Wednesday, 28 July 2021

शिल्पा शेट्टी के डिसेंट ऍप के लिए सेलिना जेटली ?



राज कुंद्रा के हॉट शॉट्स ऍप विवाद में सेलिना जेटली का नाम सामने आया है।  मीडिया में खबर थी कि राज कुंद्रा के ऍप के लिए पोर्न फ़िल्में बनवाने के लिए सेलिना से संपर्क किया गया था।


इस पर सेलिना ने सीधा तो नहींअपने प्रवक्ता के जरिये यह स्पष्ट किया है कि उन्हें राज कुंद्रा के पोर्न ऍप के लिए नहींबल्कि शिल्पा शेट्टी के डिसेंट ऍप जेएल स्ट्रीम के लिए एप्रोच किया गया था। 


सेलिना से किस ऍप के लिए संपर्क किया गयाइसे छोड़ दें तो भी शिल्पा शेट्टी अभी भी क्राइम ब्रांच के रडार पर है। उन्होंने आमने सामने की पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों के सामने राज  कुंद्रा पर चीख चिल्लाहट की थी कि उसने परिवार का नाम बदनाम कर दिया।


यह मामला हर दिन के साथ उलझता जा रहा है।  सेलिना के बादयह समाचार सामने आया कि एकता कपूर के शो गंदी बात में गंदी बात करने वाली अभिनेत्री गहना वशिष्ठ के खिलाफ पुलिस ने लड़कियों को धमकाने का मामला दर्ज किया है।


बताते चलें कि राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बादगहना वशिष्ठ ही एक मात्र अभिनेत्री थीजिन्हों राज का पक्ष लिया था। गहना को इसी साल फरवरी में गहना को पोर्न फ़िल्में शूट करने और अपलोड करने के आरोप में  गिरफ्तार किया गया था। वह राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी से दो एक दिन पहले ही जमानत पर छूटी थी। सुना है कि बढ़ाते विवाद के बादगहना वशिष्ठ भागी भागी  फिर रही है।  

Tuesday, 27 July 2021

दो दुश्मन दोस्तों की कहानी #Enemy

निर्माता एस विनोद कुमार की आनंद शंकर लिखित और निर्देशित फिल्म एनिमी दो दोस्तों के दुश्मन बनने की कहानी लगती है. यह भूमिकाये विशाल और आर्या ने की है. प्रकाश राज फिल्म के प्रमुख विलेन है.


अन्य भूमिकाओं में ताम्बी रामैया, करुणाकरण, ममता मोहनदास, मृणालिनी रवि है. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में रिलीज़ हो रही है.


ऊपर देखिये फिल्म का टीज़र.


Starring – #Vishal , #Arya ,Prakash Raj ,Thambi Ramaiah , Karunakaran , Mamta Mohandas, Mirnalini Ravi

Written And Directed By Anand Shankar

Produced By S Vinod Kumar

Associate Producers – Sunil Shah , Raja Subramanian

Song Composed By – Thaman S

Background Score Composed By – Sam CS

DOP– RD Rajasekar ISC

Dialogues – Shan Karuppusamy

Screenplay – Anand Shankar , Shan Karuppusamy , S Ramakrishnan

Production Designer – T Ramalingam

Editor – Raymond Derrick Crasta

Dance Directors – Brindha , Sathish Krishnan

Action Director – Ravi Verma

Sound Designer – A S Lakshminarayanan

Lyricists - Vivek , Arivu

Costume Designer - Pritha Agarwal

Executive Producer – S P Chockalingam

First AD – Mukundan

Second AD - Praveen

Publicity Design – Gopi Prasannaa

Still Photographer – D Narendran

Pro – Riaz K Ahmed, Team BA Raju

VFX - Futureworks Media Ltd

Colorist -KS Rajasekaran (Knack Studios)

Digital And Music Partner – Divo

 

Teaser credit :

Teaser music composed by : Sam CS

Lyrics : Lavita Lobo

Voice : Sam CS & Lavita Lobo

Music Producer : Onasis Mohan

Strings : Chennai Orchesta

Guitars : Joseph Vijay

Mixed and masters by : A S Lakshiminarayanan


आँखे भर लाता है अजय देवगन का यह सिपाही



सूररै पोत्तरू का रीमेक, कैप्टेन गोपीनाथ कौन?



ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर सीधे स्ट्रीम हुई तमिल फिल्म सूररै पोत्तरू का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा।


इस हिंदी रीमेक का निर्माण तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या की फिल्म निर्माण संस्था २डी एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की अबनडेनशा एंटरटेनमेंट करेंगे।


तमिल फिल्म सुररै पोत्तरु के नायक नेदुमारन राजंगम की भूमिका सूर्या ने ही की थी। यह चरित्र, आम आदमी के लिए सस्ती एयर लाइन्स की ईज़ाद करने वाले डेक्कन एयर के कैप्टेन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है। सूर्या ने अपनी भूमिका बेहद प्रभावशाली ढंग से की थी।


परन्तु, हिंदी रीमेक वह खुद नहीं करेंगे। निर्माताओं का इरादा बॉलीवुड के किसी बड़े अभिनेता को लेने का है। यह भूमिका अजय देवगन या अक्षय कुमार में से किसी को सौंपी जा सकती है। हिंदी रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही करेंगी। 

चार देशों में टाइगर ३



सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के समाचार मनोरंजक है। कोरोना महामारी के कारण रुकी हुई इस फिल्म की शूटिंग २३ जुलाई से शुरू हो चुकी है।


फिल्म की शूटिंग में तेज़ी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में गोरेगांव में और यशराज स्टूडियो में एक साथ चल रही है। इस शूटिंग शिड्यूल में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म के विलेन इमरान हाशमी भी हिस्सा ले रहे हैं।


अगले महीने १२ अगस्त  से टाइगर ३ की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया, मोरक्को, टर्की और रूस में की जायेगी। बताते हैं कि यह शिड्यूल काफी तेज़ होगा। पटकथा के अनुसार फिल्म के तीनों सितारे एक शहर से दूसरे शहर भागते नज़र आयेंगे।


यूएई में छोटे शिड्यूल के अलावा यह शिड्यूल ५०- ६० दिनों का होगा। बताते हैं कि फिल्म के निर्माता टाइगर ३ की शूटिंग आयरलैंड, ग्रीस, स्पेन और फ्रांस में भी करना चाहते थे। परन्तु, अभी फाइनल कुछ नहीं है।

रीमेक फिल्म में करण देओल (Karan Deol)



पल पल दिल के पास से फ्लॉप शुरुआत करने वाले करण देओल वापसी की कोशिश में है। उनकी पहली फिल्म का निर्माण और निर्देशन देओल जूनियर यानि पापा सनी देओल ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डब्बा साबित हुई थी। खुद करण देओल भी फुसफुसे पटाखे साबित हुए थे।


अब उनका वापसी का प्रयास रीमेक फिल्म के ज़रिये हो रहा है। यह के क्राइम कॉमेडी फिल्म है। इसका शीर्षक वेल्ले रखा गया है।


यह फिल्म २०१९ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म ब्रोचेवारेवरुरा की हिंदी रीमेक होगी। तेलुगु फिल्म निर्देशक विवेक आत्रेय द्वारा निर्देशित थी।


करण की फिल्म छोटे बजट की है। पर इस कहानी का विस्तार काफी बड़ा है। फिल्म में दूसरे हीरो की गुंजाईश है। दो नायिकाएं भी है तथा गैंगस्टर का एक चरित्र भी है। फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान होना है।


करण देओल के साथ उनके कजिन अभय देओल पहले ही लिए जा चुके हैं। ऐसे में देखने की बात होगी कि अपनी पहली फिल्म निर्देशित कर रहे देवेन मुंजाल करण के चरित्र को कितना उभार पाते हैं!

वायकॉम १८ की छलांग तिकड़ी !


द बॉडी (२०१९) के बाद, हिंदी फिल्मों से किनारा कर चुकी फिल्म निर्माण संस्था वायकॉम १८ स्टूडियोज ने फिल्म सहकार के क्षेत्र में जबरदस्त छलांग मारी है।


इस स्टूडियो की पहली लम्बी ऊंची छलांग आमिर खान प्रोडक्शन्स और पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा थी। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान की प्रमुख भूमिका है।


धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर, वायकॉम १८ के एक के बाद एक दो ऊंची लम्बी छलांगे हैं।


लाल सिंह चड्डा के निर्देशक अद्वैत चन्दन है. वही हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद तथा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जोहर हैं।


रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की जोड़ी के साथ धर्मेन्द्र, शबाना आजमी और जया बच्चन का त्रिकोण है। स्टार कास्ट और निर्देशक की लिस्ट वायकॉम १८ को इत्मीनान देने वाली साबित हो सकती है।

एक और तेलुगु सितारे का बॉलीवुड डेब्यू



तेलुगु फिल्म अल्लुदु सीनू, सक्षयम, कवचम, सीता, रक्षासुदु और धीरा जैसी सफल तेलुगु फिल्मों के नायक बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।


फिल्म निर्माता बेल्लमकोंडा सुरेश के बेटे साईं श्रीनिवास का हिंदी फिल्म डेब्यू सुपरहिट तेलुगु फिल्म छत्रपति के रीमेक द्वारा होगा।


२००५ में प्रदर्शित, एस एस राजामौली निर्देशित इस एक्शन फिल्म ने प्रभास को बड़ी सफलता और ख्याति दिलाई थी।उस समय ८ करोड़ के बजट में बनी छत्रपति ने वितरकों को २४ करोड़ दिलवा दिए थे। इस फिल्म को बांगला और कन्नड़ भाषा में भी बनाया गया।


हिंदी में फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक करेंगे। क्या प्रभास की फिल्म के रीमेक से डेब्यू करने वाले श्रीनिवास को प्रभास जीतनी सफलता मिल पाएगी ! पता चला है कि फिल्म के हिंदी रीमेक का अधिकार प्राप्त करने के लिए ५० करोड़ रुपये दिए गए हैं।

दो करोड़ की फिल्म, रीमेक के ५० करोड़



दिल राजू के नाम से विख्यात फिल्म निर्माता वी वेंकट रमन्ना रेड्डी की अगली फिल्म रीमेक हिंदी फिल्म  होगी तथा अजय देवगन को लेकर बनाई जायेगी।


यह फिल्म इसी साल की हिट फिल्म नंदी की रीमेक होगी। कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म नंदी मे अजय देवगन एक विचाराधीन कैदी की भूमिका करेंगे। नंदी में यह भूमिका अल्लारी नरेश ने की थी।


फिल्म के निर्देशक विजय कनकमेदाला की यह पहली फिल्म थी। उन्होंने ही नंदी को लिखा भी था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी।


इस फिल्म के निर्माण में दो करोड़ के लगभग खर्च हुए थे। पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ६.४० करोड़ से अधिक का कारोबार कर पाने में सफल हुई थी।

Sunday, 25 July 2021

राष्ट्रीय सहारा २५ जुलाई २०२१

 



तू नहीं और सही सिनेमाघर नहीं तो ओटीटी



दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत के फिल्म उद्योग के प्रदर्शन सेक्टर का चेहरा भी बदल रहा है। सिनेमाघर नहीं तो ओटीटी का विकल्प फिल्म निर्माताओं के सामने खुला हुआ है।  यही कारण है कि इक्का दुक्का पर्दों के  लिए तरसती छोटे बजट और सितारों वाली हिंदी फ़िल्में ओटीटी पर धड़ल्ले से प्रदर्शित हो रही है।  नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉट स्टार, ज़ी५, अमेज़न प्राइम वीडियो, एम एक्स प्लेयर, सोनी लाइव, आदि ओटीटी प्लेटफार्म से कोई न कोई हिंदी फिल्म प्रसारित हो रही है।


डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर हंगामा - इस लेख को लिखे जाने तक जिमी शेरगिल की एक सुसाइड बॉम्बर को विफल करने की कहानी कालर बॉम्ब ७ जुलाई से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम हो रही थी।  जब तक यह लेख छपेगा निर्देशक प्रियदर्शन की हास्य फिल्म हंगामा २, २३ जुलाई से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से ही स्ट्रीम होने लगेगी। हंगामा २, प्रियदर्शन की २००३ में रिलीज़ हास्य फिल्म हंगामा की सीक्वल फिल्म है।  पर इस सीक्वल में मूल फिल्म के परेश रावल और राजपाल यादव के चरित्रों को छोड़ कर सभी कलाकार बदले हुए होंगे। सीक्वल फिल्म मे परेश रावल का साथ शिल्पा शेट्टी, मीज़ान जाफ़री, प्रणिता सुभाष और जॉहनी लीवर दे रहे हैं।  मूल फिल्म  हंगामा के नायक अक्षय खन्ना थे।  वह हंगामा २ में नहीं है।  उनके लिए संतोष की बात यह है कि उनकी ओरिजिनल फिल्म स्टेट ऑफ़ सीज टेम्पल अटैक ज़ी५ से स्ट्रीम हो रही है यह फिल्म अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की कहानी है ।


ओटीटी पर स्ट्रीम - तमाम हिंदी फिल्मे जब बन रही थी तो काफी चर्चित हो रही थी।  ऐसा लगता था कि जब यह फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी तो दर्शकों की बाढ़ ला देंगी। लेकिन, कोरोना ने सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से खुलने या न खुलने के कारण इनकी रिलीज़ में बाधा पैदा कर दी।  नतीजे के तौर पर इन फिल्मों को ओटीटी की शरण में जाना पड़ा। तापसी पन्नू की विक्रांत मैसी के साथ फिल्म हसीन दिलरुबा और विक्रांत मैसी की कृति खरबंदा के साथ फिल्म १४ फेरे ऎसी ही फ़िल्में हैं। इन सभी को बनाया गया था सिनेमाघरों के लिए। लेकिन इन्हे रिलीज़ होना पड़ा ओटीटी प्लेटफार्म पर। हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स से और १४ फेरे ज़ी५ पर २३ जुलाई से स्ट्रीम हो रही है। जब तक यह लेख प्रकाशित होगा फरहान अख्तर की बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान २३ जुलाई से अमेज़न प्राइम से स्ट्रीम होने लगेगी । इसी प्रकार से सरोगेट मदर पर लक्षमण उतेकर निर्देशित फिल्म मिमी ३० जुलाई से नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा से स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म में सरोगेट माँ की भूमिका कृति सेनन कर रही है। पंकज त्रिपाठी उनके नकली पति की भूमिका कर रहे हैं।


लगातार बदलती तारीखें ! - नई हिंदी फिल्मों की शूटिंग तेज़ी से जारी है। कोरोना प्रोटोकॉल से छूट का फ़ायदा फिल्म निर्माता बखूबी उठा रहे हैं। लेकिन, प्रदर्शन सेक्टर उतना ही उपेक्षित और बेहाल है। अभी तक  पूरे देश में सिनेमाघरों को खोले जाने या पूरी क्षमता के साथ चलाये जाने के आदेश नहीं हुए हैं। इसी कारण से बड़े क्या छोटे बजट की फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियां भी बदली जा रही है। कम बजट की फ़िल्में तो सीधे ओटीटी का रुख कर रही है। जबकि, बड़े बजट की फिल्मों के निर्माता एक हद तक प्रतीक्षा करना चाहते हैं। अक्षय कुमार की स्पाई फिल्म बेल बॉटम २७ जुलाई को रिलीज़ होनी थी। पर इसकी रिलीज़ की तारीख़ बदल दी गई है। पहले अफवाह थी कि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित होगी। लेकिन, इस तारीख़ की घोषणा नहीं की गई है। इसी प्रकार से, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की  थ्रिलर फिल्म चेहरे, कबीर खान की क्रिकेट पर फिल्म '८३, अमिताभ बच्चन की फुटबॉल पर  फिल्म झुण्ड और विक्की कौशल की पीरियड फिल्म सरदार ऊधम सिंह की रिलीज़ की तारीख़ लगातार बदल रही है।


सिनेमाघर नहीं तो ओटीटी - एक तरफ नई फिल्मों का निर्माण जारी है, दूसरी तरफ सिनेमाघरों के सुचारु चलने के कोई संकेत नहीं है। अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के प्रदर्शन को स्थगित करना नवीनतम उदाहरण है। इस फिल्म की नई तारीख़ तय न होने के कारण, यह अफवाह है कि अक्षय कुमार की फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम हो सकती है। सरदार ऊधम सिंह और चेहरे के भी ओटीटी से स्ट्रीम होने की अफवाहें तेज़ हैं।  बात यहां तक है कि कबीर खान की फिल्म '८३ भी सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी से स्ट्रीम हो सकती है। या फिर '८३ की हाइब्रिड रिलीज़ हो। कैटरीना कैफ और सैफ अली खान की  हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस १७ सितम्बर से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने जा रही है।


अब ओटीटी पर टकराव - बड़ी फिल्मों के ओटीटी से स्ट्रीम होने का परिणाम है कि अब सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी टकराव शुरू हो रहे हैं। पहला उदाहरण  बॉलीवुड की युद्ध फ़िल्में बनने जा रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की युद्ध फिल्म शेरशाह १२ अगस्त से प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होगी। लेकिन, डिज्नी प्लस हॉट स्टार से अजय देवगन की युद्ध फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया १३ अगस्त से स्ट्रीम होने की तारीख़ पहले से ही तय है। इस प्रकार से डिजिटल माध्यम पर बॉलीवुड की दो युद्ध फ़िल्में घनघोर युद्ध करती नज़र आएंगी।

कुछ बॉलीवुड की २५ जुलाई २०२१



सूररै पोत्तरू का रीमेक, कैप्टेन गोपीनाथ कौन? - ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर सीधे स्ट्रीम हुई तमिल फिल्म सूररै पोत्तरू का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा। इस हिंदी रीमेक का निर्माण तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या की फिल्म निर्माण संस्था २डी एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की अबनडेनशा एंटरटेनमेंट करेंगे। तमिल फिल्म सुररै पोत्तरु के नायक नेदुमारन राजंगम की भूमिका सूर्या ने ही की थी। यह चरित्र, आम आदमी के लिए सस्ती एयर लाइन्स की ईज़ाद करने वाले डेक्कन एयर के कैप्टेन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है। सूर्या ने अपनी भूमिका बेहद प्रभावशाली ढंग से की थी। परन्तु, हिंदी रीमेक वह खुद नहीं करेंगे। निर्माताओं का इरादा बॉलीवुड के किसी बड़े अभिनेता को लेने का है। यह भूमिका अजय देवगन या अक्षय कुमार में से किसी को सौंपी जा सकती है। हिंदी रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही करेंगी। 

चार देशों में टाइगर ३ - सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के समाचार मनोरंजक है। कोरोना महामारी के कारण रुकी हुई इस फिल्म की शूटिंग २३ जुलाई से शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग में तेज़ी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में गोरेगांव में और यशराज स्टूडियो में एक साथ चल रही है। इस शूटिंग शिड्यूल में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म के विलेन इमरान हाशमी भी हिस्सा ले रहे हैं। अगले महीने १२ अगस्त  से टाइगर ३ की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया, मोरक्को, टर्की और रूस में की जायेगी। बताते हैं कि यह शिड्यूल काफी तेज़ होगा। पटकथा के अनुसार फिल्म के तीनों सितारे एक शहर से दूसरे शहर भागते नज़र आयेंगे। यूएई में छोटे शिड्यूल के अलावा यह शिड्यूल ५०- ६० दिनों का होगा। बताते हैं कि फिल्म के निर्माता टाइगर ३ की शूटिंग आयरलैंड, ग्रीस, स्पेन और फ्रांस में भी करना चाहते थे। परन्तु, अभी फाइनल कुछ नहीं है।

रीमेक फिल्म में करण देओल - पल पल दिल के पास से फ्लॉप शुरुआत करने वाले करण देओल वापसी की कोशिश में है। उनकी पहली फिल्म का निर्माण और निर्देशन देओल जूनियर यानि पापा सनी देओल ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डब्बा साबित हुई थी। खुद करण देओल भी फुसफुसे पटाखे साबित हुए थे। अब उनका वापसी का प्रयास रीमेक फिल्म के ज़रिये हो रहा है। यह के क्राइम कॉमेडी फिल्म है। इसका शीर्षक वेल्ले रखा गया है। यह फिल्म २०१९ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म ब्रोचेवारेवरुरा की हिंदी रीमेक होगी। तेलुगु फिल्म निर्देशक विवेक आत्रेय द्वारा निर्देशित थी। करण की फिल्म छोटे बजट की है। पर इस कहानी का विस्तार काफी बड़ा है। फिल्म में दूसरे हीरो की गुंजाईश है। दो नायिकाएं भी है तथा गैंगस्टर का एक चरित्र भी है। फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान होना है। करण देओल के साथ उनके कजिन अभय देओल पहले ही लिए जा चुके हैं। ऐसे में देखने की बात होगी कि अपनी पहली फिल्म निर्देशित कर रहे देवेन मुंजाल करण के चरित्र को कितना उभार पाते हैं!

वायकॉम १८ की छलांग तिकड़ी ! - द बॉडी (२०१९) के बाद, हिंदी फिल्मों से किनारा कर चुकी फिल्म निर्माण संस्था वायकॉम १८ स्टूडियोज ने फिल्म सहकार के क्षेत्र में जबरदस्त छलांग मारी है। इस स्टूडियो की पहली लम्बी ऊंची छलांग आमिर खान प्रोडक्शन्स और पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा थी। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान की प्रमुख भूमिका है। धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर, वायकॉम १८ के एक के बाद एक दो ऊंची लम्बी छलांगे हैं। लाल सिंह चड्डा के निर्देशक अद्वैत चन्दन है. वही हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद तथा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जोहर हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की जोड़ी के साथ धर्मेन्द्र, शबाना आजमी और जया बच्चन का त्रिकोण है। स्टार कास्ट और निर्देशक की लिस्ट वायकॉम १८ को इत्मीनान देने वाली साबित हो सकती है।

एक और तेलुगु सितारे का बॉलीवुड डेब्यू -तेलुगु फिल्म अल्लुदु सीनू, सक्षयम, कवचम, सीता, रक्षासुदु और धीरा जैसी सफल तेलुगु फिल्मों के नायक बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म निर्माता बेल्लमकोंडा  सुरेश के बेटे साईं श्रीनिवास का हिंदी फिल्म डेब्यू सुपरहिट तेलुगु फिल्म छत्रपति के रीमेक द्वारा  होगा। २००५ में प्रदर्शित, एस एस राजामौली निर्देशित इस एक्शन फिल्म ने प्रभास को बड़ी सफलता और ख्याति दिलाई थी। उस समय ८ करोड़ के बजट में बनी छत्रपति ने वितरकों को २४ करोड़ दिलवा दिए थे। इस फिल्म को बांगला और कन्नड़ भाषा में भी बनाया गया। हिंदी में फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक करेंगे। क्या प्रभास की फिल्म के रीमेक से डेब्यू करने वाले श्रीनिवास को प्रभास जीतनी सफलता मिल पाएगी !

दो करोड़ की फिल्म, रीमेक के ५० करोड़ - दिल राजू के नाम से विख्यात फिल्म निर्माता वी वेंकट रमन्ना रेड्डी की अगली फिल्म रीमेक हिंदी फिल्म  होगी तथा अजय देवगन को लेकर बनाई जायेगी। यह फिल्म इसी साल की हिट फिल्म नंदी की रीमेक होगी। कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म नंदी मे अजय देवगन एक विचाराधीन कैदी की भूमिका करेंगे।  नंदी में यह भूमिका अल्लारी नरेश ने की थी। फिल्म के निर्देशक विजय कनकमेदाला की यह पहली फिल्म थी। उन्होंने ही नंदी को लिखा भी था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। इस फिल्म के निर्माण में दो करोड़ के लगभग खर्च हुए थे। पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ६.४० करोड़ से अधिक का कारोबार कर पाने में सफल हुई थी। पता चला है कि फिल्म के हिंदी रीमेक का अधिकार प्राप्त करने के लिए ५० करोड़ रुपये दिए गए हैं।

 

Friday, 23 July 2021

Karma finally caught up with Kundra: Sachiin Joshi

Slow and steady did win the race for NRI Sachiin Joshi, in a long-standing court battle with Raj Kundra and Satyug Gold. The court directed that Satyug Gold hands over the possession of the gold as well as pay Joshi a sum of Rs. 3,00,000 as cost towards legal proceedings to Joshi.

 

My legal battle was merely a representation of many of the investors of Satyug Gold who have invested in the gold scheme at a discounted rate, only to never receive the gold,” averred actor-entrepreneur Sachiin Joshi, who, after paying Rs. 18,57,870 on March 25, 2014, had been asked by the then Shilpa Shetty - Raj Kundra promoted Satyug Gold to pay a penalty of Rs. 25,50,000 in order to collect the gold for which an amount of Rs 18,57,870 had already been paid to them six years ago.

 

I was asked to pay Rs 25 lakh to collect Rs 18,57,870 gold after six years of my hard-earned money lying with a company, imagine the state of the common man who must have invested believing a celebrity who endorsed a company as its Chairman! I feel defrauded to say the least. And then I realised that I should stand up against what is wrong as I might be the hope for many others.”

 

As per the court, Satyug Gold was made to deposit the 1kg of gold with the Prothonotary and Senior Master of the Hon. Bombay High Court, who then took custody of the gold and sealed and secured it in the High Court’s strong-room/vault. As Sachiin Joshi was abroad, his counsel requested that the gold be handed over to his representative.

 

As the hearing and final disposal of the arbitration proceedings was in a period of two weeks from the date of receipt of a copy of the Award by the parties and / or their Advocates, the Prothonotary and Senior Master continued to retain the gold bar weighing 1.022 kg in the safe deposit vault opened / obtained in his name in the Bank of India pursuant to the directions of G.S.Patel, J. dated 7th September, 2020.

 

Sachiin Joshi had earlier filed a complaint on January 18th of this year in Khar Police Station, Mumbai, under sections 406, 409 and 420 of the IPC for the alleged fraudulent representation and nonreceipt of gold after six years of making the payment to Satyug Gold at the behest of Raj Kundra and Shilpa Shetty who  were then, the office-bearers of the company.

 

the Claimant has admittedly not incurred any storage charged. In the couse of Cross-Examination, CW-l deposed: "Q.46. Was the gold which was to be delivered to Mr. Sachin Joshi stored anywhere prior to 5th September 2020? Ans. We purchased the gold on 5th September 2020, so it was not stored anywhere prior to that date." 59. The Claimant's own witness therefore has admitted that the Subject Gold was only purchased on 5th September 2020, pursuant to an order dated 4th September 2020 of the Hon'ble Bombay High Court

 

When questioned why he broke his silence on the said case now, Joshi said, “a lot of mudslinging happened on us, where we were expected to pay 25 lakh on a 1.8,57,870 lakh gold purchase. The case turned when they were asked to hand over the gold and they ended up purchasing it from Anmol Jewellers and attaching the bill. Which by fault means that there was no question of storage charges as there was no gold with Kundra and Satyug Gold in the first place.

And, these so called 'false and baseless allegations' by us came true!! At satyug Gold , they were so busy fulfilling orders of each and every client that they forgot mine. We got our 1 kg gold and 3L of fine that they had to pay us for making us go through this legal process where they were at fault since the very beginning and yes about the cheque bounce case, we will win that too as it was stopped not bounced as we didn’t see any transparency in their dealings.  I am glad karma finally caught up with Kundra."


जासूसी थ्रीलर फिल्म आईबी ७१ के लिए एक साथ आए विद्युत जामवाल और संकल्प रेड्डी


 

विद्युत जामवाल ने प्रोडक्शन हाउस, एक्शन हीरो फिल्म्स ने किया अपनी पहली जासूसी थ्रीलर फिल्म आईबी ७१ की घोषणा। फिल्म गाज़ी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार  जीत चुके संकल्प रेड्डी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म बतौर निर्माता विद्युत जामवाल की पहली फिल्म है और यह संकल्प के साथ उनके बैनर का पहला कोलेब्रेशन है।

 

अभिनेता विद्युत जामवाल इस फिल्म में एक खुफिया अधिकारी के किरदार में नज़र आयेंगे। यह प्रोडक्शन  सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो सस्पेंस से भरपूर होगी, और यह दर्शाएगी कि किस तरह भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को हिला कर रख दिया था, और भारतीय सशस्त्र बलों को  युद्ध  का  सामना करने के लिए आवश्यक लाभ दिया।

 

प्रोड्यूसर - एक्टर विद्युत जामवाल का कहना है कि," भारतीय इतिहास के कुछ सबसे दिलचस्प प्रसंगों ने आईबी ७१ को प्रेरित किया है। इस फिल्म के साथ, एक्शन हीरो फिल्म्स प्रतिभाशाली लेखकों द्वारा परिकल्पित एक दिलचस्प कहानी को उजागर करने का प्रयास करता है। बतौर फिल्म निर्माता, संकल्प रेड्डी के दृष्टिकोण पर मुझे पूरा भरोसा है।"

 

हर फतेह युद्ध के मैदान पर  हासिल नहीं की जा सकती ; कुछ जीत चतुर युद्धाभ्यास से पाई  जाती हैं। इस फिल्म में भारत-पाक युद्ध के अग्रदूत को दर्शाया गया है जिसने भारत को इसे जीतने के लिए आवश्यक लाभ दिया था। विद्युत एक खुफिया अधिकारी के रूप में फिल्म की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे और इस फिल्म के लिए वे एक बेहतर लीड हैं। यह एक ऐसी सम्मोहक कहानी है जिसे संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। वे एक ऐसे निर्देशक हैं जो इस फिल्म के विषय के प्रति  निश्चित संवेदनशीलता रखते हैं। फिल्म के निर्माता एक ऐसी कहानी लाने के लिए उत्साहित हैं जो अनसंग हीरोज़ की बहादुरी को दर्शाएगा , जिन्हे देश के प्रति किए गए अपने योगदान के लिए कोई श्रेय नहीं चाहिए।

 

रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के  सीईओ शिबाशीष सरकार कहते हैं कि," भारतीय सिनेमा में इस विषय का अधिक परीक्षण नहीं किया गया है और भारतीय इतिहास के इस हिस्से की नवीनता और महत्व ने हमें विद्युत और संकल्प के साथ मिलकर इस कहानी को प्रोड्यूस करने के लिए प्रेरित किया है। हम दर्शकों के समक्ष ढेर सारे रोमांच के साथ इतिहास से जुड़ी एक झलक को प्रस्तुत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।"

 

निर्देशक संकल्प रेड्डी का कहना है की, " आईबी ७१ यह दर्शाती है कि जीत से पहले क्या होता है और ऐसी वीरता की कहानी बताता है जो बहुत ही अलग है। इस विषय से मैं तब जुड़ा जब मुझे इसकी कहानी सुनाई गई। मुझे बेहद खुशी है कि निर्माताओं ने मेरे विज़न पर जबरदस्त भरोसा दिखाया है, यह फिल्म वास्तव में मेरे लिए बेहद खास है।"

 

एक्शन हीरो फिल्म्स द्वारा निर्मित और अब्बास सैय्यद द्वारा सहनिर्मीत इस फिल्म को संकल्प रेड्डी डायरेक्ट करेंगे। विद्युत जामवाल इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म में आदित्य शास्त्री की कहानी और स्टोरीहाउस फिल्म्स एलएलपी की पटकथा होगी। इस फिल्म की शूटिंग २०२१ के अंत में शुरू की जायेगी।


Thursday, 22 July 2021

विवादों में NTR के बेटे Nandimuri Balkrishna !




तेलुगु फिल्म सुपरस्टार और अभिनय से राजनीती में कदम रखने वाले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय नंदिमुरी तारक रामाराव के बेटे फिल्म अभिनेता और राजनीतिक नंदिमुरी बालकृष्ण विवादों में घिर गए है.


उन्होंने एक तेलुगु को इंटरव्यू में कहा कि वह ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान को नहीं जानते. जबकि रहमान ने बालकृष्ण की फिल्म निप्पू रववा (१९९३) का पार्श्व संगीत दिया था.


बालकृष्ण यही पर नहीं रुके. उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि भारत रत्न पुरस्कार मेरे पिता के अंगूठे के नाखून बराबर भी नहीं है. यहाँ बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों से आंध्र में एनटी रामाराव को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है.

ओह माय गॉड २: अक्षय कुमार के कांजी भाई पंकज त्रिपाठी



२०१२ में प्रदर्शित, निर्देशक उमेश शुक्ल की फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड की सीक्वल फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड २ बनाए जाने की घोषणा कुछ समय पहले की गई थी.


२०१२ की फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल की जोडी धार्मिक पाखण्ड पर प्रहार कर रही थी. लेकिन, सीक्वल फिल्म में परेश रावल के न होने की सूचना थी.


यह पता चला था कि जहां अक्षय कुमार अपनी मूल भूमिका करेंगे, वही परेश रावल की कांजी भाई वाली भूमिका के लिए पंकज त्रिपाठी को शामिल किया गया था.


अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी की अभी तक कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी है. उनकी अक्षय के साथ पहली फिल्म बच्चन पाण्डेय हैं, जो प्रदर्शन के लिए तैयार है. इस प्रकार से ओएमजी इस जोड़ी की दूसरी फिल्म होगी.


ओएमजी की स्टार कास्ट में यमी गौतम को शामिल कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि शादी के बाद यामी गौतम की किस्मत चमक गई है. क्योंकि यह फिल्म यमी गौतम की भी अक्षय कुमार के साथ पहली फिल्म होगी.


फिल्म की १५ दिनों की शूटिंग शीघ्र शुरू होगी. सूत्र बताते हैं कि पंकज त्रिपाठी अपने हिस्से का शूट अगस्त में शुरू करेंगे.