Thursday 26 May 2022

'मैं अपने पिता का प्रशंसक हूं!'- अक्षय कुमार


 

यशराज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक फिल्म, पृथ्वीराज, निडर और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है। हमेशा से ही हमारे देश के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक, अक्षय कुमार, उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने घोर के बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। पृथ्वीराज की शूटिंग के साथ ही अक्षय ने फिल्म उद्योग में 30 साल पूरे किए और इस मौके पर वे 30 सवालों के जवाब भी देते हैं, जिससे हमें उस व्यक्ति की एक झलक मिलती है, जो वह ऑफ-स्क्रीन है!

 

 

 

इस वीडियो में, अक्षय पृथ्वीराज के बारे में बात करते हैं साथ ही अपने जीवन की कई अनसुनी बातों का भी खुलासा करते हैं। इस वीडियो से यह सच्चाई भी सामने आती है कि वे अपने पिता हरिओम भाटिया के सबसे बड़े प्रशंसक हैं। अक्षय कहते हैं, उनके कई अजीबोगरीब प्रशंसक अनुभव हैं और यदि उनके पास कोई सुपर पावर होता तो वे कैंसर को ठीक करना चाहेंगे।

 

 

 

 

टेलीविजन महाकाव्य चाणक्य और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म पिंजर के निर्देशन के विख्यात डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने पृथ्वीराज का निर्देशन किया है। फिल्म में पृथ्वीराज की प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाने वाली बेहद खूबसूरत मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है।

No comments:

Post a Comment