पिछले दिनों,
इसी ब्लॉग में साउथ की तमिल फिल्मों की अभिनेत्री अमला पॉल के फिल्म थिरुट्टू
पयाले २ में नाभि प्रदर्शन की सनसनी की चर्चा की गई थी। अमला पॉल दक्षिण में अपने
उत्तेजक अंग प्रदर्शन के लिए चर्चित रहती हैं। लेकिन, इस बार उनकी चर्चा बॉलीवुड
के कारण है। वह ज़ल्द ही एक हिंदी फिल्म में, अभिनेता अर्जुन रामपाल के अपोजिट नज़र
आने वाली हैं। यह फिल्म मंद सुगन्धित बयार जैसे रोमांस वाली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन
नरेश मल्होत्रा करने वाले हैं। नरेश मल्होत्रा बड़े सितारों वाली पांच फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने अक्षय कुमार, काजोल और सैफ अली
खान के साथ फिल्म ये दिल्लगी (१९९४), गोविंदा और मनीषा कोइराला के साथ अचानक
(१९९८), विनोद खन्ना, बॉबी देओल और अमीषा पटेल के साथ क्रांति (२००२), अर्जुन
कपूर, ऐश्वर्या राय और प्रियांशु चटर्जी के साथ दिल का रिश्ता (२००२३) और मुग्धा
गोडसे और निशांत मलकानी के साथ फिल्म क्रेजी किया रे (२०१५) का निर्देशन किया था। एक अख़बार की खबर के अनुसार, फिल्म निर्माताओं को एक आकर्षक और उत्तेजक सौदर्य वाली
अभिनेत्री की तलाश थी। अमला पॉल उनके पैमाने पर फिट बैठती थी। इसके बावजूद, फिल्म
की भूमिका के अनुरूप अमला पॉल का स्क्रीन टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में अमला अव्वल
नंबर से पास हुई। खबर यह भी है कि इस फिल्म में उनका लुक काफी अलग सा होगा। इसीलिए, अमला पॉल को स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अपनी भूमिका काफी पसंद आई। तमिल,
तेलुगु और मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेत्री अमला पॉल इस समय भास्कर ओरु
रास्कल, वाडा चेन्नई और रातचासन में अभिनय कर रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 3 March 2018
अर्जुन पाल के साथ अमला पॉल का बॉलीवुड डेब्यू

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment