पिछले महीने २९ अप्रैल को प्रदर्शित एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ में अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपना कसरती बदन दिखाते हए स्वचालित बन्दूक से धुआंधार गोली बरसाते दिखाई दिए थे. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एनएसए एजेंट की भूमिका में है. फिल्म की कहानी में नयेपन के नाम पर बस इतना है कि इस हीरो पर अपने बॉस की ह्त्या का आरोप लगा हुआ है. इस ह्त्या के कलंक को मिटाने के बदले वह इतनी गोलियां चला कर हत्याएं करता है कि फिल्म ख़त्म हो जाती है. इसके साथ ही दर्शक अपना माथा पीटता हुआ सिनेमाघर से बाहर निकलता है. दो साल पहले का वॉर-हीरो टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन इमेज को भी धूलधूसरित कर बैठता है. फिल्म फ्लॉप हो जाती है.
एक्शन का जूनून - इसके बावजूद कि हीरोपंथी २ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में असफल रही है. बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के दिमाग से एक्शन का जूनून ख़त्म नहीं हुआ है. एक के बाद एक, एक्शन फिल्मों की घोषणा हो रही है, एक्शन फ़िल्में शूट हो रही है, इस साल कुछ फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित भी होंगी. ऐसा शायद इस लिए हो रहा है कि जिस समय अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज, एस एस राजामौली की रामचरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत तेलुगु फिल्म आर आर आर और यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर २ के एक्शन का डंका बजा हुआ था, उस समय बॉलीवुड के बाहुबली प्रभास की रोमांटिक फिल्म राधे श्याम धराशाई हो गई थी. बॉलीवुड को ऐसा लगता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर एक्शन का रोमांस है. यही कारण है कि बॉलीवुड की नाजुक बदन अभिनेत्रियाँ भी कंगना पहनने वाले हाथों में भारी बंदूकें सम्हाले, चेहरे पर खून और धुंए के दाग लपेटे गोलियां बरसा रही है.
धाकड़ कंगना रानौत - हीरोपंथी २ के बाद कुछ सप्ताह तक बॉलीवुड की कोई एक्शन फिल्म रिलीज़ नहीं होगी. एक्शन फिल्म के नाम पर, हॉलीवुड से फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ही रिलीज़ होगी. एक्टर रणवीर सिंह एक कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार में परदे पर हास्य की छौंक मारते दिखाई देंगे. अगर दर्शकों को एक्शन देखना है तो २० मई की प्रतीक्षा करनी होगी, जब कंगना रानौत की एक्शन फिल्म धाकड़ प्रदर्शित होगी. निर्देशक रजनीश रेज़ी घई की इस फिल्म में कंगना रानौत एजेंट अग्नि की भूमिका कर रही हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में कंगना रानौत भारी स्वचालित बंदूकों के माध्यम से अंधाधुंध गोलिया बरसा रही है. उनका चेहरा खून से तरबतर है, जलती कारों का धुँआ उनके चेहरे को बदरंग कर रहा है. वह भारी तलवारों से भी दुश्मन को जमीन सुंघा रही है. यह भारत की पहली महिला एक्शन फिल्म है. इस फिल्म मे कंगना ने चकित कर देने वाले एक्शन दृश्य दिए हैं. यह दुनिया की पहली महिला एक्शन फिल्म फ्रैंचाइज़ी भी बनने जा रही है. यानि, अगर धाकड़ हिट हो गई तो दर्शक अपनी प्रिय अभिनेत्री को टाइगर १, टाइगर २ और टाइगर ३ की तरह धाकड़ १ के बाद धाकड़ २ और धाकड़ ३ में भी देख सकते हैं.
फाइटर पायलट तेजस - कंगना रानौत, इसी साल एक दूसरी एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी देख सकेंगे. वायु सेना की पृष्ठभूमि पर फिल्म तेजस में, कंगन रानौत, एक फाइटर प्लेन पायलट की भूमिका में युद्ध लड़ती दिखाई देंगी. सुर्वेश मेवारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना रानौत, पायलट तेजस गिल की भूमिका कर रही हैं. यह फिल्म ५ अक्टूबर २०२२ को दशहरा के अवसर पर प्रदर्शित होने जा रही है.
मिशन पर मजनू - एक्शन के जाल में, बॉलीवुड के बड़े बड़े मजनू एक्टर कुछ इस तरह फंसे हैं कि वह रेम्बो शैली में स्वचालित बन्दूक से गोलियां दागते और बॉडी दिखाते दिखाई देंगे. स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में रोमांटिक भूमिका से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की दो एक्शन फ़िल्में ब्रदर्स और अ जेंटलमैन बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. लेकिन, मिलाप ज़ावेरी निर्देशित फिल्म मरजावा की सफलता के बाद, वह एक्शन भूमिकाओं के योग्य समझे जाने लगे. शेरशाह, डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा जलवा बिखेरा कि आज उनके पास मिशन मजनू और योद्धा जैसी एक्शन फ़िल्में हैं.
रोमांटिक आदित्य का एक्शन ओम - आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म आशिकी २ में अपने रोमांस का जादू दर्शको पर चला ही दिया. वह अपनी हर अगली फिल्म के साथ अपनी इस छवि को पुख्ता करते चले गए. लेकिन, मलंग ने उन्हें भी एक्शन हीरो बना दिया. आज दर्शकों को उनकी आगामी फिल्म ओम बैटल विथिन की बेसब्री से प्रतीक्षा है. इस फिल्म में वह फड़कती बॉडी के साथ बन्दूक से आग उगलते देखे जा रहे हैं. तमिल अपराध एक्शन फिल्म थदम के हिंदी रीमेक में भी आदित्य रॉय कपूर एक्शन का दामन थामे दिखाई देंगे.
गनपत टाइगर - हालाँकि, टाइगर श्रॉफ की २९ अप्रैल को प्रदर्शित एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ बॉक्स ऑफिस पर डब्बा साबित हुई है. मगर, टाइगर का एक्शन पर भरोसा बना हुआ है. क्योंकि, हीरोपंथी २ को टाइगर के एक्शन के कारण ही, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे ३४ से बहुत अधिक बढ़िया ओपनिंग मिली है. उनकी आगामी फिल्म गनपत को फ्रैंचाइज़ी के रूप में विकसित किया गया है.
रोमांस के रणबीर का एक्शन - अपने १५ साल लम्बे फिल्म करियर में, रणबीर कपूर ने कभी रोमांस को दूर नहीं रखा. पर ऐसा लगता है कि वह भी बहती गंगा में हाथ धो लेना चाहते हैं. इस साल उनकी दो फ़िल्में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा प्रदर्शित हो रही है. ब्रह्मास्त्र में वह एक सुपर पॉवर रखने वाले शिवा की भूमिका कर रहे हैं. पर करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म शमशेरा तो विशुद्ध एक्शन फिल्म है. इस डकैती फिल्म में रणबीर कपूर डकैत शमशेरा की भूमिका कर रहे हैं, जो अंग्रजो के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व करता है. इन दो एक्शन फिल्मों से यह अनुमान लगाना उपयुक्त न होगा कि रणबीर कपूर एक्शन हीरो बनने जा रहे हैं. क्योंकि, लव रंजन की अनाम फिल्म में वह श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस कर रहे होंगे.
नाजुक बदन अभिनेताओं का एक्शन- अब कुछ बातें नाजुक बदन अभिनेताओं की जिन्होंने कभी परदे पर इस तरह बन्दूक नहीं उठाई कि एक्शन हीरो लगने लगे. परन्तु, ऐसे अभिनेता भी अब एक्शन की खातिर बन्दूक उठा चुके है. दिलचस्प लगता है नाजुक बदन आयुष्मान खुराना का गोलियां बरसाना. वह अनुभव सिन्हा कीई फिल्म अनेक में बन्दूक थामे जोशुआ की भूमिका में दिखाई देंगे. उनकी एक दूसरी फिल्म का टाइटल एन एक्शन हीरो भी यह बताता है कि फिल्म में आयुष्मान खुराना एक्शन हीरो बने हैं. बॉय नेक्स्ट डोर की पहचान रखने वाले राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट क्लास भी एक्शन फिल्म है. कार्तिक आर्यन भी फिल्म शहजादा में तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म के रीमेक से एक्शन हीरो बने दिखाई देंगे. शाहिद कपूर के फ्लॉप भाई ईशान खट्टर भी फिल्म पिप्पा में युद्ध भूमि में वीरता का प्रदर्शन कर रहे होंगे.
No comments:
Post a Comment