Showing posts with label Red Chillies Entetainment. Show all posts
Showing posts with label Red Chillies Entetainment. Show all posts

Wednesday 20 May 2020

Netflix पर Shahrukh Khan का बेताल

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की बतौर निर्माता सीरीज बेताल, कथा सरित्सागर की कहानियों का संकलन बेताल पच्चीसी का फिल्म रूपांतरण नहीं है। यह, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की जोम्बी हॉरर ओरिजिनल सीरीज है। इस सीरीज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर २४ मई से शुरू होने जा रहा है।

पोस्टर में रहस्य 
पिछले दिनों, इस सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ। इस पोस्टर में चार रहस्यमय चरित्र नज़र आते हैं। यह चेहरे दो पुरुष और दो स्त्रियों के हैं। पीछे नज़र आ रही एक महिला के हाथ में राइफल है, जबकि दूसरी महिला लालटेन पकडे हुए हैं। यह पोस्टर, सीरीज के काफी रहस्यपूर्ण और भय से भरी होने के संकेत भी देता है।

दो शताब्दी पुराने बेताल की वापसी
बेताल की कहानी का नायक बेताल ही है. सीरीज की पृष्ठभूमि गाँव की है। दो शताब्दी बाद बेताल अपने ज़ोंबी साथियों के साथ फिर लौट आया है। वह गाँव वालों को संक्रमित करना शुरू कर देता है। पुलिस वाले इन ज़ोम्बियों से लड़ने की कोशिश करते है। लेकिन, उनकी अलौकिक शक्तियों के आगे लाचार हैं। ज़ाहिर है कि इन बुरी शक्तियों को ख़त्म करने के लिए किसी हीरो का प्रवेश होगा ही।

घौल के निर्देशक की सीरीज
बेताल की कहानी के मुख्य चरित्रों को विनीत कुमार सिंह (मुक्काबाज़), अह्ना कुमरा (इनसाइड एज) और सुचित्रा पिल्लई (मेड इन हेवन) के अलावा जितेंदर जोशी, मंजरी पुपला और सयाना आनंद कर रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक ग्रैहम कर रहे हैं। वह इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए राधिका आप्टे की हॉरर सीरीज घौल निर्देशित कर चुके हैं।

Monday 15 July 2019

अब डरायेंगे Shahrukh Khan !



जब हैरी मेट सजल और जीरो की बुरी असफलता के बाद, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) फिल्मों से उचाट हैं। उनकी किसी नई फिल्म का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है।

लेकिन, वह एक के बाद एक, डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान करते जा रहे हैं। Netflix के लिए उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment, सीरीज और फ़िल्में बनाने की प्रक्रिया में हैं।

इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) की एजेंट भूमिका वाली वेब सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड (Bard Of Blood) के बाद, शाहरुख़ खान, बॉबी देओल (Bobby Deol) को लेकर एक फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ (Class of 83) का ऐलान भी कर चुके हैं । यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर प्रवाहित होगी।

यह भी खबर थी कि वह किसी एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काम कर सकते हैं।

अब, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक हॉरर सीरीज का ऐलान किया है। बेताल टाइटल वाली यह हॉरर सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जायेगी। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक ग्राहम तथा सह निर्देशन निखिल महाजन करेंगे। पैट्रिक की नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर सीरीज घौल को काफी प्रशंसा मिल चुकी है। इस सीरीज में राधिका आप्टे केंद्रीय भूमिका मे थी।

हॉरर सीरीज बेताल मे विनीत कुमार सिंह और आहना कुमरा मुख्य रूप से डरायेंगे।

जब हैरी मेट सजल की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान ने एक हॉरर फिल्म बनाने की मंशा जताई थी। लेकिन, उनकी यह मंशा, कागज़ पर नहीं उतर सकी। संभव है कि अब नेटफ्लिक्स के लिए उनकी हॉरर सीरीज बेताल इस मंशा को पूरी कर रही हो।