Showing posts with label फिल्म पुराण. Show all posts
Showing posts with label फिल्म पुराण. Show all posts

Sunday 12 June 2022

बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र साबित होगा बॉलीवुड का सुपर हीरो शिवा ?


विगत वर्ष पुष्पा द राइज और इस साल आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ के दक्षिणी धमाकों के बाद
, अब बॉक्स ऑफिस को बॉलीवुड के ब्रह्मास्त्र की प्रतीक्षा है. धरती की गोद से जन्मे पुष्पा, यश और कोमराम भीमा- अल्लूरी श्रीराम के बाद, अब हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस को बॉलीवुड के सुपर हीरो की प्रतीक्षा है. इस साल की उपरोक्त दो बड़ी फिल्मों की धमाकेदार सफलता के बाद, बॉक्स ऑफिस को लगता है कि बॉलीवुड का पहला सुपर हीरो शिवा कुछ चमत्कार कर दिखाएगा. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा, आर आर आर और केजीएफ़ २ की तरह सोना बरसेगा. क्या बॉलीवुड के चाकलेटी हीरो रणबीर कपूर का सुपर हीरो अवतार ब्रह्मास्त्र से चमत्कार कर पाएंगे?





फ्रैंचाइज़ी के लिए - बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र से चमत्कार की अपेक्षा केवल बॉक्स ऑफिस ही नहीं कर रहा होगा. बल्कि, इस फिल्म के निर्माता करण जोहर को भी बड़ी सफलता की बड़ी आवश्यकता है. क्योंकि, ब्रह्मास्त्र केवल एक फिल्म नहीं. बल्कि, यह उनकी महत्वाकांक्षी और भारी-भरकम परियोजना है. इस फिल्म में उन्होंने उदारता से पैसा लगाया है. फिल्म का बजट ३०० करोड़ के आसपास है. इतना ही नहीं करण जोहर का उद्देश्य फिल्म को फ्रैंचाइज़ी की तरह विकसित करना है. वह ब्रह्मास्त्र को ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा से भी आगे ले जाना चाहते है. वह इस फिल्म को तीन हिस्सों में बनाना चाहते है. लेकिन, यह तभी होगा, जब इस महंगी फिल्म को बड़ी सफलता मिले! क्या ब्रह्मास्त्र को अपेक्षित सफलता मिलेगी ?





बड़ी स्टारकास्ट- किसी फिल्म की सफलता को सुनिश्चित सी करा देती है, फिल्म की स्टार कास्ट. बड़ी स्टारकास्ट का अर्थ बड़ी ओपनिंग. धमाकेदार कारोबार. ब्रह्मास्त्र इस मामले में खरी उतरती है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की चर्चित जोडी है. इन दोनों ने लम्बे रोमांस के बाद हाल ही में शादी की है. हालाँकि, रणबीर कपूर की पिछली फिल्म संजू चार साल पहले प्रदर्शित हुई थी. किन्तु यह ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. रणबीर कपूर बिकाऊ, टिकाऊ और विश्वसनीय अभिनेता है. फिल्म में उनकी नायिका आलिया भट्ट ने इसी साल नायिका प्रधान फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाई है. फिल्म ब्रह्मास्त्र में इन दोनों के अतिरिक्त अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाडिया और मौनी रॉय भी है. यह लोग अपने समय के सफल कलाकार हैं. नागार्जुन तो फिल्म को दक्षिण में दर्शक दिला सकते है. क्योंकि, यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म की स्टारकास्ट ९ सितम्बर २०२२ को प्रदशित होने जा रही इस फिल्म के प्रचार में अभी से जुट गए हैं.




टीज़र से उत्सुकता - ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा को इस प्रचार के अतिरिक्त दर्शकों में उत्सुकता पैदा करना भी आवश्यक है. ऎसी उत्सुकता पैदा करने में फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीज़र सफल होता है. इस टीज़र में वीएफएक्स के दृश्य प्रभावित करते है. मौनी रॉय का चरित्र सामने आया है. इस टीज़र को देखने के बाद दर्शकों में फिल्म के चरित्रों और उसे निभाने वालों के विषय में जानने की उत्सुकता बन गई है. क्या भूमिका कर रही है फिल्म की स्टारकास्ट ?




प्रोफेसर अमिताभ बच्चन- अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर अरविन्द चतुर्वेदी की भूमिका कर रहे है. कदाचित वह पुरातत्व का ज्ञान रखने वाले प्राचीन घटनाओं को बताने वाले प्रोफेसर बने होंगे. यह देखना रुचिकर होगा कि वह शिवा तथा दूसरे पात्रों को दर्शकों के सामने लाने में किस प्रकार से सहायता करते हैं !




पुरातत्वविद नागार्जुन- फिल्म खुदा गवाह में, अमिताभ बच्चन के खुदाबख्श के साथी इंस्पेक्टरों रजा मिर्ज़ा की भूमिका करने वाले तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन ३० साल बाद पूनः उनके साथ है. वह फिल्म में एक पुरातत्वविद अजय वशिष्ठ की भूमिका कर रहे हैं. इस बार भी वह अमिताभ बच्चन के प्रोफेसर के साथी ही बने है.




डिंपल कपाडिया – फिल्म अजूबा, मृत्युदाता और बटवारा में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी डिंपल कपाडिया इस फिल्म में अनिता सक्सेना की भूमिका कर रही हैं. यह भूमिका क्या है स्पष्ट नहीं है. शायद वह कोई उपन्यासकार बनी है.




खलनायिका मौनी रॉय- टीवी पर नागिन और सती की भूमिका में दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकी अभिनेत्री मौनी रॉय फिल्म ब्रह्मास्त्र में आग उगलती अलौकिक शक्ति बनी है. वह बुरी शक्ति बनी है. उनका कहना था कि वह फिल्म की इकलौती खलनायिका है.




इशा आलिया भट्ट- संजय लीला भंसाली की गंगुबाई आलिया भट्ट ब्रह्मास्त्र में ईशा मिश्र की भूमिका कर रही हैं. उन्हें रणबीर कपूर के शिवा की साथी बताया जा रहा है. स्पष्ट है कि उनके पास भी अलौकिक शक्तियां होंगी. रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म है.




शिवा रणबीर कपूर- अयान मुख़र्जी की फिल्म में शिवा की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं. पूरी फिल्म इनके और इनकी शक्तियों के चारों ओर घूमती है. रोमांटिक भूमिका करने वाले रणबीर कपूर की शिवा की भूमिका काफी अनोखी है. फिल्म के निर्माण के समय आलिया भट्ट रणबीर कपूर के रोमांस के किस्से चर्चित थे. पर अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, यह दोनों पति पत्नी बन चुके है.




ब्रह्मास्त्र के सृजनकर्ता - किसी फिल्म को श्रेष्ठ और भव्य बनाने में कैमरा के पीछे की टीम का अधिक महत्त्व होता है. प्रीप्रोडक्शन से ही फिल्म की भव्यता निर्धारित होने लगती है. ब्रह्मास्त्र त्रयी, अयान मुख़र्जी की ब्रेन चाइल्ड यानि मानस रचना है. इस फिल्म को पहला आकर अयान मुख़र्जी ने ही तैयार किया था. उन्होंने फिल्म का निर्देशन ही नहीं किया है, बल्कि इसकी कहानी और पटकथा भी हुसैन दलाल के साथ लिखी है. इस फिल्म के निर्माता करण जोहर के अतिरिक्त रणबीर कपूर, हीरू यश जोहर, अपूर्व मेहता और नमिल मल्होत्रा हैं. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के अंतर्गत फिल्म ब्रह्मास्त्र को फॉक्स स्टार स्टूडियोज जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्टूडियो का साथ मिला है. फिल्म की भव्यता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ है. फिल्म का वितरण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चरस द्वारा पूरी दुनिया में किया जायेगा.




बार बार टलता प्रदर्शन - ब्रह्मास्त्र के साथ सब कुछ सकारात्मक है. लेकिन, इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथियों में निरंतर बदलाव इसका नकारात्मक पक्ष है. प्रारंभ में ब्रह्मास्त्र को १५ अगस्त २०१९ को प्रदर्शित किया जाना था. परन्तु, कतिपय समस्याओं के कारण फिल्म का प्रदर्शन क्रिसमस २०१९ के लिए टाल दिया गया. लेकिन, इस तिथि में भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी. इसके बाद फिल्म को २०२० की ग्रीष्म ऋतू के लिए निश्चित किया गया. पर कोरोना महामारी के कारण फिल्म दिसम्बर २०२० में भी प्रदर्शित नहीं हो पाई. फिल्म का तकनीकी पक्ष सशक्त करने के लिए भी फिल्म के प्रदर्शन की तिथियों में परिवर्तन किया गया. निःसंदेह यह फिल्म के भले के लिए था. परन्तु, इससे फिल्म में बासीपन आने का संकट भी पैदा हो सकता है. देखा यह गया है कि लम्बे समय तक प्रदर्शित न हो सकी फिल्मों के प्रति दर्शकों में उत्सुकता कम हो जाती है, फिल्म बासी लगने लगती है.




पर्याप्त समय - ब्रह्मास्त्र को प्रदर्शित होने में अभी पूरे तीन महीने शेष है. फिल्म के जम कर प्रचार के लिए पर्याप्त समय है. जो प्रारंभ हो चुका है. टीज़र ने फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा कर दी है. अभी काफी कुछ होगा दर्शकों को दिखाने के लिए. अगर फिल्म को पूरी चतुराई से प्रचारित क्या गया तो तीन साल से बन रही रुक रही यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल हो सकती है.


Sunday 5 June 2022

क्या ट्रैक पर आ गई है बॉलीवुड की गाडी ?

कार्तिक आर्यन, किअरा अडवाणी और तब्बू की अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म भूल भुलैया २ ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की ओर अग्रसर है. इस फिल्म के आसानी से १५० करोड़ क्लब लांघ लेनी उम्मीद है. इस फिल्म ने, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री, विशेष रूप से, बॉलीवुड के चेहरों पर प्रसन्नता की झलक दिखाई देने लगी है. ऐसा लगता है जैसे बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की गाडी ट्रैक पर आ गई. क्या सचमुच?




यह क्या हुआ था ? - यहाँ याद आते हैं कुछ फिल्मों के नाम. यह फ़िल्में इसी साल प्रदर्शित हुई है. इन फिल्मों में राधे श्याम, बच्चन पाण्डेय, अटैक पार्ट १, रनवे ३४, जर्सी, धाकड़, हीरोपंथी २, जयेश भाई जोरदार, आदि आदि. इन फिल्मों में अखिल भारतीय स्तर पर प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास और पूजा हेगड़े, अक्षय कुमार और कृति सेनन, जॉन अब्राहम, राकुल प्रीत सिंह और जक्वेलिन फर्नांडेज, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, आदि बॉलीवुड के बड़े सितारों के नाम जुड़े हुए थे. यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धडाम हुई थी. हालाँकि, इन असफल फिल्मों के मध्य आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ जैसी बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान भंग करने वाला प्रदर्शन कर रही थी. पर इससे क्या ! बॉलीवुड तो असफलता का मुंह ही देख रहा था. यह तो दक्षिण की फिल्मों और अभिनेताओं और निर्देशकों की सफलता थी.




बड़े नामों की असफलता ! - उपरोक्त ढेरों फिल्मों की असफलता बड़े अभिनेताओं की असफलता भी थी. राधे श्याम से बाहुबली श्रंखला के अभिनेता प्रभास जुड़े थे. पर उनका बाहुबल पूजा हेगड़े के रोमांस में काम न आया. ऐसा लगा, जैसे वह एक्शन फिल्मों के प्रभास ही है. अक्षय कुमार ने, उत्तर भारत के डॉन को लेकर कॉमेडी एक्शन फिल्म की. पर फिल्म दूसरी राऊडी राठोर साबित नहीं जो सकी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई. इसी प्रकार से हीरो पंथी २ में टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार, रनवे ३४ में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन का थ्रिल, जयेश भाई जोरदार में रणवीर सिंह का हास्य, जर्सी मे शाहिद कपूर का इमोशन दर्शकों को बिलकुल प्रभावित नहीं कर सका. यह फ़िल्में बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं की असफलता थी, जो अपनी लीक पर चलने के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में असफल रहे.



दक्षिण का सहारा  ! - क्या इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि अब बॉलीवुड का स्टारडम कारगर नहीं रहा? क्या बॉलीवुड में खान अभिनेताओं सहित अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम की सितारा चमक समाप्ति की ओर है? क्या बॉलीवुड के फिल्म उद्योग को अब दक्षिण की फिल्मों, उसके अभिनेताओं और निर्देशकों का सहारा है? शायद यह पूरा सच नहीं, आधा सच है. आधा सच इसलिए कि इस साल की दक्षिण से आई हिट फिल्मों के हिंदी संस्करणो को बॉलीवुड के बड़े बैनरो ने आशीर्वाद दिया और प्रदर्शित किया. इसका आर्थिक लाभ किसी धर्मा प्रोडक्शन्स और एक्सेल को मिला. पर निर्माताओं के रूप में, इन बैनरों को बॉलीवुड के किसी सितारे की चमक का ही सहारा है.




कई भाषाओं में बॉलीवुड - हालाँकि, यह प्रयास किये जा रहे हैं कि बॉलीवुड के सितारों के साथ अखिल भारतीय आकर्षण वाली फिल्में बनाई जाए. इस दिशा में, ब्रह्मास्त्र, सम्राट पृथ्वीराज और लाल सिंह चड्डा को हिंदी के अतिरिक्त दक्षिण की भाषाओँ में अनुदित कर प्रदर्शित करना हो सकता है. इससे पता चल जायेगा कि किसी अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और आमिर खान को तमिल और तेलुगु बोलते देख कर कितने दर्शक आश्वस्त होते है.




सम्राट होगा पृथ्वीराज ! - जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज प्रदर्शित हो चुकी होगी. यह स्पष्ट हो गया होगा कि तमिल, तेलुगु, आदि दक्षिण भारतीय भाषाए बोलते हुए अक्षय कुमार अपने दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाए. बाद में तो ब्रह्मास्त्र और लाल सिंह चड्डा की परीक्षा होगी ही.




भूल भुलैया है ! - संभव है कि सम्राट पृथ्वीराज के अक्षय कुमार का पृथ्वीराज दर्शकों का ह्रदय सम्राट नहीं बन पाए. पर निराशा होने की आवश्यकता नहीं. ध्यान रखिये भूल भुलैया २ के कार्तिक आर्यन को. कुछ समय पहले ही उन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बाहर बताया जा रहा था. इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी को तो तीन पहले की पागलपंथी के कारण चुका हुआ मान लिया गया था. पर इन दोनों ने भूल भुलैया २ की भूल भुलैया में दर्शकों को ऐसा गुम किया कि सिनेमाघरों के चक्कर ही लगा रहा है. इसलिए कुछ दूसरी फिल्मों पर भी नज़र रखनी होगी, जिसमे बॉलीवुड के बड़े सितारे नहीं.




इन पर आशाएं ! - आगामी कुछ सप्ताहों में ऐसी फ़िल्में प्रदर्शित हो रही हैं, जिन पर बहुत आशाएं इसके निर्माताओं को भी नहीं है. पर इन्हें भी नमस्कार कीजिये. चमत्कार हो सकता है. ऐसी एक फिल्म निकम्मा भी है. इस कॉमेडी फिल्म के नायक अभिमन्यु दासानी हैं, जिनका हिंदी फिल्मों में प्रवेश २०१८ में प्रदर्शित फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से हुआ था. फिल्म को सफलता नहीं मिली. पर दर्शकों ने भाग्यश्री के इस बेटे को पसंद क्या था. निकम्मा बॉक्स ऑफिस पर काम की साबित हो सकती है. दूसरी फिल्म फारुक कबीर निर्देशित खुदा हाफिज पार्ट २ अग्नि परीक्षा है. विद्युत् जामवाल अभिनीत यह फिल्म उनकी २०२० में प्रदर्शित खुदा हाफिज की सीक्वल फिल्म है. विद्युत् जामवाल खुदा हाफिज को तो नहीं, पर फ़ोर्स, कमांडो सीरीज की फिल्मों को सफल बना पाने मे कामयाब हुए थे. उनकी असफल फिल्मों जंगली और यारा को भी दर्शक मिले थे.




जून के बाद - जून के बाद, एक बार फिर बॉलीवुड के बड़े सितारों की परीक्षा का प्रारंभ हो जायेगा. जुग जुग जियों में अनिल कपूर और वरुण धवन अपनी ताकत दिखा रहे होंगे. ओम द बैटल विथिन के आदित्य रॉय कपूर अपने एक्शन अवतार से दर्शकों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे. शमशेरा से रणबीर कपूर के स्टारडम की परीक्षा हो जाएगी. क्योंकि, इस डकैत फिल्म के बाद, रणबीर कपूर की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला खंड प्रदर्शित होगा. लाल सिंह चड्ढा आमिर खान, रक्षा बंधन अक्षय कुमार, विक्रम वेधा रीमेक हृथिक रोशन, शहजादा कार्तिक आर्यन, भेड़िया वरुण धवन, सर्कस रणवीर सिंह, गनपत पार्ट १ टाइगर श्रॉफ और कभी ईद कभी दिवाली सलमान खान के सितारा चमक की परीक्षा होगी.

Monday 30 May 2022

पृथ्वीराज : बड़ा टकराव परीक्षा की घड़ी !

छविग्रहों में प्रदर्शित होने जा रही कुछ फ़िल्में बजट की दृष्टि से बहुत महँगी है. इनमे से कुछ
  फिल्मों का बजट २०० करोड़ से अधिक ही है. इनमे से कुछ फिल्में प्रदर्शित हो चुकी है. यह फिल्में फ्लॉप भी हुई और बड़ी हिट भी. ऐसी ही दो फिल्में इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने जा रही है. इन फिल्मों के कारण बॉक्स ऑफिस पर ३ जून को बड़ा टकराव होना सुनिश्चित है. यह टकराव अक्षय कुमार के स्टारडम की कड़ी परीक्षा लेगा. बाकी को हिंदी बेल्ट में अपनी पहचान बना पाने का अवसर मिलेगा.




बड़ा बजट बड़ी फ़िल्में - इस साल प्रदर्शित बड़े बजट की फिल्म राधे श्याम अभिनेता प्रभास और पूजा हेगड़े की पहली अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म थी. इस फिल्म का बजट ३५० करोड़ के लगभग था. पर परदे पर प्रभास और पूजा हेगड़े का रोमांस तथा आकर्षक विदेशी लोकेशन दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित नहीं कर सकी. फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसके विपरीत, एस एस राजामौली निर्देशित तथा रामचरण, जूनियर एनटीआर, अलिया भट्ट और अजय देवगन की पीरियड फिल्म आर आर आर बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने ही ४०० करोड़ से ऊपर का कारोबार किया. जबकि इस फिल्म का बजट ४०० करोड़ से कम था. परन्तु, बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ के आसपास के बजट में बनी प्रशांत नील निर्देशित और यश अभिनीत फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने आर आर आर को भी बॉक्स ऑफिस पर परास्त कर दिया. इससे स्पष्ट है कि दक्षिण की फिल्में डब हो कर हिंदी बेल्ट में भी धमाल मचा रही है. यह फिल्में अपनी इंडस्ट्री का कीर्तिमान तोड़ ही रही है, बॉलीवुड की फिल्मों को भी बड़ी चुनौती साबित हो रही है.




किसमें कितना है दम ! - जून २०२२ के पहला शुक्रवार प्रमाण होगा कि किसमे कितना है दम ! यह फिल्में करोडो के बजट की है. इनके विषय दर्शकों को आकर्षित करने वाले है, उन्हें फिल्म देखने के लिए प्रेरित करने वाले है. बजट की दृष्टि से भी यह महँगी फिल्में है. सबसे बड़ी बात, इन फिल्मों से बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की परीक्षा भी होगी. इसे समझने के लिए कि बॉक्स ऑफिस का यह टकराव कितना कांटेदार है, इन तीन फिल्मों के बारे में जानना आवश्यक है.




क्या हैं फ़िल्में  ! - शुक्रवार ३ जून २०२२ को, तीन फिल्में पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने जा रही है. इन फिल्मों में सैन्य पृष्ठभूमि की मेजर, एक्शन फंतासी रहस्य फिल्म विक्रांत रोणा और ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज के नाम शामिल है. आइये इन फिल्मों के बारे में एक एक कर जानकारी लेते है.




मेजर- कभी हिंदी फिल्मों में काम न करने की कसम खाने वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता महेश बाबु की निर्माता के रूप में पहली हिंदी फिल्म है. यह फिल्म २००८ में पाकिस्तानी आतंकवादियों के मुंबई में आक्रमण के समय अपनी जान की बाजी लगाने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर एक्शन फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है. फिल्म में मेजर उन्निक्र्ष्णन की भूमिका तेलुगु फिल्म अभिनेता अदिवी शेष ने की है. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी. फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर और शोभिता धुलिपला के महत्वपूर्ण भूमिका की है. प्रकाश राज और रेवती की भूमिका मेजर के माता पिता की है. इस फिल्म को ५० करोड़ से कुछ अधिक के बजट में बनाया गया है. बजट के हिसाब से ५० करोड़ कुछ ख़ास नहीं लगता. परन्तु, किसी फिल्म का बजट उसके अभिनेता के बाजार में पकड़ का पैमाना है. अभी अदिवी शेष का ऐसा बाजार नहीं कि उन्हें लेकर बहुत महंगी फिल्म बनाई जाए. हिंदी, मलयालम और तेलुगु में प्रदर्शित होने वाली फिल्म मेजर बजट के हिसाब से ३ जून को प्रदर्शित होने जा रही फिल्मों में सबसे कम कीमत वाली फिल्म है.




विक्रांत रोणा - ३ जून को प्रदर्शित होने जा रही दूसरी फिल्म भी दक्षिण से है. यह फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई जाने वाली रहस्य फंतासी और एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म का बजट १५० करोड़ बताया जा रहा है. हिंदी फिल्में सामान्य रूप से इतने बजट में बनती रहती है. पर ध्यान रखना होगा कि कन्नड़ फिल्मों का बाजार सीमित है. यह फिल्म कन्नड़ फिल्म उद्योग की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में विक्रांत रोणा की भूमिका कन्नड़ सितारे किच्चा सुदीप कर रहे हैं. अनूप भंडारी निर्देशित विक्रांत रोणा में जेक्वेलिन फर्नांडेज़ हिंदी दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण साबित हो सकती है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान प्रस्तुत कर रहे है. इस लिहाज से यह फिल्म हिंदी दर्शकों को आकर्षित कर रही है.




पृथ्वीराज- बजट और स्टारकास्ट के विचार से सबसे बड़ी फिल्म यशराज फिल्म्स की डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर है. इस फिल्म में अक्षय कुमार शीर्षक भूमिका कर रहे है. पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर की संयोगिता की भूमिका वाली फिल्म पृथ्वीराज का बजट ३०० करोड़ के आसपास है. फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज की भूमिकाये क्रमशः काका  कान्हा, चंदबरदाई और मुहम्मद गजनवी की है. पृथ्वीराज, यशराज फिल्म्स की महँगी फिल्मों में से है.




सबसे बड़ी पृथ्वीराज - उपरोक्त तीन फिल्मों की स्टारकास्ट, बजट और सितारा चमक को देखते हुए, पाठकों को कौन सी फिल्म बड़ी और विशेष लगती है. निःसंदेह, यशराज फिल्म्स की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज सबसे बड़ी फिल्म है. परन्तु, इसके बावजूद सबसे ज्यादा खतरे में यही फिल्म लगती है. मेजर के अदिवी शेष और विक्रांत रोणा के किच्चा सुदीप. हिंदी दर्शकों में कोई प्रभाव नहीं रखते. अदिवी को तो जानने वाले दर्शक भी बहुत कम होंगे. किच्चा सुदीप ने कुछ हिंदी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाये की है. परन्तु, वह कन्नड़ दर्शकों के बीच ही अधिक पकड़ रखते है. इस लिहाज़ से अक्षय कुमार की बॉलीवुड में पकड़ सबसे ज्यादा और उतना ही अधिक खतरा भी है. उनकी पिछली कुछ फ़िल्में, सूर्यवंशी के अतिरिक्त या तो ओटीटी पर प्रदर्शित हुई है या बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई हैं. पिछली फिल्म लल्लन पाण्डेय की तो बॉक्स ऑफिस पर दुर्दशा हो गई थी. लल्लन पाण्डेय की असफलता के बाद, अगर पृथ्वीराज भी असफल हो जाती है, तो अक्षय कुमार के सितारे अस्त होते समझिये. इसलिए अक्षय कुमार को पृथ्वीराज की सफलता की बहुत जरूरत है.

Sunday 22 May 2022

हिन्दू ह्रदय सम्राट बन पायेगा अक्षय कुमार का ‘पृथ्वीराज’ ?

लगभग ४० साल पहले, ३० नवम्बर १९८२ को, ब्रितानी फिल्म निर्देशक रिचर्ड एटेनबरो की फिल्म गाँधी प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में मोहनदास करमचंद गाँधी के गांधी से महात्मा बनने की यात्रा का प्रभावशाली चित्रण किया था. फिल्म को पूरी दुनिया के पुरस्कारों के ढेर लग गए थे. फिल्म ने ५५वे ऑस्कर पुरस्कारों में आठ प्रमुख पुरस्कार जीते थे. इस फिल्म में गाँधी की भूमिका भारतीय मूल के अभिनेता बेन किंग्सले ने महात्मा गाँधी की भूमिका की थी. उन्हें इस भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला था. यह बेन के जीवन का पहला ऑस्कर था. इस प्रकार से रिचर्ड एटेनबरो और बेन किंग्सले ने भारत के गाँधी को पूरी दुनिया मे महात्मा बना दिया था. उस समय एटेनबरो ने कहा था, "यह फिल्म मेरे गाँधी गाँधी के प्रति श्रद्धा सुमन हैं।"




गाँधी साबित होगी पृथ्वीराज? - आज ऐसा ही मिलता जुलता प्रश्न उठ खड़ा हुआ है. आगामी ३ जून २०२२ को, भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म पृथ्वीराज प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन सफल चाणक्य सीरियल के निर्माता डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. फिल्म में पृथ्वीराज की भूमिका कभी के एक्शन कुमार अक्षय कुमार कर रहे हैं. प्रश्न यह है कि क्या डॉक्टर चंद्रप्रकाश पृथ्वीराज चौहान  के चरित्र को सम्राट पृथ्वीराज चौहान बना पाएंगे ? क्या पृथ्वीराज चौहान बने अक्षय कुमार इस ऐतिहासिक चरित्र को हिन्दुओं का ह्रदय सम्राट बना पाएंगे? आइये गाँधी के प्रकाश में इस पृथ्वीराज को समझने की कोशिश करते है कि यह गाँधी के महात्मा की तरह सम्राट बन पायेगा ?




अक्षय कुमार बनाम बेन किंग्सले - पहले लेते हैं अक्षय कुमार को. गाँधी के बेन किंग्सले ने इस भूमिका के लिए तपस्या की थी. उन्होंने गाँधी के बारे में खूब पढ़ा, जानकारियां इकठ्ठा की. मोहनदास दुबले पतले थे. इसलिए बेन किंग्सले ने उपवास कर अपना वजन चरित्र के अनुकूल घटाया. उन्होंने गाँधी के ऑडियो सुन कर उनकी आवाज़ में अपनी आवाज़ ढालने की कोशिश की. अपने रहनसहन को तात्कालिक रूप से बदलने का प्रयत्न किया. गाँधी उनकी दूसरी फिल्म थी, जो पहली फिल्म के १० साल बाद प्रदर्शित हुई थी. गाँधी पूरी होने के बाद ही, बेन किंग्सले ने दूसरी फिल्म बिट्रेयल की. उनकी इस तपस्या का नतीजा था, गाँधी का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाला गाँधी.




पृथ्वीराज से अनभिज्ञ अक्षय कुमार - क्या अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज के लिए ऐसी तपस्या की है ? इस प्रश्न को, एक प्रेस कांफ्रेंस में पूछे गए प्रश्न के प्रकाश में हल करते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में अक्षय कुमार से सवाल था कि क्या आप जानते हैं कि पृथ्वीराज चौहान का जन्म कहाँ हुआ था?  इस सीधे प्रश्न पर अक्षय कुमार का उत्तर काफी विचित्र था. उन्होंने कहा, "कोई फर्क नहीं पड़ता कि पृथ्वीराज कहाँ जन्मे थे ! वह भारत में जन्मे थे और भारतीय थे". अक्षय का यह उत्तर स्थापित करता था कि उन्होंने बेन किंग्सले के गाँधी की तरह पृथ्वीराज का अध्ययन नहीं किया था. अन्यथा वह बता पाते कि पृथ्वीराज का जन्म गुजरात में हुआ था और उनकी मृत्यु अजमेर में हुई थी. स्पष्ट रूप से, अक्षय कुमार के लिए पृथ्वीराज एक चरित्र भर था. जब वह इस ऐतिहासिक चरित्र से प्रभावित ही नहीं हुए थे तो वह किस प्रकार से चरित्र को परदे पर उतार सकते हैं!




बाला या पृथ्वीराज ! - चलिए, जान लेते है कि अक्षय ने इस चरित्र के लिए और क्या किया ? अव्वल तो इस चरित्र के लिए बिलकुल मिसफिट है. पृथ्वीराज की मृत्य २६ साल की उम्र में हो गई थी. इस अल्पजीवी सम्राट के साथ दुगनी उम्र का अभिनेता कैसे न्याय कर सकता है! वह तो उम्र में ही मिसफिट है. निर्देशक ने उन्हें जोकर की तरह प्रस्तुत किया है. तभी तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही मेमे की भरमार हो गई. अक्षय  कुमार के पृथ्वीराज में, दर्शकों को हाउसफुल ४ का बाला दिखाई देने लगा. अक्षय कुमार ने इस महत्वपूर्ण चरित्र को दूसरे अन्य  चरित्रों की तरह निभाया. वह पृथ्वीराज की शूटिग के  दौरान भी आधा दर्जन फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. नई फ़िल्में लगातार साइन कर रहे थे. यानि अक्षय कुमार में, बेन किंग्सले के गाँधी के प्रति समर्पण की तरह पृथ्वीराज के लिए समर्पण नहीं था. वह स्वयं को पृथ्वीराज के रूप में ढाल पाने असफल रहे थे.




बिकाऊ पृथ्वीराज ? - वास्तविकता तो यही है कि अक्षय कुमार, पृथ्वीराज के लिए पहली पसंद नहीं थे. पांच साल पहले, जब डॉक्टर चंद्रप्रकाश फिल्म मोहल्ला अस्सी की शूटिंग सनी देओल के साथ कर रहे थे, उस समय उन्होंने फिल्म पृथ्वीराज की कहानी सनी देओल के साथ डिसकस की थी. वह इस भूमिका में सनी देओल को लेना चाहते थे. हालाँकि, इसके लिए सनी देओल भी उपयुक्त नहीं थे.  लेकिन, फिल्म पृथ्वीराज के निर्माता के रूप में यशराज फिल्म्स के आते ही, फिल्म निर्माण का नजरिया बिलकुल बदल गया. आदित्य चोपड़ा फिल्म को किसी बिकाऊ अभिनेता के साथ बनाना चाहते थे. सनी देओल बिकाऊ नही थे. सो बिकाऊ अभिनेता अक्षय कुमार पृथ्वीराज बन गए. फिल्म निर्माण में श्रद्धा नहीं बाजार आगे आ गया.




चंद्रप्रकाश का दायित्व ! - डॉक्टर चंद्रप्रकाश भी पृथ्वीराज को सम्राट बनने से रोक सकते है. जब उन्होंने अभिनेता के लिए समझौता कर लिया तो वह स्क्रिप्ट के साथ भी समझौता कर रहे होंगे. फिल्म की बात करते समय पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता का उल्लेख भी होता है. निश्चित रूप से फिल्म को बिकाऊ बनाने  के लिए रोमांस भरा गया होगा. तभी तो संयोगिता विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर बनाई गई है. फिल्म पर बाजार हावी है. सोनू सूद, पृथ्वीराज के कवि मित्र चंद बरदाई बने है और संजय दत्त काका कान्हा बने हैं. संजय की क्रूर विलेन अधीरा की भूमिका वाली फिल्म केजीएफ २ पिछले महीने प्रदर्शित हुई है. सिर्फ फिल्म के आक्रमणकारी मुहम्मद गोरी के लिए मानव विज का चुनाव ही प्रभावशाली लगता है. पर कोई फिल्म विलेन के बूते नहीं चलती!




अनुकूल समय पर पृथ्वीराज - इसमें कोई संदेह नही कि पृथ्वीराज बड़े अनुकूल समय में प्रदर्शित हो रही है. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और द कश्मीर फाइल्स के बाद, हिन्दुओं में राष्ट्रवाद हिलोरे ले रहा है. सम्राट पृथ्वीराज चौहान भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट थे. आम हिन्दू और राष्ट्रवादी इस चरित्र पर श्रद्धा रखता है. फिल्म को हिट बनाने के लिए उत्तेजना फैलाने की आवश्यकता नहीं, बल्कि श्रद्धा और समर्पण की आवश्यकता है.  फिलहाल तो यह डॉक्टर चंद्रप्रकाश, एक्टर अक्षय कुमार और निर्माता आदित्य चोपड़ा मे अदृश्य लगता है. क्या अश्रद्धा, गैर जानकारी और एक्टरों के गलत चुनाव वाली फिल्म पृथ्वीराज इस चरित्र को हिन्दुओं का ह्रदय सम्राट बना पाएगी? आप इस लेख पर विचार कीजिये और प्रतीक्षा कीजिये ३ जून २०२२ की.

Sunday 15 May 2022

बॉलीवुड फिल्मों के न्यू बैडीज

सामान्य रूप से, किसी भारतीय फिल्म की घोषणा होते ही, उसके नायक नायिका के कलाकारों के नाम चर्चा में आ जाते हैं. यानि फला फिल्म किसी खान की है या कुमार की या फिर देवगन की! इन्ही के नाम से फिल्मों को भारी प्रचार भी मिल जाता है. बाद में, इन फिल्मों के खलनायकों, आदि की बात होती है. पर कुछा प्रदर्शित हो चुकी या आगामी फ़िल्में इसका अपवाद दिखाई देती है. इन फिल्मों को प्रचार इनके खलनायक अभिनेता या अभिनेत्री के कारण मिल रहा है. क्योंकि, इन खल भूमिकाओं को बॉलीवुड के हीरो मटेरियल रखने वाले अभिनेता कर रहे हैं.




बॉबी बने खलनायक - राजकुमार संतोषी की रोमांस फिल्म बरसात (१९९५) से अपने फिल्म करियर का शुभारम्भ करने वाले बॉबी देओल एक ऐसे ही अभिनेता है, जिन्होंने हाल ही में नायक से खलनायक का चोला पहनना स्वीकार किया.  एमएक्स प्लेयर की सीरीज आश्रम में बाबा निराला का नकारात्मक चरित्र करने वाले बॉलीवुड के रोमांटिक नायक बॉबी देओल अब पूर्णकालिक खलनायक बनने की दिशा में जा रहे लगते है. नेटफ्लिक्स की फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ के बाद जी५ की फिल्म लव हॉस्टल में वह क्रूर हत्यारे की भूमिका में दिखाई दिए थे. रणबीर कपूर की आगामी फिल्म एनिमल में उनकी नकारात्मक भूमिका होना बताया जा रहा है. 




चॉकलेटी धाकड़ विलेन - कंगना रानौत की २० मई को प्रदर्शित होने जा रही स्पाई थ्रिलर फिल्म धाकड़ में कंगना रानौत एक एजेंट अग्नि की भूमिका में है. फिल्म में उनके विरुद्ध अर्जुन रामपाल दुष्ट और क्रूर खल नायक की भूमिका कर रहे है. यह वही अर्जुन रामपाल है, जिनका फिल्म करियर प्यार इश्क और मोहब्बत, दीवानापन, दिल है तुम्हारा जैसी रोमांटिक हिट फिल्मों से हुआ था. पर वह कमजोर अभिनय के कारण परदे पर अपनी वह पकड़ नहीं बना सके, जो उन्हें सोलो हीरो फिल्म में जगह दिला सकती. अब देखने की बात होगी कि वह धाकड़ के खलनायक के तौर पर कंगना की एजेंट अग्नि की कितनी तपिश झेल सकते हैं!




पृथ्वीराज का गोरी - अक्षय कुमार की ऐतिहासिक चरित्र पृथ्वीराज की भूमिका वाली पृथ्वीराज में अभी तक खलनायक के भूमिका में चमकने वाले संजय दत्त आक्रमणकारी महमूद गोरी नहीं बने है. इस भूमिका को परदे पर मानव विज कर रहे हैं. मानव विज ने कई चर्चित टीवी सीरियल और फिल्में की हैं. देखने की बात यह होगी कि महमूद गोरी की भूमिका के बाद, वह दर्शकों को कितना याद रहते हैं.




बॉलीवुड के चॉकलेटी विलेन - आज के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह है कि दो दशक से अधिक समय से हिंदी फिल्मों के नायक के रूप में चमकने वाले बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेताओं को भी खल चेहरा रास आ रहा है. इन अभिनेताओं के इस कदम से दर्शक चौंका भी है और प्रसन्न भी है. हालाँकि, जॉन अब्राहम पहले भी इक्कादुक्का फिल्मों में बुरे चरित्र कर चुके है. पर शाहरुख़ खान की पठान में उनका चरित्र शाहरुख़ खान के फिरोज पठान के चरित्र को चमकाने का काम कर सकता है. यह तभी संभव है, जब जॉन अब्राहम के चरित्र को दर्शकों की घनघोर तालियाँ मिलें. यशराज बैनर की इस हालिया फिल्म के अतिरिक्त सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ में बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाश्मी भी खल भूमिका में दिखाई देंगे. वह एक आतंकी जमाल फ़तेह मीर उर्फ़ लायन की भूमिका में अपने शरीर के शानदार प्रदर्शन से सलमान खान से अधिक दर्शकों की प्रशंसा बटोर चुके हैं. बॉलीवुड में रोमांस के ग्रीक गॉड के पर्याय हृथिक रोशन फिल्म धूम २ में नकारात्मक चरित्र कर चुके थे. पर वह दो फिल्मों में पूरी तरह से खल भूमिका में दिखाई देंगे. तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में हृथिक वेधा के खल चरित्र को परदे पर उतार रहे हैं. उनके नीतीश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण की भूमिका करने के समाचार काफी सुर्ख है. उधर रावण की भूमिका स्वीकार कर सैफ अली खान पहले ही सुर्ख़ियों में है. देखने वाली बात होगी कि ओमकारा का लंगड़ा त्यागी, ओम राउत की धार्मिक फिल्म आदिपुरुष में रावण की भूमिका में कितनी रफ़्तार पकड़ पाते हैं!




दक्षिण से खलनायक - अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज में खल चरित्रों की भरमार थी. पर इस भीड़ में भी फिल्म के लगभग अंत में आने के बावजूद अपनी पुलिस अधिकारी की भूमिका से दर्शकों में अपने पहचान बना पाने में सफल होते थे दक्षिण की फिल्मों के सफल अभिनेता फहद फाजिल. उनका गंजा सर दर्शकों को पुष्पा २ की प्रतीक्षा को लंबा बना रहा है. क्या फह्द जैसी लोकप्रियता रहमान को भी मिल सकेगी ? फहद फाजिल तो डब तेलुगु फिल्म के कारण चर्चा में आये थे. मगर, रहमान तो मूल हिंदी फिल्म कर रहे हैं. वह टाइगर श्रॉफ की गनपत सीरीज के पहले हिस्से में खल भूमिका करते दिखाई देंगे.




खलनायक पर भारी नायक ! - पिछले महीने, १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ २ को इस लिहाज से अपवाद कहा जा सकता है. कन्नड़ सुपरस्टार यश की इस सीक्वल फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त खलनायक अधीरा की भूमिका में है. संजय दत्त के बुरे चरित्र अधीरा ने हिंदी बेल्ट में कुछ दर्शक जरूर दिए. परन्तु, इसके बावजूद केजीएफ़ चैप्टर २ को संजय दत्त की फिल्म नहीं कहा जा रहा. यह फिल्म अधीरा की उपस्थिति में भी रॉकी भाई की फिल्म है. संजय दत्त फिल्म शमशेरा में डाकू की क्रूर भूमिका कर रहे हैं. कुछ इसी तरह से, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ भी अपने खल चरित्र के कारण मात खा जाती है. इस फिल्म में लैला की भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने की है. परन्तु, लैला की भूमिका इतनी घटिया लिखी गई है कि खुद नवाज़ जैसा अभिनेता भी अपनी चमक खो बैठता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धडाम हो जाती है.

Sunday 8 May 2022

बॉलीवुड के एक्शन हीरो और...हीरोइन !

पिछले महीने २९ अप्रैल को प्रदर्शित एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ में अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपना कसरती बदन दिखाते हए स्वचालित बन्दूक से धुआंधार गोली बरसाते दिखाई दिए थे.  इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एनएसए एजेंट की भूमिका में है. फिल्म की कहानी में नयेपन के नाम पर बस इतना है कि इस हीरो पर अपने बॉस की ह्त्या का आरोप लगा हुआ है. इस ह्त्या के कलंक को मिटाने के बदले वह इतनी गोलियां चला कर हत्याएं करता है कि फिल्म ख़त्म हो जाती है. इसके साथ ही दर्शक अपना माथा  पीटता हुआ सिनेमाघर से बाहर निकलता है. दो साल पहले का वॉर-हीरो टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन इमेज को भी धूलधूसरित कर बैठता है. फिल्म फ्लॉप हो जाती है.



                              

एक्शन का जूनून - इसके बावजूद कि हीरोपंथी २ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में असफल रही है. बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के दिमाग से एक्शन का जूनून ख़त्म नहीं हुआ है. एक के बाद एक, एक्शन फिल्मों की घोषणा हो रही है, एक्शन फ़िल्में शूट हो रही है, इस साल कुछ फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित भी होंगी. ऐसा शायद इस लिए हो रहा है कि जिस समय अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज, एस एस राजामौली की रामचरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत तेलुगु फिल्म आर आर आर और यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर २ के एक्शन का डंका बजा हुआ था, उस समय बॉलीवुड के बाहुबली प्रभास की रोमांटिक फिल्म राधे श्याम धराशाई हो गई थी. बॉलीवुड को ऐसा लगता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर एक्शन का रोमांस है. यही कारण है कि बॉलीवुड की नाजुक बदन अभिनेत्रियाँ भी कंगना पहनने वाले हाथों में भारी बंदूकें सम्हाले, चेहरे पर खून और धुंए के दाग लपेटे गोलियां बरसा रही है.




धाकड़ कंगना रानौत - हीरोपंथी २ के बाद कुछ सप्ताह तक बॉलीवुड की कोई एक्शन फिल्म रिलीज़ नहीं होगी. एक्शन फिल्म के नाम पर, हॉलीवुड से फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ही रिलीज़ होगी. एक्टर रणवीर सिंह एक कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार में परदे पर हास्य की छौंक मारते दिखाई देंगे. अगर दर्शकों को एक्शन देखना है तो २० मई की प्रतीक्षा करनी होगी, जब कंगना रानौत की एक्शन फिल्म धाकड़ प्रदर्शित होगी. निर्देशक रजनीश रेज़ी घई की इस फिल्म में कंगना रानौत एजेंट अग्नि की भूमिका कर रही हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में कंगना रानौत भारी स्वचालित बंदूकों के माध्यम से अंधाधुंध गोलिया बरसा रही है. उनका चेहरा खून से तरबतर है, जलती कारों का धुँआ उनके चेहरे को बदरंग कर रहा है. वह भारी तलवारों से भी दुश्मन को जमीन सुंघा रही है. यह भारत की पहली महिला एक्शन फिल्म है. इस फिल्म मे कंगना ने चकित कर देने वाले एक्शन दृश्य दिए हैं. यह दुनिया की पहली महिला एक्शन फिल्म फ्रैंचाइज़ी भी बनने जा रही है. यानि, अगर धाकड़ हिट हो गई तो दर्शक अपनी प्रिय अभिनेत्री को टाइगर १, टाइगर २ और टाइगर ३ की तरह धाकड़ १ के बाद धाकड़ २ और धाकड़ ३ में भी देख सकते हैं. 




फाइटर पायलट तेजस - कंगना रानौत, इसी साल एक दूसरी एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी देख सकेंगे. वायु सेना की पृष्ठभूमि पर फिल्म तेजस में, कंगन रानौत, एक फाइटर प्लेन पायलट की भूमिका में युद्ध लड़ती दिखाई देंगी. सुर्वेश मेवारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना रानौत, पायलट तेजस गिल की भूमिका कर रही हैं. यह फिल्म ५ अक्टूबर २०२२ को दशहरा के अवसर पर प्रदर्शित होने जा रही है.




मिशन पर मजनू - एक्शन के जाल में, बॉलीवुड के बड़े बड़े मजनू एक्टर कुछ इस तरह फंसे हैं कि वह रेम्बो शैली में स्वचालित बन्दूक से गोलियां दागते और बॉडी दिखाते दिखाई देंगे. स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में रोमांटिक भूमिका से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की दो एक्शन फ़िल्में ब्रदर्स और अ जेंटलमैन बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. लेकिन, मिलाप ज़ावेरी निर्देशित फिल्म मरजावा की सफलता के बाद, वह एक्शन भूमिकाओं के योग्य समझे जाने लगे. शेरशाह, डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा जलवा बिखेरा कि आज उनके पास मिशन मजनू और योद्धा जैसी एक्शन फ़िल्में हैं.





रोमांटिक आदित्य का एक्शन ओम - आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म आशिकी २ में अपने रोमांस का जादू दर्शको पर चला ही दिया. वह अपनी हर अगली फिल्म के साथ अपनी इस छवि को पुख्ता करते चले गए. लेकिन, मलंग ने उन्हें भी एक्शन हीरो बना दिया. आज दर्शकों को उनकी आगामी फिल्म ओम बैटल विथिन की बेसब्री से प्रतीक्षा है. इस फिल्म में वह फड़कती बॉडी के साथ बन्दूक से आग उगलते देखे जा रहे हैं. तमिल अपराध एक्शन फिल्म थदम के हिंदी रीमेक में भी आदित्य रॉय कपूर एक्शन का दामन थामे दिखाई देंगे.




गनपत टाइगर - हालाँकि, टाइगर श्रॉफ की २९ अप्रैल को प्रदर्शित एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ बॉक्स ऑफिस पर डब्बा साबित हुई है. मगर, टाइगर का एक्शन पर भरोसा बना हुआ है. क्योंकि, हीरोपंथी २ को टाइगर के एक्शन के कारण ही, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे ३४ से बहुत अधिक बढ़िया ओपनिंग मिली है. उनकी आगामी फिल्म गनपत को फ्रैंचाइज़ी के रूप  में विकसित किया गया है.




रोमांस के रणबीर का एक्शन - अपने १५ साल लम्बे फिल्म करियर में, रणबीर कपूर ने कभी रोमांस को दूर नहीं रखा. पर ऐसा लगता है कि वह भी बहती गंगा में हाथ धो लेना चाहते हैं. इस साल उनकी दो फ़िल्में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा प्रदर्शित हो रही है. ब्रह्मास्त्र में वह एक सुपर पॉवर रखने वाले शिवा की भूमिका कर रहे हैं. पर करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म शमशेरा तो विशुद्ध एक्शन फिल्म है. इस डकैती फिल्म में रणबीर कपूर डकैत शमशेरा की भूमिका कर रहे हैं, जो अंग्रजो के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व करता है. इन दो एक्शन फिल्मों से यह अनुमान लगाना उपयुक्त न होगा कि रणबीर कपूर एक्शन हीरो बनने जा रहे हैं. क्योंकि, लव रंजन की अनाम फिल्म में वह श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस कर रहे होंगे.




नाजुक बदन अभिनेताओं का एक्शन- अब कुछ बातें नाजुक बदन अभिनेताओं की जिन्होंने कभी परदे पर इस तरह बन्दूक नहीं उठाई कि एक्शन हीरो लगने लगे. परन्तु, ऐसे अभिनेता भी अब एक्शन की खातिर बन्दूक उठा चुके है.  दिलचस्प लगता है नाजुक बदन आयुष्मान खुराना का गोलियां बरसाना. वह अनुभव सिन्हा कीई फिल्म अनेक में बन्दूक थामे जोशुआ की भूमिका में दिखाई देंगे. उनकी एक दूसरी फिल्म का टाइटल एन एक्शन हीरो भी यह बताता है कि फिल्म में आयुष्मान खुराना एक्शन हीरो बने हैं. बॉय नेक्स्ट डोर की पहचान रखने वाले राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट क्लास भी एक्शन फिल्म है. कार्तिक आर्यन भी फिल्म शहजादा में तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म के रीमेक से एक्शन हीरो बने दिखाई देंगे. शाहिद कपूर के फ्लॉप भाई ईशान खट्टर भी फिल्म पिप्पा में युद्ध भूमि में वीरता का प्रदर्शन कर रहे होंगे.