Saturday 3 March 2018

बिंदास अंदाज़ में तृषा कृष्णन

तमिल फिल्म अभिनेत्री तृषा कृष्णन का यह अंदाज़ गज़ब का है।  वह अपने पप्पीज  के साथ फर्श पर बैठी कुछ  पी रही हैं।  इस तस्वीर से ऐसा नहीं लगता कि वह तमिल फिल्मों के बड़ी एक्टर हैं। वह पिछले १८ सालों से दक्षिण की इंडस्ट्री में सक्रीय हैं। वह करीब ५६ तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।  वह, अक्षय कुमार के साथ फिल्म खट्टा मीठा (२०१०) से हिंदी फिल्म डेब्यू कर चुकी है। उन्होंने, २ फरवरी को रिलीज़ फिल्म हे जूड से मलयालम फिल्म डेब्यू किया है।  इस फिल्म में वह एक बाइपोलर डिसऑर्डर की शिकार संगीतकार  की भूमिका से खूब सराहना पाई है।  इस फिल्म में उनके नायक निविन पॉलीएसपर्जरस सिंड्रोम के शिकार  एक माथेमैटिक जीनियस जूड रोड्रिगुएज की भूमिका कर रहे हैं।  यह इन दोनों की दोस्ती की कहानी है। तृषा के पास इस समय फिल्मों की भरमार है। यह ६ तमिल और एक तमिल-तेलुगु फिल्म में व्यस्त है। इसके बाद अपने पप्पीज के साथ उनकी मौज़ मस्ती उनकी सादगी बयान करने वाली है। 


साइकोलॉजिकल थ्रिलर में जूही चावला - पढ़ने के लिए क्लिक करें

साइकोलॉजिकल थ्रिलर में जूही चावला

पिछले दिनों, यह खबर थी कि अभिनेत्री नर्गिस फाखरी डराएँगी। अभी इसी शुक्रवार, ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शैतानी किरदार में दर्शकों को भयभीत कर चुकी हैं। अब इस कड़ी में, फिल्म अभिनेत्री जूही चावला का नाम तो नहीं जुड़ने जा रहा, लेकिन, वह एक थ्रिलर फिल्म में ज़रूर अभिनय करने जा रही है। यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म का अभी टाइटल नहीं रखा गया है। फिल्म को निद्धिश पूझक्कल ने लिखा है और वही इसे निर्देशित भी करेंगे। निद्धिश ने तीन शार्ट फिल्मों का निर्माण किया है। उन्होंने हाल ही में एक मलयालम फिल्म कैनवास निर्देशित की है। यह एक रोमांस फिल्म है। निद्धिश की बॉलीवुड फिल्म की ख़ास बात यह है कि यह फिल्म जूही चावला के किरदार के इर्द्गिर्द ही घूमती है। इस फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू हो जायेगी। जूही चावला इस समय शेली चोपड़ा धर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में अभिनय कर रही हैं। एक लड़की को ऐसा लगा में ११ साल बाद जूही चावला और अनिल कपूर एक साथ आ रहे हैं। फिल्म में सोनम कपूर और राजकुमार राव की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई। पंजाब में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग पूरी करने के बाद जूही चावला मुंबई आ कर निद्धिश की फिल्म शुरू कर देंगी।   

तमिल तुम्हारी सुलू की विद्या बालन और नेहा धूपिया ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तमिल तुम्हारी सुलू की विद्या बालन और नेहा धूपिया !

सुरेश त्रिवेणी निर्देशित बॉलीवुड फिल्म तुम्हारी सुलू (२०१७) की आरजे सुलोचना उर्फ़ सुलू ने दक्षिण के निर्माताओं को भी प्रभावित कर लिया है। इसीलिए, इस फिल्म का तमिल रीमेक बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस फिल्म का निर्माण अभिनेत्री ज्योतिका और  अभिनेता पति सूर्या कर रहे हैं और निर्देशन राधा मोहन द्वारा किया जाएगा। राधा मोहन की पिछले साल प्रदर्शित गूंगे-बहरे नायक वाली फिल्म बृंदावनम की बड़ी प्रशंसा हुई थी। वह मानवीय भावनाओं पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक साबित होते थे। यही राधा मोहन तुम्हारी सुलू के तमिल रीमेक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। इस फिल्म में, विद्या बालन के गृहणी सुलोचना की भूमिका को प्रियदर्शन की फ्लॉप हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना की नायिका और फिल्म की निर्माता ज्योतिका कर रही हैं। फिल्म में नेहा धूपिया वाला किरदार तेलुगु फिल्मों की नायिका लक्ष्मी मांचू करेंगी। लक्ष्मी मांचू, वरिष्ठ एक्टर मोहन बाबु की बेटी हैं। वह कादल, गुन्डेलो गोड़ारी जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। लक्ष्मी मांचू ने एक हिंदी फिल्म डिपार्टमेंट में अभिनय किया है। उन्हें इस फिल्म में नेहा धूपिया के किरदार में लेने का इरादा, फिल्म के निर्माता सूर्या और ज्योतिका का है। इन दोनों का मानना है कि वह नेहा धूपिया के किरदार में हर तरह से फिट हैं। अब देखने की बात होगी कि हिंदी फिल्मों में असफलता का मुंह देखने वाली ज्योतिका और लक्ष्मी मांचू, एक हिट हिंदी फिल्म के तमिल रीमेक को सफल बना पाती हैं या नहीं ?  

अमला पॉल का बॉलीवुड डेब्यू -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अर्जुन पाल के साथ अमला पॉल का बॉलीवुड डेब्यू

पिछले दिनों, इसी ब्लॉग में साउथ की तमिल फिल्मों की अभिनेत्री अमला पॉल के फिल्म थिरुट्टू पयाले २ में नाभि प्रदर्शन की सनसनी की चर्चा की गई थी। अमला पॉल दक्षिण में अपने उत्तेजक अंग प्रदर्शन के लिए चर्चित रहती हैं। लेकिन, इस बार उनकी चर्चा बॉलीवुड के कारण है। वह ज़ल्द ही एक हिंदी फिल्म में, अभिनेता अर्जुन रामपाल के अपोजिट नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म मंद सुगन्धित बयार जैसे रोमांस वाली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन नरेश मल्होत्रा करने वाले हैं। नरेश मल्होत्रा बड़े सितारों वाली पांच फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने अक्षय कुमार, काजोल और सैफ अली खान के साथ फिल्म ये दिल्लगी (१९९४), गोविंदा और मनीषा कोइराला के साथ अचानक (१९९८), विनोद खन्ना, बॉबी देओल और अमीषा पटेल के साथ क्रांति (२००२), अर्जुन कपूर, ऐश्वर्या राय और प्रियांशु चटर्जी के साथ दिल का रिश्ता (२००२३) और मुग्धा गोडसे और निशांत मलकानी के साथ फिल्म क्रेजी किया रे (२०१५) का निर्देशन किया था। एक अख़बार की खबर के अनुसार, फिल्म निर्माताओं को एक आकर्षक और उत्तेजक सौदर्य वाली अभिनेत्री की तलाश थी।  अमला पॉल उनके पैमाने पर फिट बैठती थी। इसके बावजूद, फिल्म की भूमिका के अनुरूप अमला पॉल का स्क्रीन टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में अमला अव्वल नंबर से पास हुई। खबर यह भी है कि इस फिल्म में उनका लुक काफी अलग सा होगा। इसीलिए, अमला पॉल को स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अपनी भूमिका काफी पसंद आई। तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेत्री अमला पॉल इस समय भास्कर ओरु रास्कल, वाडा चेन्नई और रातचासन में अभिनय कर रही हैं। 

दिल्ली जाने से खुश डेज़ी शाह एअरपोर्ट पर - क्लिक करें 

शायद दिल्ली जाने से खुश डेज़ी शाह एअरपोर्ट पर

अनुष्का शर्मा को रामसे ब्रदर्स की बहन साबित करने वाली परी

निर्माता और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की होली के मौके पर दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी।  यह कहा जा रहा था कि फिल्म भारत की हॉरर फिल्मों के लिहाज़ से मील का पत्थर साबित होगी।  अनुष्का शर्मा ने एक हॉरर फिल्म करके, हॉरर को ए-ग्रेड की अभिनेत्रियों का जॉनर बना दिया है।  लेकिन, अब जबकि फिल्म रिलीज़ हो चुकी हैं, परी कोई मील का पत्थर नहीं साबित होती।  बेशक अनुष्का शर्मा  हॉरर फिल्म की नायिका बन कर हिम्मत का काम करती हैं, लेकिन हुमा खान, कृतिका देसाई, नीलम मेहरा का  श्लील संस्करण ही साबित होती है।  फिल्म  की शुरुआत ही अजीबोगरीब है।  परमब्रत चटर्जी और रिताभरी चक्रवर्ती के चरित्र  छत पर कॉफ़ी पीते नज़र आते हैं।  कहानी का सूत्र पकड़ने का अजीबोगरीब तरीका।  अगले सीन में फिल्म ढर्रे पर आती है, जब तेज़ बारिश के बीच जा रही अर्नब की विंड स्क्रीन से एक औरत  आ टकरती है। इस औरत के साथ सामने आता है, अनुष्का शर्मा की रुखसाना का चरित्र।  इसके बाद कहानी बांगलादेश और कोलकत्ता के बीच घूमती रहते है।  धीरे धीरे खुलासा होता है कि रुखसाना अरैबिक कहावतों के शैतान इफरित की संतान है।  इन शैतानों को  ख़त्म करने वाला क़यामत समूह है, जिसका मुखिया एक आँख वाला प्रोफेसर क़ासिम है।  कहानी का अंत होता है इस  सन्देश के साथ कि प्यार शैतान को भी इंसान बना देता है देता है।  क्योंकि, अनुष्का शर्मा और परमब्रत चटर्जी के बीच एक चुम्बन से उपजी कामुकता का नतीजा अनुष्का शर्मा की संतान शैतान नहीं, इंसान है, हालाँकि, वह सामान्य इंसानों के  बच्चे की तरह नौ महीने में नहीं, एक महीने में पैदा हुई है।   अभिषेक बनर्जी और प्रोसित रॉय की कथा-पटकथा में ऐसे ढेरों सूत्र है, जो बिना स्पष्ट किये छोड़ दिए गए हैं या दिखा दिए गए हैं। 
प्रोसित रॉय के निर्देशन की केवल यही खासियत है कि वह धीमी गति से गति से कहानी चलाते हैं।  उनकी कल्पनाशीलता में खून, विकृत चेहरे और घाव ही डरावनी फिल्म होती है।  साउंड के ज़रिये डराने की कोशिश की गई है।  लेकिन, रामगोपाल वर्मा की भूत से बहुत पीछे हैं।  कुछेक दृश्य बहुत अच्छे बन पड़े हैं, मसलन पोस्टमॉर्टम हाउस से बिल्लियों की तरह छलांग मारते हुए रुखसाना का अर्नब के घर पहुँचना,   रुखसाना का अर्नब  के चरित्र का गला पकड़ लेनाअर्नब और उसकी मंगेतर पियाली के  चुम्बन के बीच रुखसाना का खिड़की की छत से झांकना, आदि आदि।  ज़्यादातर फिल्म अँधेरे में  खून से सनी हुई है।  अनुष्का के चेहरे को घावों से भरकर डरावना बनाया गया है।
जहाँ तक अभिनय पक्ष की बात है अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा ही लगाती है, चोट खाई हुई।  परमब्रत चटर्जी ने अभिनय की अपनी शैली में स्वाभाविक अभिनय किया है।  क़ासिम की भूमिका में रजित कपूर छा गए हैं।  पियाली की भूमिका में रिताभरी चक्रवर्ती असहज लगाती हैं।  मानसी मुल्तानी का असली चेहरा तो बहुत कम नज़र आता है।  वह साउंड और मेकअप के बीच डरा ले जाती है।   
जिश्नु चटर्जी का कैमरा अँधेरे में  भटकता रहता है।   केतन सोढा का बैकग्राउंड म्यूजिक डराता है, लेकिन कुछ नई नहीं पुरानी शैली में।  फिल्म १३४ मिनट लम्बी है।  मानस मित्तल को इस पर जम कर  कैंची  चलानी चाहिए थी। 

 नॉट अ फेयरी टेल टैग लाइन वाली यह परी फिल्म एनएच १० और फिल्लौरी की फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा को रामगोपाल वर्मा नहीं, मोहन भाखरी की श्रेणी में लाने वाली है यानि दो कदम पीछे।


ज़ूम होली सेलिब्रेशन २०१८ - क्लिक करें 

ज़ूम होली सेलिब्रेशन २०१८

अकासा सिंह 

हमा कुरैशी 

मनीष पॉल मजरी फडनिस 

मनीष पॉल 

सलीम सुलेमान 

सकीब सलीम 

उर्वशी रौतेला 


है कोई बॉलीवुड में जो टक्कर देगा इस 'काला' को ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें