आगामी वर्ष स्वतंत्रता दिवस का साप्ताहांत बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प और बड़े टकराव का साक्षी
बनने जा रहा है। निर्माता- निर्देशक ओम
राउत द्वारा अपनी त्रिआयामी पौराणिक फिल्म आदिपुरुष को ११ अगस्त २०२२ को प्रदर्शित
किया जाने की घोषणा के साथ ही, परदे पर राम-रावण युद्ध के साथ
साथ बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों और दो बड़े सितारों की भिड़ंत का माहौल बन
गया। क्योंकि, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर
अक्षय कुमार की पारिवारिक फिल्म रक्षा बंधन प्रदर्शित हो रही है।
यह टकराव भी इस बात का प्रमाण है कि भारत का फिल्म उद्योग कोरोना के भय से
उबर रहा है।
यशराज फिल्म्स की चार फ़िल्में - पिछले हफ्ते, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक
आदित्य चोपड़ा ने भी अपने बैनर यशराज फिल्म्स के अंतर्गत बनी ४ फिल्मो की प्रदर्शन
की तिथियों की घोषणा की थी । २०२० में लगे कोरोना लॉकडाउन के बाद, पहली
बार महाराष्ट्र में २२ अक्टूबर से खोले जा रहे सिनेमाघरों के लिए यह एक बड़े फिल्म
निर्माता की चार बड़ी फिल्मों के प्रद्रर्शन की तिथियों की घोषणा का महत्वपूर्ण
समाचार है। यह चार फ़िल्में बंटी और बबली २, पृथ्वीराज, जयेश
भाई जोरदार और शमशेरा हैं।
बंटी और बबली २- रानी
मुख़र्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की भूमिका से सजी कॉन फिल्म
बंटी और बबली २००५ में प्रदर्शित हुई थी। शाद अली निर्देशित इस फिल्म के सीक्वल का निर्देशन वरुण वी शर्मा कर रहे हैं।
सीक्वल फिल्म में रानी मुख़र्जी का साथ सैफ अली खान दे रहे हैं तथा एक युवा कॉन जोडी सिद्धांत चतुर्वेदी और
शर्वरी की है। इस फिल्म को १९ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित किया जाएगा।
पृथ्वीराज- यशराज
फिल्म्स की बड़े बजट की फिल्म पृथ्वीराज भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज
चौहान की वीरता कली ऐतिहासिक कथा है। इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका
अक्षय कुमार कर रहे हैं। पृथ्वीराज की संयोगिता के रूप में पूर्व मिस इंडिया
मानुषी छिल्लर का हिंदी फिल्मों में पहला प्रवेश हो रहा है। फिल्म में संजय दत्त
मोहम्मद गोरी की भूमिका कर रहे हैं। सोनू सूद की भूमिका भी विशेष है। २१ जनवरी
२०२२ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म पृथ्वीराज का निर्देशन चाणक्य सीरियल के
निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।
जयेश भाई जोरदार- यशराज
फिल्म के साथ अपने फ़िल्मी जीवन का प्रारंभ करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह की कॉमेडी
फिल्म जयेश भाई जोरदार २५ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है। दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी पारिवारिक
हास्य फिल्म जयेश भाई जोरदार गुजराती युवक की है, जिसे न
चाहते हुए भी जीवन में हीरो बनना पड़ता है। जयेश भाई जोरदार से दक्षिण की तेलुगु
फिल्मों की नायिका शालिनी पाण्डेय का धमाकेदार आगमन होने जा रहा है। कबीर सिंह की
मूल फिल्म अर्जुन रेड्डी की नायिका शालिनी पाण्डेय का फिल्म मेरी निम्मो में छोटी
भूमिका से हिंदी फिल्म जगत में आगमन हुआ था। वह परेश रावल के बेटे आदित्य रावल की
फिल्म बमफाड़ में नायिका भी थी।
शमशेरा- अब तक
हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी रोमांटिक इमेज से मोहित करने वाले रणबीर कपूर विशुद्ध
एक्शन भूमिका में नज़र आने जा रहे हैं। १८ मार्च २०२२ को प्रदर्शित होने वाली एक्शन
फिल्म शमशेरा में वह डाकू शमशेरा की भूमिका कर रहे हैं। निर्देशक करण मल्होत्रा की
फिल्म शमशेरा में संजय दत्त एक दुर्दांत निर्मम डाकू की विरोधी भूमिका कर रहे हैं।
वॉर में हृथिक रोशन की नायिका वाणी कपूर इस फिल्म में रणबीर कपूर की नायिका हैं।
पहले सूर्यवंशी ! - महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोले जाने के आदेश के बाद, अपनी
फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा करने वाले आदित्य चोपड़ा पहले निर्माता नहीं। उनसे
पहले अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने अपनी मार्च २०२० से प्रदर्शित होने की राह
देख रही फिल्म सूर्यवंशी को दिवाली के अवसर पर ४ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित करने की
घोषणा की थी।
दिलचस्प घटनाक्रम - फिल्मों के इस जमावड़े ने दिलचस्प स्थिति पैदा कर दी है।
क्रिकेट पर दो फ़िल्में लगातार दो सप्ताहों में प्रदर्शित होने जा रही है। क्रिसमस
वीकेंड पर भारत की क्रिकेट टीम के १९८३ का एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने के
कथानक पर कबीर खान निर्देशित फिल्म ’८३ प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में कपिल देव की
भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद, ३१
दिसम्बर २०२१ को शाहिद कपूर की एक पूर्व क्रिकेटर के अपने बेटे के लिए क्रिकेट के
मैदान पर उतरने के काल्पनिक कथानक पर फिल्म जर्सी प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में
शाहिद कपूर क्रिकेटर की भूमिका कर रहे हैं। शाहिद कपूर ने फिल्म दिल बोले हडिप्पा
में भी क्रिकेटर खिलाड़ी की भूमिका की थी।
वैलेंटाइन्स डे को लाल सिंह चड्डा -रणवीर सिंह की फिल्म ’८३ के क्रिसमस वीकेंड पर तथा इसके बाद
जर्सी के प्रदर्शित किये जाने के कारण इन दो हफ़्तों में प्रदर्शित होने के लिए
निश्चित की गई दो फिल्मों पर सीधा असर पड़ेगा।
क्रिसमस वीकेंड के लिए तय आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा अब फरवरी में
शायद वैलेंटाइन डे वीकेंड पर प्रदर्शित होगी। रणवीर सिंह की, रोहित
शेट्टी के साथ कॉमेडी फिल्म सर्कस ३१ दिसम्बर को प्रदर्शित होने को थी। पर अब यह
फिल्म इस तिथि को प्रदर्शित नहीं होगी। क्योंकि, किसी
भी अभिनेता की लगातार दो फ़िल्में सामान्य रूप से प्रदर्शित नहीं की जाती।
टकराव का ख्याल - हालाँकि, बॉलीवुड
फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियों की घोषणा करते समय यह
ख़ास ख्याल रखा है कि उनकी फिल्मों का टकराव दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़
और मलयालम फिल्मों से न हो। इस कारण से अक्षय कुमार ने फिल्म पृथ्वीराज को २१
जनवरी को प्रदर्शित करते समय १४ जनवरी को प्रदर्शित हो रही तेलुगु सुपरस्टार
प्रभास की अखिल भारतीय फिल्म राधे श्याम से टकराव टाल दिया। इसी प्रकार से अक्षय
कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय से रणवीर सिंह की फिल्म जयेश भाई जोरदार का टकराव एक
हफ्ते के अंतर से बचाया गया है। इसके बावजूद, क्रिसमस
वीकेंड पर ’८३ को रिलीज़ करने की घोषणा के बाद दक्षिण के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की
एक्शन फिल्म पुष्पा से टकराव तय हो गया है।