Monday, 2 May 2022

सिंगर रवीना मेहता के 'तेरे लिए' को १ मिलियन व्यूज



सिंगर रवीना मेहता का नया R&B (Rhyms & Blues) गाना 'तेरे लिए' हालही में २९ अप्रैल २०२२ को रिलीज हुआ, और गाना रिलीज होने के २ दिन के अंदर १ मिलियन व्यूज पार भी कर दिए| इतना ही नहीं बल्कि इस गाने के सोशल मीडिया पर भी बहुत वीडियो वायरल हो रहे है|

 

 

रवीना मेहता ने अपने नए गाने 'तेरे लिए' के बारे में कहा कि उनका यह गाना एक महिला के नजरिए से किसी रिश्ते की शुरुआत में लालसा, प्यार और अनिश्चितताओं के बारे में है| जब २०२१ के शुरुआत में ही रवीना दक्षिण एशियाई कलाकारों के साथ परफॉर्म करके लौटी थीं, तब उसे यह  गाना लिखने का ख्याल न्यूयॉर्क में आया| वहां मिली इसी प्रेरणा से उन्होंने हिंदी के साथ R&B साउंड को मिलाकर गाना तैयार करने का फैसला किया, जिसमें पंजाबी भाषे का भी थोड़ा टच हो. आगे उन्होंने कहा ""मैं बहुत ही खुश है की उनका गाना दर्शको को इतना पसंद आ रहा है| मुझे हमेशा हिंदी म्यूजिक में R&B साउंड का इस्तेमाल करना चाहती थीं और इस गाने में उन्हें ऐसा करने में सफलता मिली है. रवीना ने कहा है कि जो दक्षिण एशियाई महिला कलाकार R&B साउंड के क्षेत्र में ज्यादा काम करना चाहती है|

 

 

'तेरे लिए' गाने को 'मैजिक सिटी' कहने वाले मियामी में फिल्माया गया है. रवीना मेहता ने खुद इस गाने को लिखा है और इसे अपनी खूबसूरत आवाज भी दी  है. पिछले साल उन्होंने टाइगर श्रॉफ के कैसानोवा एकॉस्टिक वर्जन में जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दिया था. रवीना का गाना तेरे लिए उनके यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.

No comments: