Showing posts with label Tamil Cinema. Show all posts
Showing posts with label Tamil Cinema. Show all posts

Tuesday, 4 November 2025

#DC के अपराधी देवदास #LokeshKanagaraj पर केन्द्रित फिल्म !



कमल हासन के साथ विक्रम और दलपति विजय के साथ लियो जैसी तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक लोकेश कनगराज पहली बार मुख्य भूमिका  करने जा रहे हैं।  बोनी और क्लाइड से प्रेरित कहानी में वह एक परिवर्तनकारी, गहन चरित्र निभा रहे हैं।  इस फिल्म का  शीर्षक डीसी (#DC) होगा। 




डीसी की शीर्षक भूमिका में लोकेश को निर्देशन अरुण माथेश्वरन देंगे।  सन पिक्चर्स की फिल्म डीसी, २०२६ की ग्रीष्म में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को पूरी करने के बाद, लोकेश कनगराज एक बार फिर निर्देशक की भूमिका में वापस चले जायेंगे। तब वह कैथी २ के  निर्देशक की  बागडोर सम्हाल लेंगे। 





 डीसी, हॉलीवुड की बायोग्राफिकल क्राइम फिल्म बोनी एंड क्लाइड की रीमेक है।  हॉलीवुड फिल्म के बोनी अभिनेता फाये डनवे और क्लाइड वारेन बीटी थे। तमिल फिल्म डीसी में, बोनी लोकेश हैं तथा क्लाइड वामिका गब्बी है। 




इस अपराध फिल्म में  लोकेश कनगराज ने लूटपाट करने वाले अपराधी देवदास की भूमिका की है। वामिका गब्बी एक वेश्या चंद्रा बनी है, जो अधिक पैसा कमाने  के लिए देवदास के अपराध में साझीदार बन जाती है। 




फिल्म के जारी टीज़र से देवदास और चंद्रा का परिचय मिलता है। वामिका गब्बी निरोध  उठा कर होटल के एक कमरे में जाती है। गैलरी में चलते हुए, इन दोनों पर कैमरा टिका रहता है।  इसमें लोकेश कनगराज का चरित्र हाथ में बड़ा सा चाकू पकड़े है और उसका चेहरा खून से लथपथ है।  टीज़र में वामिक गब्बी बड़े बोल्ड अंदाज में  दिखाई देती है।  





वर्तमान में, फिल्म डीसी की शूटिंग बड़ी गति से चल रही है।  फिल्म के दिसंबर या जनवरी में पूरी हो जाने की संभावना है। फिल्म २०२६ की गर्मियों में प्रदर्शित की जाएगी। 






 निश्चित रूप से, फिल्म डीसी लोकेश कनगराज के चरित्र पर केंद्रित फिल्म है।  फिल्म के टीज़र ने दर्शको में उत्सुकता जगा दी है।  एक अपराध कथा को कामुकता और प्रेम का आभूषण पहना कर, वामिका गब्बी ने इसे अधिक रोचक बनाने का सफल प्रयास किया है।  इसके बाद  भी, चूंकि डीसी  हाल ही में कुली और विक्रम जैसी हिट फिल्म निर्देशित करने वाले  लोकेश कनगराज की अभिनेता के रूप में पहली  फिल्म है।  इसलिए, फिल्म की सफलता लोकेश की सफलता पर ही निर्भर होगी। 

Wednesday, 23 July 2025

#SJSuryah की निर्देशक के रूप में #Killer वापसी !




तमिल और तेलुगु फिल्मों स्पाईडर, मेर्सल, वरिसु, इंडियन २, रायण, वीरा धीरा सूरन में अपनी खल भूमिकाओं के लिए प्रशंसित तमिल फिल्म अभिनेता एसजे सूर्या की नई फिल्म किलर काफी चर्चा में है।  इस फिल्म की इतनी चर्चा क्यों है ?





इसके कई कारण है। पहला कारण यह कि  इस फिल्म से सूर्या दस साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे है। उन्होंने अब तक ९ फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके द्वारा निर्देशित पिछली फिल्म २०१२ में प्रदर्शित इसाई म्यूजिकल रोमांस थ्रिलर  फिल्म थी। इस फिल्म में सूर्या ने नायक के रूप में दोहरी भूमिका की थी। 





दूसरा कारण यह है कि यह फिल्म उनकी पहली फिल्म होगी, जो अखिल भारतीय स्तर पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में प्रदर्शित की जाएगी।  इस फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद सूर्या ने ही लिखे है।




फिल्म किलर के जारी पोस्टरों में सूर्या एक किलर तो लगते ही हैं, कंधे में नायिका को उठाये हुए रोमांटिक भी लग रहे है।  इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि अभी निर्धारित नहीं है।




सूर्या की दो अन्य फिल्मे इंडियन २ और सरदार १ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इन फिल्मों के नायक क्रमशः कमल हासन और कार्ति है। 

Tuesday, 22 July 2025

कमजोर लेखन का शिकार #PathuThala !



तमिल पथु तला, जिओ हॉट स्टार पर हिंदी में स्ट्रीम हो रही है।  इस क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म में सीलाम्बरासन, गौतम कार्तिक, प्रिया भवानी शंकर, गौतम वासुदेव मेनन, आदि बड़े सितारे प्रमुख भूमिकाएं कर रहे है। फिल्म के  निर्देशक ओबली  एन कृष्णा है। उन्होंने ही फिल्म लिखी भी है। उन्होंने ही फिल्म में मुख्यमंत्री वज़ही करुणाकरण की भूमिका भी की है। यद्यपि, यह फिल्म कन्नड़ फिल्म मुफ़्ती की रीमेक फिल्म है।





इन सितारों को पहचानने वाले दर्शकों के फिल्म पथु तला को जिओ हॉटस्टार पर देखना बनता है।  फिल्म में, सीलाम्बरासन ने अपराधियों का गिरोह चलाने वाले एजीआर की भूमिका की है। उसका राजनीति में  दखल रहता है। अंडरकवर कॉप शक्तिवेल की भूमिका गौतम कार्तिक ने की है। गौतम वासुदेव मेनन ने उपमुख्यमंत्री नांजिलार गुणशेखरन की भूमिका की है। प्रिया भवानी शंकर तहसीलदार लीला थॉम्पसन बनी है।





फिल्म की कहानी मिटटी की तस्करी और अपराधी गिरोह चलाने वाले एजीआर की है, जिसे पकड़ने के लिए आईपीएस शक्तिवेल को अंडरकवर भेजा जाता है। एजीआर के निकट पहुंच कर, उसे मालूम पड़ता है कि एजीआर वास्तव में परोपकारी है और वह बुरे लोगों को ही मारता है।  अर्थात सारे अपराध माफ़! 






फिल्म को ओबली  एन कृष्णा ने एस ए रामकृष्णन और नर्तन के साथ ओबली ने ही लिखा  किन्तु, यह तीनों कहानी को सम्हाल नहीं पाए है। फिल्म में अविश्वसनीय से रहस्य खोले गए है।  सीलाम्बरासन का चरित्र शैतान है या साधु ! शक्तिवेल अंडर कॉप एजेंट है या अपराधी ! लिखते समय इन सब की घालमेल कर दी गई है।  शैतान को साधु बता दिया गया है। अंडर कप एजेंट को उसका सहयोगी पहचानता है, किन्तु, एजेंट उसे नहीं पहचानता।  इतनी खूनखराबे वाली राजनीति किस राज्य की है, यह समझ से बाहर है।  पुलिस बिलकुल लाचार दिखाई गई है।





फिल्म पथु तला में सीलाम्बरासन ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से की है। किन्तु, इस गंभीर भूमिका को नाचते गाते दिखाना बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रख कर किया गया है। फिर भी दोनों ही रूप में सीलाम्बरासन फबे है।





गौतम कार्तिक की शक्तिवेल उर्फ़ गुना की भूमिका अच्छी तरह से नहीं लिखी गई है।  उन पर सीलाम्बरासन भारी पड़ते है। गौतम वासुदेव मेनन अपनी उपमुख्यमंत्री की नकारात्मक भूमिका में कुछ नए तेवर नहीं दिखा पाए है। वह कभी भारी, कभी असहाय जैसे दिखाई देते हैं।  प्रिया भवानी शंकर अपनी भूमिका में जमी नहीं।





अपराध की पृष्ठभूमि पर बनी तमिल फिल्मकारों की त्रासदी है कि वह अपने खलनायक को नायक बनाने के लिए रॉबिनहुड टाइप का बना देते है। चाहे फिल्म ठग लाइफ हो या पथु तला  ! जबकि, खलनायक को बुरा दिखा कर भी बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाया  जा सकता था। यही  कारण है कि ३५ करोड़ के बजट में बनी फिल्म पथु तला  बॉक्स ऑफिस पर ५५ करोड़ का ग्रॉस ही कर पाती है ।