पूर्व मिस वर्ल्ड और फ़िल्म अभिनेत्री ऐश्वर्य रॉय बच्चन एक बच्ची की माँ बन चुकी हैं. इसके बावज़ूद वह आज भी उतनी ही दिलकश और हसीं हैं, जितनी शादी होने और माँ बनने से पहले थी. वेब साईट हॉलीवुड बज़ द्वारा विश्व के कई देशों के लोगों के बीच एक सर्वेक्षण कराया गया था. इस सर्वेक्षण में उनसे २०१३-१४ की सबसे ज़यादा बुद्धिमान, सफल और आकर्षक महिला का चुनाव करने के लिए कहा गया था. इस सर्वेक्षण में चालीस लाख लोगों ने हिस्सा लिया। इस सर्वेक्षण में ऐश्वर्य रॉय बच्चन मोनिका बेल्लुकी, केट उपटन और एंजेलिना जोली के बाद सबसे आकर्षक, बुद्धिमान और सफल महिला मानी गयी. उल्लेखनीय यह कि ऐश्वर्य विश्व की तीस सुंदरियों में चौथे पर हैं. इसका मतलब यह हुआ कि भारत में ऐश्वर्य रॉय बच्चन सबसे आकर्षक, बुद्धिमान और सफल हैं. इस लिस्ट में दूसरी भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं. लेकिन,दीपिका भी उनसे २९ वीं पायदान में हैं. इस लिस्ट की बाकी पचीस हस्तियों में इरिना शायक, मरयम उजेर्ली, चार्लीज़ थेरोन, एम्बर हर्ड, रिहान्ना, स्कारलेट जॉनसन, मेगन फॉक्स, एड्रिआना लिमा, हल्ले बेर्री, ईवा मेंडेस, मिरांडा केर्र, कतय पैरी, अमांडा सेफ्रीड, ओलिविा वाइल्ड, मिला कुनिस, क्रिस्टेन स्टीवर्ट, किम कार्दशियन, जेनिफर लॉरेंस, टेलर स्विफ्ट, हैफा वेहबे, बेयोन्स, कैंडिस स्वनेपोएल, जेसिका अल्बा, ऐनी हाथवे और दीपिका पादुकोण के बाद आखिरी फेन बिंगबिंग के नाम शामिल हैं. इस सम्मान को ऐश्वर्य रॉय बच्चन कहती हैं, ''मैं खुश हूँ कि मेरे प्रशंसकों और शुभेच्छुओं ने मुझे विश्व कि इतनी सुन्दर और बुद्धिमान महिलाओं के बीच रखा.''
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 31 January 2014
सबसे खूबसूरत ऐश्वर्य रॉय बच्चन
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment