

लगता है इंडिआज गोट टैलेंट के चालू सीजन में मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन भारती ने अपने चुटकुलों से मनोरंजन करने के बजाय सेलिब्रिटी को डांस सिखाने का पेशा अपना लिया है. पिछले हफ्ते ही माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्री को डांस स्टेप्स सिखा चुकी भारती इस बार बॉलीवुड की मशहूर बदनाम मुन्नी यानि आइटम गर्ल मलाइका अरोरा खान को सेक्सी डांस करने के गुर सिखाएंगी। वह पोल पर डांस कर वैसे ही मूवमेंट करने के लिए मलाइका को आमंत्रित करेंगी। तो तैयार हो जाइये आज रात कलर्स चैनल पर भारती से पोल डांस सीखने के लिए और हंसते लोट पॉट हो जाने के लिए।
No comments:
Post a Comment