Showing posts with label KBC. Show all posts
Showing posts with label KBC. Show all posts

Saturday 9 June 2018

कौन बनेगा करोड़पति ने बनाया कीर्तिमान ?

जब अमिताभ बच्चन ने, जिंदगी के क्रॉसरोड्स के लॉन्च से ठीक पहले ६ जून को रात ८.३० बजे पूरे भारत के सामने प्रश्न और उसका उत्तर मांगकर कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की तो शो रजिस्ट्रेशन के मामले में मील का पत्थर हुआ 

पहली बार शो ने पहले ही प्रश्न से सबसे ज्यादा भागीदारी हासिल की ।

देशभर के 27.2 लाख आकांक्षियों ने पहले प्रश्न का जवाब भेजकर केबीसी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में पहली बार, लोगों में इस तरह की दीवानगी देखी गई है।

वैसे तो कुछ ही भाग्यशाली हॉट सीट तक पहुंच सकते है, लेकिन इसके बावजूद यह शो लोगों की किस्मत बदलने का पर्याय बन गया है।

यह शो ऐसे लोगों के लिए है, जो अपने ज्ञान की ताकत का इस्तेमाल करने से नहीं घबराते।

कौन बनेगा करोड़पति ने भारतीय टेलीविजन पर फैमिली गेम शो ज़ोनर की परिभाषा ही बदल दी है। 
हर सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। सांसें रोककर इसका इंतजार किया जाता है।

इस सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन २२ जून तक जारी रहेंगे। हर रात ८.३० बजे अमिताभ बच्चन एक प्रश्न पूछेंगे, जिसका जवाब मांगा जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए इन सवालों के सही जवाब एसएमएस, आईवीआरएस या सोनीलिव एप्लीकेशन के जरिये भेजने है।

इस उपलब्धि पर अमोघ दुसाड, हेड, डिजिटल प्रोडक्ट्स, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, ने कहा "६ जून को रात ८.३० बजे जिंदगी के क्रॉसरोड्स की लॉन्चिंग से ठीक पहले, केबीसी रजिस्ट्रेशन के इतिहास में रिकॉर्ड टूट गया। बड़ी संख्या में दर्शकों का रजिस्ट्रेशन हुआ।

हमें उम्मीद है कि २२ जून तक इसी उत्साह और जोश के साथ प्रश्नों के जवाब देने का सिलसिला जारी रहेगा।

हर बार जब हम केबीसी का सीजन लाते हैं तो हमारी कुछ उम्मीदें होती हैं। लेकिन हम खुद उस समय हैरान रह जाते हैं जब शो की लोकप्रियता हमारी उम्मीदों से भी बढ़कर जाहिर होती है।

इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ। ज्ञान की ताकत की परीक्षा एक बार फिर होगी।"

कौन बनेगा करोड़पति की ज्यादा जानकारी के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ट्यून इन करें या  www.setindia.com पर लॉग इन करें।

अच्छी ओपनिंग के बावजूद पिछड़ गया अक्षय कुमार का टॉयलेट हीरो ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें