Monday, 13 January 2014

१२ इयर्स अ स्लेव ने जीता गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स

          Embedded image permalink
निर्देशक स्टीव मैकुइन  की फ़िल्म १२ इयर्स अ स्लेव गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट फ़िल्म ड्रामा की श्रेणी में श्रेष्ठ फ़िल्म घोषित की गयी. यह फ़िल्म एक नीग्रो बच्चे के  १८४१ में वाशिंगटन से अपहरण  कर दास बनाने के लिय बेच दिए जाने की दुःख भरी कहानी है.  अपनी फ़िल्म को गोल्डन ग्लोब मिलने से खुश स्टीव ने कहा, ''मेरी फ़िल्म मानवीय सम्मान और गरिमा की वकालत करती है''.  म्यूजिकल / कॉमेडी के लिए अमेरिकन हसल को श्रेष्ठ फ़िल्म घोषित किया गया. मैथ्यू मैकनाय ने फ़िल्म डलास बयेर्स क्लब में रॉन वूडरूफ़ की भूमिका में श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार बेस्ट ड्रामा फ़िल्म श्रेणी में जीता। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद रॉन ने कहा, ''मैं ऐसे रोल चुनता हूँ जो मेरे पैरो की ज़मीन हिला देते हैं''. इसी श्रेणी में ब्लू जस्मिन की केट ब्लैंचेट ने श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त किया।  म्यूजिकल कॉमेडी श्रेणी में द  वुल्फ ऑफ़ वाल स्ट्रीट के लेओनार्दो डिकैप्रिओ श्रेष्ठ अभिनेता साबित हुए, जबकि इसी श्रेणी में अभिनेत्री एमी एडम्स अमेरिकन हसल के लिए श्रेष्ठ साबित हुई. जेनिफर लॉरेंस ने अमेरिकन हसल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और डलास बयेर्स के जार्ड लेटो ने श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।  ग्रेविटी के अल्फांसो करों श्रेष्ठ निर्देशक घोषित किये गए. फ्रोजेन बेस्ट एनीमेशन फ़िल्म घोषित की गयी।  

No comments: