कई पहली बार जग जग जियो! -अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ बनाने वाले निर्देशक राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो भी हास्य से भरपूर पारिवारिक ड्रामा है. यह फिल्म भिन्न पीढ़ी के दो जोड़ों की कहानी है शादी के बाद की कठिनाइयों पर फिल्म है. इस फिल्म की विशेषता कई पहली बार की है. यह फिल्म नीतू सिंह की ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद की पहली फिल्म है. नीतू सिंह के साथ अनिल कपूर की जोड़ी भी पहली बार बन रही है. अनिल कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म हमारे तुम्हारे १९७९ में प्रदर्शित हुई थी. इसके चार साल बाद प्रदर्शित फिल्म जाने जाँ के बाद नीतू सिंह का फिल्म करियर समाप्त हो गया. इस अंतिम फिल्म में नीतू सिंह के नायक रंधीर कपूर थे, जो रियल लाइफ में उनके जेठ थे. फिल्म की युवा जोड़ी वरुण धवन और किअरा अडवाणी की है. वरुण धवन, किअरा के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रहे है. फिल्म की तीसरी जोड़ी यूट्यूबर प्रजाक्ता कोली और मनीष पॉल की है. यह फिल्म २४ जून २०२२ को प्रदर्शित हो रही है.
ओटीटी से बीच तक सान्या मल्होत्रा - सान्या मल्होत्रा की पिछली पांच फ़िल्में शकुंतला देवी, लूडो, पगलैट, मिनाक्षी सुन्दरम और लव हॉस्टल ओटीटी पर दिखाई गई हैं. आज कल सान्या बीच पर दिखाई दे रही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बीच चित्र लगा कर खुद के महा सेक्सी होने का प्रमाण दिया है. परन्तु, सान्या का ठिकाना फिल्मों की शूटिंग में भी है. वह राजकुमार राव के साथ फिल्म हिट द फर्स्ट केस की शूटिंग भी कर रही हैं. यह फिल्म इसी शीर्षक वाली तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है. इसके अतिरिक्त सान्या के एटली की फिल्म भी करने के समाचार है. शायद लायन शीर्षक वाली इस फिल्म के नायक शाहरुख़ खान हैं.
जयदीप अहलावत के साथ करीना कपूर - कुछ समय पहले, बदला फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष की करीना कपूर खान के साथ फिल्म की घोषणा हुई थी. अब इस अनाम फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है. सुजॉय घोष की कुछ फिल्मों कहानी, बदला और बॉब विश्वास की विशेषता यह रही कि उनकी फिल्म का प्रमुख चरित्र किसी प्रतिष्ठित और वरिष्ठ अभिनेता या अभिनेत्री द्वारा किया जाता है. शेष चरित्रों को का जाने पहचाने चेहरे करते हैं. कहानी में विद्या बालन, बदला में अमिताभ बच्चन और बॉब विश्वास में अभिषेक बच्चन इसका उदाहरण है. इसी लीक पर सुजॉय घोष की यह फिल्म भी दिखाई देती है. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ विजय वर्मा (गली बॉय) और जयदीप अहलावत (राजी, संदीप और पिंकी फरार) को लिया गया है. फिल्म की कहानी क्या है, इसका पता जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की पुस्तक द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स को पढ़ कर ही किया जा सकता है. इस जासूसी कहानी में एक तलाकशुदा महिला के हाथों उसके पूर्व पति का क़त्ल हो जाता है. उसकी लाश को ठिकाने लगाने और रहस्य दबाने में पडोसी उनकी मदद करता है. इसके बाद कथानक में रहस्यमई घटनाएँ होती चली जाती.
कभी ईद कभी दीवाली शुरू! - सलमान खान की लम्बे समय से चर्चित हो रही फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग आज शुरू हो गई. स्वयं सलमान खान ने इसकी घोषणा करते हुए फिल्म में अपने चरित्र वाला चित्र भी पोस्ट किया. इसे डालते हुए सलमान खान ने लिखा- शूटिंग शुरू. इस चित्र में सलमान खान के चेहरे का कुछ हिस्सा दिख रहा है. बाकी हिस्सा उनके हाथों और थामी हुई रॉड के पीछे छिपा हुआ है. इससे एक दिन पहले अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपना एक चित्र लगते हुए लिखा शूटिंग शुरू. इस चित्र में वह सलमान खान का जानापहचाना ब्रेसलेट थामे हुए हैं. इससे यह पता चालता था कि फिल्म में पूजा हेगड़े ही सलमान खान की नायिका हैं. यह फिल्म सलमान खान की पूजा के साथ पहली फिल्म होगी. इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को भी शामिल किये जाने की घोषणा हुई है. उनके लिए नायिका की तलाश कृति सेनन या शहनाज गिल के रूप में समाप्त हो सकती है. कुछ हफ़्तों पहले कभी ईद कभी दीवाली, साजिद नाडियाडवाला के सलमान खान के साथ खराब रिश्तों तथा साजिद के फिल्म छोड़ देने के कारण सुर्ख़ियों में आई थी. बाद में यह भी पता चला कि फिल्म के निर्देशक फरहद समजी को भी बाहर कर दिया गया है. हालाँकि. अभी इसी पुष्टि नहीं हुई है. फरहद समजी और साजिद नाडियाडवाला की पिछली फिल्म बच्चन पाण्डेय, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई तथा आयुष शर्मा की अंतिम द फाइनल ट्रुथ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मात खाई थी.
रॉकी भाई इन द मल्टीवर्स ऑफ़ केजीएफ़ - इस साल की सबसे बड़ी हिट भारतीय फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का मल्टीवर्स बनने जा रहा है या कहिये कि कहानी में डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मैडनेस ऑफ़ मल्टीवर्स की तरह का कुछ होगा. क्या होगा, कैसा होगा, इसकी जानकारी तो आगे मिलती रहेगी. फिलहाल तो यह पता चला है कि केजीएफ़ चैप्टर ३ की तैयारी पूरी हो चुकी है. आज इस बात की घोषणा फिल्म के निर्माता विजय ने करते हुए यह बताया कि फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर से प्रारंभ हो सकती है. उस समय तक निर्देशक प्रशांत नील, अपनी प्रभास के साथ एक्शन गैंगस्टर फिल्म सालार की शूटिंग पूरी कर लेंगे. निर्माता की बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि यह फिल्म केजीएफ़ में रॉकी भाई का मल्टीवर्स होगी. यानि फिल्म में रॉकी के अतिरिक्त दूसरी फिल्मों के चरित्र भी शामिल होंगे. यह चरित्र प्रशांत नील की फिल्मों के हो सकते है. हो सकता है कि प्रशांत का सालार रॉकी भाई के साथ दिखाई दे. वैसे कौन से चरित्र होंगे, अभी जानकारी नहीं दी गई है. अगर ऐसा हो जाता है तो केजीएफ़ के चैप्टर भारत के पहली मल्टीवर्स फिल्म में अपना नाम लिखा लेंगे. केजीएफ़ ३ को २०२४ में प्रदर्शित किये जाने की योजना है
No comments:
Post a Comment