Showing posts with label Rinzing Denzongpa. Show all posts
Showing posts with label Rinzing Denzongpa. Show all posts

Thursday, 25 April 2019

Sanjay Dutt के भांजे की SQUAD में बेटा और भतीजी


कुछ समय पहले, डैनी डेंज़ोंग्पा (Danny Denzongpa) के बेटे रिन्ज़िंग (Rinzing) के जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू की खबरे थी । यह समय अब आ गया है।

रिन्ज़िंग (Rinzing), संजय दत्त (Sanjay Dutt) के भांजे और फ्लॉप  फिल्म अभिनेता नीलेश सहाय (Nilesh Sahay) की बतौर निर्माता पहली फिल्म स्क्वाड (Squad) में एक्शन भूमिका करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रिन्ज़िंग की नायिका कभी ख़ुशी कभी गम में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बचपन की भूमिका करने वाली बाल अभिनेत्री मालविका राज (Malavika Raj) होंगी ।

इस बाबत जानकारी, अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तीनों के साथ अपने चित्र को पोस्ट करते हुए दी।

जिस तरह से, फिल्म के निर्माता नीलेश सहाय (Nilesh Sahay), संजय दत्त (Sanjay Dutt) के भांजे हैं, ठीक उसी तरह से मालविका राज (Malavik Raj) भी, ज़मीन आसमान, मेरा हक़, जान की बाज़ी, ताक़तवर, आदि फिल्मों में संजय दत्त की नायिका अनीता राज (Anita Raj) की भतीजी हैं

दरअसल, मालविक के पिता अनीता राज (Anita Raj) के फिल्म निर्माता भाई बॉबी राज (Bobby Raj) की बेटी हैं।

स्क्वाड (Squad) के नायक और नायिका यानि रिन्ज़िंग (Rinzing) और मालविका (Malavik) का भी स्कूल का रिश्ता है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़े हैं और एक दूसरे की जन्मदिन पार्टियां अटेंड करते रहे हैं।

अभी इस फिल्म की कहानी तथा रिन्ज़िंग और मालविका की भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, यह फिल्म एक दमदार एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म होगी।

फिल्म के एक्शन हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर किएर बेक (Kier Beck) कोरियोग्राफ करेंगे। फिल्म की तमाम शूटिंग मुंबई (Mumbai) और बुडापेस्ट (Budapest) मे होगी।


द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीती चोपड़ा-  क्लिक करें 

Friday, 1 March 2019

डैनी का बेटा और अनीता राज की भतीजी की स्क्वाड !


एक्शन फिल्म स्क्वाड कई मायनों में ख़ास है। पहला यह कि इस फिल्म के निर्माता नीलेश सहायअभिनेता संजय दत्त के कजिन हैं। उनकी माँ का नाम ज़ाहिदा है । वह नर्गिस की भतीजी और अख्तर हुसैन की बेटी थी 
डैनी डेंज़ोंग्पा का बेटा
इस फिल्म के नायक-नायिका एक्टर का सम्बन्ध भी फिल्म सितारों से है। फिल्म के नायक रिन्ज़िंग डेंज़ोंग्पा के पिता डैनी डेंज़ोंग्पा फिल्म अभिनेता हैं।  कभी उनकी खलनायिकी के जलवे हुआ करते थे।


अनिता राज की भतीजी
फिल्म की नायिका मालविका राज हैं। वह फिल्म अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी यानि अनीता राज के भाई बॉबी राज की बेटी हैं। उन्हें हिंदी फिल्म दर्शकों ने कभी ख़ुशी कभी गम में करीना कपूर की बाल भूमिका में देखा था। यह तो हुआ फिल्म से जुड़ी कास्ट का फिल्म वालों से सम्बन्ध।

एक्शन फिल्म डायरेक्ट करने वाली पहली महिला
फिल्म स्क्वाड की निर्देशक ज्योति कपूर दास हैं। ज्योति कपूर की यह पहली फीचर फिल्म है। वह तीन शार्ट फ़िल्में बना चुकी हैं।  उनकी टिस्का चोपड़ा के साथ फिल्म चटनी काफी प्रशंसित और चर्चित हुई थी।  वह बॉलीवुड की पहली महिला निर्देशक बन गई हैंजो कोई एक्शन फिल्म निर्देशित कर रही हैं।


खतरनाक एक्शन, थोड़ा रोमांस
इस फिल्म में रिन्ज़िंग और मालविका को फिल्म में खतरनाक एक्शन करने होंगे।  क्योंकियह दोनों स्पेशल फाॅर्स के एजेंट की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में मालविका का नाम आरिआ है।  आरिआ निशाना लगाने में माहिर है।  फिल्म में दोनों युवा एक्टर्स को खतरनाक एक्शन करने हैंथोड़ा रोमांस भी।

अप्रैल से शुरू शूट
इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में मुंबई में शुरू हो जाएगी।  बाद में फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में होगी।  इस फिल्म के एक्शन मैड मैक्स: फ्यूरी रोड के एक्शन डिज़ाइनर किएर बेक डिज़ाइन करेंगे ।


नवोदय टाइम्स ०१ मार्च २०१९ - क्लिक करें