Showing posts with label Swara Bhaskar. Show all posts
Showing posts with label Swara Bhaskar. Show all posts

Sunday, 20 May 2018

रील लाइफ में स्मोकिंग करनी पड़ी स्वरा भास्कर को !

स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों के किरदार डूब कर करती है। वह मेहनत और लगन से उस फिल्म में अपने किरदार को पूरी तरह असल बना देती है ।

लेकिन कभी कभी रील किरादर को असल बनाना बहुत कठिन लगने लगता है। वह तब, जब आप को कोई अनचाही बात करनी पड़ती है ।

स्वरा भास्कर अपने असल जीवन में स्मोकिंग नहीं करती है। लेकिन, अपने किरदार की ख़ातिर और उसे रियल बनाने के लिए उन्होंने स्मोकिंग की।

स्वरा की यह स्मोकिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए हुई।  इस फिल्म में वह स्मोकिंग करती नज़र आएँगी ।

हालाँकि, यह पहली बार नही हुआ था कि स्वरा ने स्मोक किया हो।  फ़िल्म अनार कली ऑफ आरा  में भी किरदार के रहन-सहन के लिहाज से उन्हें बीड़ी का सुट्टा मारते हुए देखा गया था।

इस प्रकार से, वह अब दूसरी बार फ़िल्म वीरे दी वीडिंग के लिए स्मोक कर रही है।

वीरे दी वेडिंग में उनका चरित्र चेन स्मोकर है।

इसलिए, स्वरा को सिगरेट पीनी पड़ी। दिलचस्प बात यह है कि वह फ़िल्म में सिगार पीती भी नज़र आई हैं।

अपने फ़िल्मी किरदार के सिगरेट पीने को लेकर स्वरा कहती है " स्मोकिंग का सेहत पर बुरा असर होता है। यह मैंने फ़िल्म में स्मोकिंग करते हुए बेहतर तरीके से जाना है।

दरअसल, स्मोकिंग मुझे पहले से ही पसंद नही है। पर किरदार की जरूरत को देखते हुए करना होता है । मैंने सिगार स्मोक किया। उसका स्वाद मुझे अब तक का बेहद घिनौना लगा। मैं इसे रिपीट  नही करना चाहूंगी ।


इस फ़िल्म का शूट जब पूरा हुआ तो मुझे बहुत दुख हो रहा था। क्योंकि हम लोग बहुत मजा कर रहे  थे। लेकिन मैं इस बात से खुश थी कि अब मुझे स्मोकिंग नहीं करनी पड़ेगी ।

लेखक भी हैं, बॉलीवुड के यह एक्टर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 25 April 2018

ऊँघने को मज़बूर कर देता है वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर


शशांक घोष की फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ।  किसी फिल्म का ट्रेलर, उस फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा और  उत्सुकता बढ़ाता है।  दर्शक फिल्म से मनोरंजन की अपेक्षा करने लगते हैं।  वीरे की वेडिंग का ट्रेलर देखने के बाद कोई जिज्ञासा पैदा नहीं होती।  मन में फिल्म को देखने की उत्सुकता नहीं पनपती।  इस फिल्म से  अपेक्षा करने का सवाल ही  नहीं उठता है।  छह साल पहले, एक्टर सैफ अली खान से शादी कर करीना कपूर खान इस फिल्म में इसी साल आनंद आहूजा से शादी कर सोनम कपूर आहूजा बनाने जा रही सोनम के साथ नायिका हैं।  इन दोनों के साथस्टारडम के लिए अनारकली ऑफ़ आरा में अपना सब कुछ  झोंक देने वाली स्वरा भास्कर है।  इन तीनों के साथ चौंकोंण बना रही हैं थोड़ी वजनदार शिखा तलसानिया। फिल्म में इन चारों के किरदार क्या है, नहीं मालूम।  लेकिन, इतना  ज़रूर प्रचारित किया गया है कि यह चार सहेलियों की कहानी है।  ट्रेलर में यह चालों ज़रुरत से ज़्यादा चमकीले कपड़ों और गहनों  ओवरडोज़ से बेहाल ओवर एक्टिंग करती नज़र आती है। इनके शरीर के हावभाव कुछ दूसरा बयान करते  हैं और संवाद बिलकुल अलग।  उम्र के तीसवें पड़ाव में जूझ रही यह तीनों अभिनेत्रियां चुकी चुकी सी लगती हैं।  यहीं कारण है कि  जब तक वीरे दी वेडिंग का २ मिनट ४९ सेकंड का ट्रेलर ख़त्म होता है, ऊंघाई के एक दो झोंके लग चुके होते है।  वीरे  दी वेडिंग १ जून को रिलीज़ हो रही है।  इसलिए यह यकीन के साथ कहा जा सकता है कि  दर्शकों के लिए यह फिल्म बाहर  गर्मी से बचते हुए दो-ढाई घंटे सोने का  अच्छा जरिया हो सकती है।  

विक्रम भट्ट के शो ट्विस्टेड २ का ट्रेलर - क्लिक करें 

Saturday, 13 January 2018

एक जून को सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग

अब तय हो गया है कि सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग २ जून २०१८ को रिलीज़ होगी। यह फिल्म दोस्तों और दोस्ती की कहानी है। लेकिन, यह दोस्ती किसी पुरुष की पुरुष से या महिला की पुरुष से दोस्ती की कहानी नहीं है। फिल्म में चार प्रमुख चरित्र है, चारों ही महिला चरित्र है। चार युवा लड़कियों की मौज मस्ती और गंभीर दोस्ती की कहानी है वीरे दी वेडिंग। शुरू में शशांक घोष की इस फिल्म को १८ मई को रिलीज़ होना था। लेकिन, अब यह फिल्म अंतिम रूप से १ जून को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सोनम कपूर और करीना कपूर के अलावा स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया चार दोस्तों की भूमिका में हैं। वीरे दी वेडिंग को करीना कपूर ने अपने गर्भवती होने से पहले साइन की थी । बाद में अपने बच्चे का ख्याल रखने के लिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग आगे नहीं की। फिल्म का निर्माण सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने एकता कपूर के साथ मिल कर किया है। ख़ास बात यह है कि फिल्म की रिलीज़ शादी के मौसम में हो रही है। शादी का मौसम और वीरे दी वेडिंग टाइटल ख़ास और आम को आकर्षित कर सकता है ! यही सोच कर एकता कपूर ने फिल्म को १ जून को रिलीज़ करना तय किया है। एकता कपूर कहती हैं, “यह निश्चित रूप से अविस्मरणीय शादी होगी। हम इसे १ जून को रिलीज़ करने का ऐलान कर बेहद खुश हैं।” लेकिन, जो एक बात एकता कपूर ने नहीं बताई, वह यह कि एक जून को एकता के भतीजे और तुषार के सरोगेट बेटे लक्ष्य का जन्मदिन भी है। वीरे दी वेडिंग को मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने लिखा है। फिल्म की निर्माता रिया कपूर का मानना है कि यह फिल्म इंडस्ट्री में नई शुरुआत करेगी। वह कहती हैं, “ऐसा प्रयास पहले कभी नहीं किया गया। निश्चित रूप से यह फिल्म दर्शकों के लिए मजेदार अनुभव साबित होगी।” वीरे दी वेडिंग की एक दिलचस्प बात यह भी है कि सबसे पहले फिल्म के लिए कैटरीना कैफ और हुमा कुरैशी को साइन किया गया था। लेकिन, यह दोनों एक्ट्रेस बीच में ही फिल्म से निकल गई। उनकी जगह करीना कपूर और स्वरा भास्कर ने ले ली। इस फिल्म में सुमीत व्यास ने करीना कपूर के पुरुष मित्र की भूमिका की है। उनके अलावा विवेक मुश्रान भी अहम् भूमिका में हैं। इस फिल्म की तमाम शूटिंग दिल्ली और मुंबई के अलावा बैंकाक में फुकेट में हुई है। 
अब क्यों ढकी नज़र आएगी पद्मावती की कमर जानने के लिए क्लिक कीजिये