राज कुंद्रा के हॉट शॉट्स ऍप विवाद में सेलिना जेटली का नाम सामने आया है। मीडिया में खबर थी कि राज कुंद्रा के ऍप के लिए पोर्न फ़िल्में बनवाने के लिए सेलिना से संपर्क किया गया था।
इस पर सेलिना ने सीधा तो नहीं, अपने प्रवक्ता के जरिये यह स्पष्ट किया है कि उन्हें राज कुंद्रा के पोर्न ऍप के लिए नहीं, बल्कि शिल्पा शेट्टी के डिसेंट ऍप जेएल स्ट्रीम के लिए एप्रोच किया गया था।
सेलिना से किस ऍप के लिए संपर्क किया गया, इसे छोड़ दें तो भी शिल्पा शेट्टी अभी भी क्राइम ब्रांच के रडार पर है। उन्होंने आमने सामने की पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों के सामने राज कुंद्रा पर चीख चिल्लाहट की थी कि उसने परिवार का नाम बदनाम कर दिया।
यह मामला हर दिन के साथ उलझता जा रहा है। सेलिना के बाद, यह समाचार सामने आया कि एकता कपूर के शो गंदी बात में गंदी बात करने वाली अभिनेत्री गहना वशिष्ठ के खिलाफ पुलिस ने लड़कियों को धमकाने का मामला दर्ज किया है।
बताते चलें कि राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद, गहना वशिष्ठ ही एक मात्र अभिनेत्री थी, जिन्हों राज का पक्ष लिया था। गहना को इसी साल फरवरी में गहना को पोर्न फ़िल्में शूट करने और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी से दो एक दिन पहले ही जमानत पर छूटी थी। सुना है कि बढ़ाते विवाद के बाद, गहना वशिष्ठ भागी भागी फिर रही है।