमोन से ज़्यादा सही नाम दूसरा नहीं लगा।" सिमोन, अपने टाइटल गोल्डन ग्लोब एम्बेसडर के साथ ग्लोबल गर्ल मीडिया की साझीदार होंगी।  यह मीडिया पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा लड़कियों को आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करेगा और उन्हें सशक्त बनाएगा, ताकि वह अपनी आवाज़ को अपनी कलम के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सके।  

रैंपेज का सुनहरी पीठ वाला गोरिल्ला जॉर्ज

डेविस ओकोय एक प्रीमैटोलॉजिस्ट है।  वह एकाकी रहना पसंद करता है।  लेकिन, उसका अच्छा दोस्त सुनहरी पीठ वाला अति बुद्धिमान एक गोरिल्ला जॉर्ज है।  इस गोरिल्ले की डेविस बचपन से देखभाल कर रहा है। जॉर्ज पर एक प्रयोगात्मक इंजेक्शन लगाया जाता है।  इस इंजेक्शन के परिणामस्वरूप जॉर्ज का शरीर विशाल से विशालतम होने लगता है।  कुछ ऐसे इंजेक्टेड गोरिल्ले शहर को  तहस नहस करने लगते हैं।  अब ओकोय को, अपमानित डॉक्टर केट काल्डवेल (नाओमी हैरिस) के साथ अपने दोस्त जॉर्ज के साथ साथ शहर को भी बचाना है।  यह फिल्म मिडवे गेम्स द्वारा १९८० के दशक में बनाये गए आर्केड वीडियो गेम रैंपेज पर आधारित है।  इस फिल्म का निर्देशन डिजास्टर फिल्म सान एंड्रियास के डायरेक्टर ब्रैड पीटो कर रहे है।  फिल्म में ओकोय का किरदार जॉन 'द डॉक जॉनसन कर रहे हैं।  यह फिल्म २० अप्रैल २०१८ को ३डी और आईमैक्स प्रभाव के साथ पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी।  

Wednesday 15 November 2017

हार्ड कौर को मिला बेस्ट इंडिया एक्ट अवार्ड

हार्ड कौर 
भारतीय-ब्रिटिश रैप गायिका तरन कौर ढिल्लों, जिन्हे हार्ड कौर के मशहूर नाम से जाना जाता है, ने लंदन में हुए एमटीवी यूरोप म्यूजिक वार्डस २०१७ में बेस्ट इंडिया एक्ट अवार्ड जीता है।  हार्ड कौर को यह अवार्ड फ्यूचर रिकार्ड्स इंडिया के द राइजिंग-मिक्सटेप वॉल्यूम १ के लिए दिया गया है। हार्ड कौर का २००७ में रिकॉर्ड गीत एक ग्लासी यूके में टॉप पर था।  हार्ड ने श्रीराम राघवन की फिल्म जॉनी गद्दार के मूव योर बॉडी से हिंदुस्तान में तहलका मचाया।  इस गीत का तमिल और तेलुगु संस्करण भी रिलीज़ हुआ।  वह बॉलीवुड की अग्ली और पगली, सिंह इज किंग, किस्मत कनेक्शन, बचाना ऐ हसीनो, राम गोपाल वर्मा की आग, अजब प्रेम की गज़ब कहानी, प्रिंस, एनी बॉडी कैन डांस, पटियाला हाउस, आदि फिल्मों के लिए गीत गाये। हार्ड कौर पर एक कॉन्सर्ट के दौरान सिख समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे। एमटीवी का पुरस्कार जीतने के बाद हार्ड कौर ने कहा, "मैं अपने प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों की आभारी हूँ, जिनके वोटों से मुझे यह पुरस्कार मिला। इस पुरस्कार को  पाने ख़ुशी मुझे इसलिए नहीं है कि मुझे यह पुरस्कार हिप हॉप के लिए मिला, बल्कि मुझे भारतीय या बॉलीवुड संगीत उद्योग से कभी कोई पुरस्कार नहीं मिला।" बधाई हार्ड कौर।   

ऑनर किलिंग पर जाह्नवी और ईशान की धड़क

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की पहली हिंदी फिल्म धड़क का पोस्टर आज जारी किया गया।  धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही शशांक खेतान निर्देशित धड़क, मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है।  सैराट के एक निर्माता ज़ी स्टूडियोज भी थे।  वही धड़क के भी एक निर्माता है।  २०१६ में रिलीज़ सैराट (अनियंत्रित/जंगली) संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।  नागराज मंजुले निर्देशित सैराट ऑनर किलिंग पर है।  एक नीची जाति का लड़का एक सवर्ण जाति की लड़की आपस में  प्रेम करने लगते है।  लड़की का पिता  इस सम्बन्ध के खिलाफ है।  इस पर दोनों अपने छोटे शहर से भाग कर हैदराबाद आ जाते हैं।  दोनों शादी कर लेते हैं।  उन्हें एक बच्चा होता है।  लड़की फ़ोन पर अपने बच्चे की आवाज़ अपनी माँ को सुनाती है।  लड़की का भाई फ़ोन लेकर लड़की से
बात करता है और मिलने की इच्छा व्यक्त करता है।  लड़की अपना पता देती है।   भाई अपने दोस्तों के साथ मिठाई लेकर बहन के घर पहुंचता है।  इस बीच उनका बेटा पड़ोस में कहीं चला जाता है।  जब वह लौट कर आता है तो पाता है कि उसके माँ-पिता का क़त्ल कर दिया गया है।  मराठी फिल्म सैराट पहली फिल्म है, जिसने ५० करोड़ का कलेक्शन किया।  यह वर्ल्डवाइड १०० करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म भी है।  सैराट के रीमेक में नीची जाति के लडके का रोल ईशान खट्टर करेंगे और उनकी लव बर्ड जाह्नवी होंगी।  इस दुखांत फिल्म को शशांक कितना रुचिकर बना पाएंगे, इस पर दोनों ही एक्टर्स का भविष्य निर्भर करेगा।  यह फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।   

भारत की पहली चिल्ड्रेन न्यूज़ सर्विस (बाल समाचार सेवा) की ग्रांड लॉन्चिंग

भारत के लिए क्रांतिकारी समझा जाने वाला कदम बढ़ाते हुए दिल्ली स्थित एनजीओ 'गोइंग टू स्कूल' ने 'स्क्रैपी किड्स' मंच के तहत 14 नवम्बर को भारत की पहली चिल्ड्रेन न्यूज़ सर्विस (स्क्रैपी न्यूज़ सर्विस) को लांच कर दिया. बाल दिवस के अवसर पर स्क्रैपी न्यूज़ सर्विस को सोशल वीडियो प्लेटफोर्म यूट्यूब पर लॉन्च किया गया. मुंबई में इसके भव्य लॉन्चिंग के अवसर पर कई प्रसिद्ध अतिथि और हस्तियां मौजूद रहीं. 
लॉन्चिंग के दौरान एक्टर/प्रोड्यूसर दीया मिर्जा उपस्थित रहीं. उन्हें स्क्रैपी न्यूज सर्विस के बच्चों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. कार्यक्रम में अन्य लोगों के साथ ही एक्टर/प्रोड्यूसर जैकी भगनानी मौजूद रहे.  
चिल्ड्रेन्स स्क्रैपी न्यूज़ सर्विस के लिए ये सारे न्यूज रूम्स पूरी तरह से बेकार की चीजों से बनाए गए हैं. इस अस्थायी स्क्रैपी न्यूज सर्विस और न्यूज-टॉक-गेम शो को बच्चों के लिए और बच्चों के द्वारा तैयार किया गया है. ये सर्विस भारत की सबसे बड़ी समस्याओं को डिजाइन थिंकिंग और जुगाडू कौशल से हल करने का रास्ता सुझाएगा. मुम्बई, बेंगलुरु के अलावा पूरे बिहार में 14 जगहों पर न्यूज रूम बनाए जाएंगे. मुंबई में न्यूजरूम के लिए अभिनव और दिलचस्प गतिविधियों की एक सूची तैयार की गई है. 
10 वर्षीय चाइल्ड एंकर धीरज कहते हैं, “ हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बड़े लोग बैठें और उन मुद्दों पर ध्यान दें जिन्हें हम उठा रहे हैं और उस पर काम करना शुरू करें. 
एक और 11 वर्षीय चाइल्ड एंकर वलेस्का कहते हैं, “ यह एक नया दृष्टिकोण है. हम जिसे महसूस करते हैं और जो जरूरी है. हम उन लोगों से बात करने ने की आवश्यकता भी महसूस करते हैं जो हमें लगता है कि परिवर्तन लाएंगे.  
मुंबई न्यूजरूम को खूबसूरत वर्ली मत्स्य पालन गांव में स्थापित किया गया है. स्क्रैपी टीम का मानना है कि यही असली मुंबई है. जिसमें समुद्र की पृष्ठभूमि और आस-पास गगनचुंबी इमारतों के अलावा निश्चित तौर पर पानी में मछली पकड़ने वाली नावें भी शामिल हैं. हमारे स्क्रैपी किड्स के साथ अन्य बच्चे तथा आकांक्षा फाउंडेशन का म्यूजिक बैंड, युवा फुटबॉल टीम, मुंबई के डब्बावाला, गरीब बच्चों का एक डांस परफोर्मेंस और नो प्लेस टू प्लेके बारे में बात करते हुए अन्य लोग भी शामिल होंगे. 
गोइंग टू स्कूल के संस्थापक लिसा हेडलॉफ कहती हैं, “ स्क्रैपी का मतलब  बेकार की चीजों से नई चीजें बनाना है. और अच्छी खबर ये है कि स्क्रैपी न्यूज में सभी अच्छी खबरें ही हैं. आप दुनिया को बेहतर जगह बनाने के लिए क्या कर सकते हैं ये उस बारे में है. यह एक क्रांति है जो कहती है कि अब हमारे पास समय नहीं बचा है. बच्चों को लीड करने दीजिए. 
'गोइंग टू स्कूल' की निदेशक पद्मिनी वैद्यनाथन कहती हैं, “ चिल्ड्रेन्स स्क्रैपी न्यूज़ सर्विस को ये दिखाने के लिए बनाया गया था कि बच्चे कैसे सोचते हैं और दुनिया को और बेहतर बनाने में वे किस तरह मदद कर सकते हैं. यह पूरी तरह से बच्चों के लिए है.  

चिल्ड्रेन्स स्क्रैपी न्यूज़ सर्विस को मुंबई के साथ ही बेंगलुरु और बिहार में भी लॉन्च किया गया.

रोहित शेट्टी को मिला मोस्ट स्टाइलिश स्टार फिल्ममेकर अवार्ड

गोलमाल अगेन की २०० करोड़िया सफलता के बाद रोहित शेट्टी की खुशियों की कोई सीमा नहीं है।  उनकी ख़ुशी में इजाफा करने का काम किया है लोकमत के पुरस्कार ने।  रोहित शेट्टी को मोस्ट स्टाइलिश स्टार फिल्ममेकर अवार्ड से नवाज़ा गया है।  उन्हें यह पुरस्कार महाराष्ट्र की मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के हाथों मिला।  अपने स्टाइल और फिल्म मेकिंग की गतिशीला के लिहाज़ से रोहित शेट्टी इस पुरस्कार के सर्वथा उपयुक्त साबित होते हैं।  पुरस्कार लेते समय रोहित शेट्टी ने काला पठानी सूट पहन रखा था।  

गोवा में सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

सात हिंदुस्तानी 
अमिताभ बच्चन ने अपनी एंग्री यंगमैन की खास शैली से फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनायी। अपने फिल्म जीवन के ४८ सालों में अमिताभ बच्चन सौ से भी ज्य़ादा पुरस्कार जीत चुके  हैं। सदी के महानायक की उपाधि प्राप्त अमिताभ बच्चन को उनके फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए ४८ वे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ दि इयर से नवाजा जायेगा । एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बडे ईफी २८ नवंबर को होनेवाले समापन समारोह में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को इस पुरस्कार से नवाजा जायेंगा। ईफी २०१७ के महोत्सव निदेशक सुनीत टंडन कहतें हैं, “भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में दिये योगदान के लिए श्री. अमिताभ बच्चन जी का इस साल के ईफी के समापन समारोह में हम सम्मान कर रहें हैं। और हमें खुशी हैं, की उन्होंने हमारे न्यौते का स्वीकार किया हैं। और पुरस्कार लेने के लिए गोवा आनेवाले हैं।

भारत का 48 वा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 20 से 28 नवंबर के दौरान गोवा में आयोजित हो रहा हैं।