Thursday, 26 May 2022

#Kamal Haasan की #Vikram को U/A सर्टिफिकेट




कमल हासन की नई फिल्म #vikram को सेंसर बोर्ड द्वारा U/A प्रमाण पत्र देते हुए पारित किया गया है.




कमल हासन की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म विक्रम, १९८६ में प्रदर्शित कमल हासन की राजशेखर निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम की रीमेक है. विक्रम, सुजाता द्वारा लिखे गए इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.



फिल्म में कमल हासन का कमांडर एजेंट अरुण कुमार विक्रम नाभकीय हथियार से सज्जित भारतीय मिसाइल की चोरी का पर्दाफाश करने में लगाया जाता है. इसी फिल्म का रीमेक लोकेश कनकराज ने निर्देशित किया है.



फिल्म में विजय सेतुपति और फहद फासिल को भी देखा जा सकता है. यह फहद की पहली तमिल फिल्म है. फिल्म ३ जून २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. 

No comments: