Showing posts with label Kubbra Sait. Show all posts
Showing posts with label Kubbra Sait. Show all posts

Saturday, 20 April 2019

To cast vote, Kubbra Sait flew to Bengaluru


Kubbra Sait especially flew down to her hometown, Bengaluru to cast her vote during the Lok Sabha elections.  Kubbra took some time out from her busy schedule to fly to Bengaluru for a day and came back again to Mumbai adhering to her work commitments.

Being a responsible and civilized citizen, Kubbra feels it’s important for everybody to cast their vote, irrespective of their hectic work schedule.



Kubbra says, “Each of us know the importance of a vote but surprisingly the percentage of people actually doing so in our country is quite less. It’s our fundamental right to vote. It’s an appeal to the citizens of our country to vote who they think is right. I think the vote is not just for oneself or one’s family but it involves the nation as a whole. One vote also matters.”



Vir Das क्यों खरीद रहे अमेरिका में घर ?-  क्लिक करें 

Thursday, 22 November 2018

ट्रिपलिंग सीजन २ में कुब्रा सैत


कुब्रा सैत का, वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक ट्रांससेक्सुअल चरित्र करना काफी चुनौतीपूर्ण था। क्योंकि यह किरदार उनकी इमेज पर खराब असर डाल सकता था।  इसके बावजूद कुब्रा ने, साहस  का परिचय देते हुए ट्रांससेक्सुअल कुक्कू के किरदार को किया ही नहीं, क्या खूब किया।  उनके साहस और अभिनय की चारो ओर प्रशंसा और सराहना होने लगी।


ट्रिपलिंग के लिए तैयार कुब्रा सैत 
अब कुब्रा ट्रिपलिंग के लिए तैयार हैं। ट्रिपलिंग के पहले सीजन में, कुब्रा सैत ने कैमिया किया था।  लेकिन, सीजन २ में वह अमोल पराशर के साथ बड़ी भूमिका में होंगी।  कुब्रा का सुमीत व्यास के साथ एक दूसरे डिजिटल शो ऑल्ट बालाजी के वर्डिक्ट - नानावटी वर्सेज स्टेट ऑफ़ महाराष्ट्र में एक कैमिया है।


एक साथ कई प्रोजेक्ट 
कुब्रा के नज़दीकी बताते हैं कि कुब्रा एक ही समय में कई कई प्रोजेक्ट सम्हाल ले जाती हैं। उन्होंने वर्डिक्ट के लिए लगातार तीन दिन शूटिंग की थी। इसीलिए, कुब्रा ने ट्रिपलिंग के साथ वर्डिक्ट की शूटिंग भी की।


ब्यूटीफुल कुब्रा बोल्ड भी 
ख़ास बात यह है कि कुब्रा अपनी भूमिकाओं की तरह, निजी जीवन में भी काफी बोल्ड हैं।  पिछले दिनों, मीटू कैंपेन के दौरान एक अभिनेत्री निहारिका सिंह ने, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी पर शारीरिक दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उस समय, कुब्रा सैत नवाज़ के साथ खडी नज़र आई थी।


नवाज़ के साथ कुब्रा 
उस समय उन पर आरोप लगा था कि वह सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का पक्ष ले रही हैं।  हालाँकि, कुब्रा ने उस समय इस खबर का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि वह सेक्रेड गेम्स २ में काम नहीं कर रही हैं।



नाच दी मनन भारद्वाज -  क्लिक  करें