Sunday 15 May 2022

बॉलीवुड फिल्मों के न्यू बैडीज

सामान्य रूप से, किसी भारतीय फिल्म की घोषणा होते ही, उसके नायक नायिका के कलाकारों के नाम चर्चा में आ जाते हैं. यानि फला फिल्म किसी खान की है या कुमार की या फिर देवगन की! इन्ही के नाम से फिल्मों को भारी प्रचार भी मिल जाता है. बाद में, इन फिल्मों के खलनायकों, आदि की बात होती है. पर कुछा प्रदर्शित हो चुकी या आगामी फ़िल्में इसका अपवाद दिखाई देती है. इन फिल्मों को प्रचार इनके खलनायक अभिनेता या अभिनेत्री के कारण मिल रहा है. क्योंकि, इन खल भूमिकाओं को बॉलीवुड के हीरो मटेरियल रखने वाले अभिनेता कर रहे हैं.




बॉबी बने खलनायक - राजकुमार संतोषी की रोमांस फिल्म बरसात (१९९५) से अपने फिल्म करियर का शुभारम्भ करने वाले बॉबी देओल एक ऐसे ही अभिनेता है, जिन्होंने हाल ही में नायक से खलनायक का चोला पहनना स्वीकार किया.  एमएक्स प्लेयर की सीरीज आश्रम में बाबा निराला का नकारात्मक चरित्र करने वाले बॉलीवुड के रोमांटिक नायक बॉबी देओल अब पूर्णकालिक खलनायक बनने की दिशा में जा रहे लगते है. नेटफ्लिक्स की फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ के बाद जी५ की फिल्म लव हॉस्टल में वह क्रूर हत्यारे की भूमिका में दिखाई दिए थे. रणबीर कपूर की आगामी फिल्म एनिमल में उनकी नकारात्मक भूमिका होना बताया जा रहा है. 




चॉकलेटी धाकड़ विलेन - कंगना रानौत की २० मई को प्रदर्शित होने जा रही स्पाई थ्रिलर फिल्म धाकड़ में कंगना रानौत एक एजेंट अग्नि की भूमिका में है. फिल्म में उनके विरुद्ध अर्जुन रामपाल दुष्ट और क्रूर खल नायक की भूमिका कर रहे है. यह वही अर्जुन रामपाल है, जिनका फिल्म करियर प्यार इश्क और मोहब्बत, दीवानापन, दिल है तुम्हारा जैसी रोमांटिक हिट फिल्मों से हुआ था. पर वह कमजोर अभिनय के कारण परदे पर अपनी वह पकड़ नहीं बना सके, जो उन्हें सोलो हीरो फिल्म में जगह दिला सकती. अब देखने की बात होगी कि वह धाकड़ के खलनायक के तौर पर कंगना की एजेंट अग्नि की कितनी तपिश झेल सकते हैं!




पृथ्वीराज का गोरी - अक्षय कुमार की ऐतिहासिक चरित्र पृथ्वीराज की भूमिका वाली पृथ्वीराज में अभी तक खलनायक के भूमिका में चमकने वाले संजय दत्त आक्रमणकारी महमूद गोरी नहीं बने है. इस भूमिका को परदे पर मानव विज कर रहे हैं. मानव विज ने कई चर्चित टीवी सीरियल और फिल्में की हैं. देखने की बात यह होगी कि महमूद गोरी की भूमिका के बाद, वह दर्शकों को कितना याद रहते हैं.




बॉलीवुड के चॉकलेटी विलेन - आज के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह है कि दो दशक से अधिक समय से हिंदी फिल्मों के नायक के रूप में चमकने वाले बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेताओं को भी खल चेहरा रास आ रहा है. इन अभिनेताओं के इस कदम से दर्शक चौंका भी है और प्रसन्न भी है. हालाँकि, जॉन अब्राहम पहले भी इक्कादुक्का फिल्मों में बुरे चरित्र कर चुके है. पर शाहरुख़ खान की पठान में उनका चरित्र शाहरुख़ खान के फिरोज पठान के चरित्र को चमकाने का काम कर सकता है. यह तभी संभव है, जब जॉन अब्राहम के चरित्र को दर्शकों की घनघोर तालियाँ मिलें. यशराज बैनर की इस हालिया फिल्म के अतिरिक्त सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ में बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाश्मी भी खल भूमिका में दिखाई देंगे. वह एक आतंकी जमाल फ़तेह मीर उर्फ़ लायन की भूमिका में अपने शरीर के शानदार प्रदर्शन से सलमान खान से अधिक दर्शकों की प्रशंसा बटोर चुके हैं. बॉलीवुड में रोमांस के ग्रीक गॉड के पर्याय हृथिक रोशन फिल्म धूम २ में नकारात्मक चरित्र कर चुके थे. पर वह दो फिल्मों में पूरी तरह से खल भूमिका में दिखाई देंगे. तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में हृथिक वेधा के खल चरित्र को परदे पर उतार रहे हैं. उनके नीतीश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण की भूमिका करने के समाचार काफी सुर्ख है. उधर रावण की भूमिका स्वीकार कर सैफ अली खान पहले ही सुर्ख़ियों में है. देखने वाली बात होगी कि ओमकारा का लंगड़ा त्यागी, ओम राउत की धार्मिक फिल्म आदिपुरुष में रावण की भूमिका में कितनी रफ़्तार पकड़ पाते हैं!




दक्षिण से खलनायक - अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज में खल चरित्रों की भरमार थी. पर इस भीड़ में भी फिल्म के लगभग अंत में आने के बावजूद अपनी पुलिस अधिकारी की भूमिका से दर्शकों में अपने पहचान बना पाने में सफल होते थे दक्षिण की फिल्मों के सफल अभिनेता फहद फाजिल. उनका गंजा सर दर्शकों को पुष्पा २ की प्रतीक्षा को लंबा बना रहा है. क्या फह्द जैसी लोकप्रियता रहमान को भी मिल सकेगी ? फहद फाजिल तो डब तेलुगु फिल्म के कारण चर्चा में आये थे. मगर, रहमान तो मूल हिंदी फिल्म कर रहे हैं. वह टाइगर श्रॉफ की गनपत सीरीज के पहले हिस्से में खल भूमिका करते दिखाई देंगे.




खलनायक पर भारी नायक ! - पिछले महीने, १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ २ को इस लिहाज से अपवाद कहा जा सकता है. कन्नड़ सुपरस्टार यश की इस सीक्वल फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त खलनायक अधीरा की भूमिका में है. संजय दत्त के बुरे चरित्र अधीरा ने हिंदी बेल्ट में कुछ दर्शक जरूर दिए. परन्तु, इसके बावजूद केजीएफ़ चैप्टर २ को संजय दत्त की फिल्म नहीं कहा जा रहा. यह फिल्म अधीरा की उपस्थिति में भी रॉकी भाई की फिल्म है. संजय दत्त फिल्म शमशेरा में डाकू की क्रूर भूमिका कर रहे हैं. कुछ इसी तरह से, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ भी अपने खल चरित्र के कारण मात खा जाती है. इस फिल्म में लैला की भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने की है. परन्तु, लैला की भूमिका इतनी घटिया लिखी गई है कि खुद नवाज़ जैसा अभिनेता भी अपनी चमक खो बैठता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धडाम हो जाती है.

No comments:

Post a Comment