Sunday 1 May 2022

कुछ बॉलीवुड की ० १ मई २०२२

वरुण धवन ने चलाई मोटर साइकिल, कानपूर में बवाल ! - पिछले दिनो, अरुण धवन निर्देशक नितीश तिवारी की फिल्म बवाल की शूटिंग कानपुर में कर रहे थे. उन्होंने फिल्म के एक दृश्य में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल चलाई थी. इस दृश्य में वह हेलमेट नहीं पहने हुए थे. इस पर एक पुलिस कर्मी ने उनका चालान काट दिया. आनन फानन में तेज तर्रार उत्तर प्रदेश पुलिस ने वरुण धवन को ऑन लाइन दो नोटिस भेज दिए. जब यह मामला सोशल मीडिया के जरिये वरुण धवन के कानपुर के प्रशंसकों के संज्ञान में आया तो वह पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिले. चालान को निरस्त कर दिया गया. लेकिन, तब तक कानपुर का नुकसान हो चुका था. निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी ने निर्णय लिया कि आगे की शूटिंग कानपूर के बजाय लखनऊ में होगी. २४ अप्रैल को जब वरुण धवन लखनऊ में बवाल की शूटिंग कर रहे थे, उस दिन वह अपना वर्किंग जन्म दिन मना रहे थे. अब वरुण धवन ३५ के हो गए हैं. बताते चलें कि बवाल वरुण धवन के करियर की २०वी फिल्म है. इस फिल्म में वरुण धवन की नायिका जाह्नवी कपूर है. अलिया भट्ट और सारा अली खान के साथ हिट जोड़ी बनाने वाले वरुण धवन की बवाल जाह्नवी के साथ पहली फिल्म है. यह फिल्म ७ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी. 




रणबीर कपूर के एनिमल की शूटिंग शुरू! - अपनी पहली तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी से सफलता का झंडे गाड़ने वाले निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी को इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह को निर्देशित करने का मौका मिला. शाहिद कपूर के साथ इस हिंदी रीमेक को बड़ी सफलता मिली. इसके साथ ही बॉलीवुड में संदीप के रास्ते खुल गए. उन्हें रणबीर कपूर के लिए फिल्म एनिमल निर्देशित करने का अवसर मिल गया. इस फिल्म की शूटिंग मनाली में शुरू भी हो गई है. फिल्म में शीर्षक भूमिका में रणबीर कपूर हैं. उनके साथ पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मन्दाना नायिका हैं. सहायक भूमिकाओं में अनिल कपूर और बॉबी देओल हैं.




भारत की पहली महिला सुपर हीरो ‘इन्द्राणी’ - पिछले साल, निर्माता और निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने यह घोषणा की थी कि वह कैटरीना कैफ को लेकर भारत की पहली महिला सुपर हीरो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनकी भारत की इस पहली महिला सुपर हीरो का फिलहाल पता नहीं है. मगर, भारत की पहली महिला सुपर हीरो की कल्पना परदे पर उतरने जा रही है. यह सपना २७ अक्टूबर २०२२ को पूरा हो जाएगा, जब दर्शकों को निर्माता,लेखक और निर्देशक स्टेफेन की फिल्म इन्द्राणी में पहली महिला सुपर हीरो को देखने का अवसर मिलेगा. इस फिल्म में इन्द्राणी की भूमिका यानीया भरद्वाज कर रही है. पता चला है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वीएफएक्स पर काम होना बाकी है. यह फिल्म स्टेफेन की दो साल की तैयारी का नतीजा है. उनकी टीम ने इस प्रोजेक्ट के हर पहलू पर काम करने के बाद ही इस फिल्म की घोषणा की थी. पहले इन्द्राणी की भूमिका के लिए किसी जानी मानी अभिनेत्री को लेने के योजना थी. पर अंततः विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म छोरी में सुनैनी के भूत की भूमिका करने वाली यानीया भरद्वाज को फाइनल कर लिया गया. यह फिल्म भारत की पांच भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी. 




रीमेक कैदी (कैथी) के भोला अजय देवगन - मौलिकता के अभाव में बॉलीवुड दक्षिण की फिल्मों की भूल भुलैया में घूम रहा है. इस बार उसकी खोज तमिल अभिनेता कार्ति की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी (कैदी) पर टिकी हुई है. तमिल फिल्म में कैदी की प्रमुख भूमिका कार्ति ने की थी. वह फिल्म में अपनी बेटी से मिलने के लिए व्याकुल कैदी की भूमिका कर रहे हैं, जो बेटी के लिए भ्रष्ट पुलिस वालों के अपराध में शामिल हो जाता है. फिल्म अजय देवगन प्रमुख भूमिका में है. दूसरी भूमिकाओं में तब्बू फिर साथ है. फिल्म का निर्देशन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया है. यह फिल्म ३० मार्च २०२३ को प्रदर्शित होगी.




भूल भुलैया २ के रूह बाबा कार्तिक आर्यन - अक्षय कुमार, परेश रावल, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया (२००७) का सीक्वल भूल भुलैया २ पंद्रह साल बाद प्रदर्शित होने जा रहा है. इस सीक्वल फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका नहीं है. कार्तिक आर्यन उनकी जगह आ गए हैं. अन्य भूमिकाओं में किअरा अडवाणी और तब्बू है. आज इस फिल्म का तब्बू के चरित्र वाला मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में तब्बू का भयभीत चेहरा नज़र आ रहा है. फिल्म में तब्बू और कार्तिक आर्यन भाभी- देवर की भूमिका कर रहे हैं. सीक्वल फिल्म में मंजुलिका की आत्मा का सामना करने के लिए कार्तिक आर्यन के रूह बाबा आगे आये हैं. निर्देशक अनीस बज्मी की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, किअरा अडवाणी और तब्बू की भयभीत भूमिका है. फिल्म २० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.




निर्देशक बने हिमांशु मलिक - क्या आपको हिमांशु मलिक याद है! वही, अनुभव सिन्हा की फिल्म तुम बिन (२००१) में अभिज्ञान की भूमिका करने वाले अभिनेता !! हालाँकि, हिमांशु का हिंदी फिल्म करियर १९९६ में प्रदर्शित फिल्म कामसूत्र अ टेल ऑफ़ लव में एक व्यापारी की भूमिका से हो गया था. पर रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में एक पत्रकार की भूमिका करने के बाद, उन्हें तुम बिन में खामोश प्रेमी की भूमिका में स्वयं को स्थापित करने का अवसर मिला. इस फिल्म के बाद, वह ख्वाहिश से लेकर ३ स्टोरीज तक दर्जन भर फिल्मों में दिखाई दिए. उसके बाद वह गायब हो गए. अब उनके निर्देशक बन जाने का समाचार आया है. उनके निर्देशन में चित्रकूट की दिलचस्प प्रेम कहानी काफी जटिल है. इस फिल्म में रोमांटिक भूमिकाएं औरित्रा घोष, विभोरे, नैना त्रिवेदी, किरण श्रीनिवास और श्रुति बापना कर रही हैं. यह फिल्म २० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही हैं. 

No comments:

Post a Comment