पापा धवन के निर्देशन में बेटा धवन की फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' का ट्रेलर पिछले वीरवार जारी हुआ था. वरुण धवन की नर्गिस फाखरी और इलिआना डी'क्रूज़ की रोमांटिक प्रेम त्रिकोण कॉमेडी फ़िल्म का ट्रेलर कुछ ही मिनट में २० लाख दर्शकों द्वारा देख लिया गया. ट्रेलर में स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के एक्टर वरुण धवन पूरे फार्म में नज़र आते है। वह कॉमेडी भी हैं और एक्शन भी। फ़िल्म के तमाम एक्शन, ख़ास तौर पर हवा में, खुद वरुण ने किये हैं. बाप बेटा जोड़ी की फ़िल्म मैं तेरा हीरो संतोष सिवान के निर्देशन रोमकॉम तेलुगु फ़िल्म कंडीरेगा का रीमेक है. फ़िल्म का हीरो हाई स्कूल के बाद आगे नहीं पढ़ सका है. अपने चाचा की लड़की से शादी करना चाहता है.परन्तु वह लड़की उसे इस बिना पर इंकार कर देती है कि वह हाई स्कूल तक ही पढ़ा है. इस पर हीरो पढने के लिए दूसरे शहर जा रहा होता है. उसे ट्रैन में एक लड़की मिलती है, जिसे कुछ गुंडे छेड़ रहे है. हीरो उन्हें पीट देता है. वह लड़की को प्यार करने लगता है. शहर का गैंग्स्टर लड़की से शादी करना चाहता है. इस फ़िल्म में आगे बढ़ते हुए जो कुछ होता है वह हास्य और मार धाड़ से भरपूर है. तेलुगु फ़िल्म २०१२ की सुपर हिट फिल्मों में शामिल है. तेलुगु कंडीरेगा में वरुण वाली भूमिका एक्टर राम ने की थी. उनकी दो नायिकाएं हंसिका मोटवानी और स्वाति रेड्डी थीं. क्या हीरो वरुण धवन की रोमांटिक एक्शन मैं तेरा हीरो से वरुण धवन दर्शकों के हीरो बन पाएंगे? फ़िल्म के ट्रेलर को जैसा रिस्पांस मिला है, उसे देखते हुए पापा धवन के निर्देशन में बीटा धवन का हीरो बनना सुनिश्चित लगता है. मैं तेरा हीरो ४ अप्रैल को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 January 2014
ट्रेलर में तो हिट हुआ 'हीरो'
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment