भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 18 December 2021
#Brahmastra के तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा मे पोस्टर
Thursday, 16 December 2021
'बच्चा पार्टी' के बाद, रेगो बी की 'इंतहा हो गई, इंतजार की'
अपने पहले पार्टी सॉन्ग 'बच्चा पार्टी' के लिए 4 मिलियन से अधिक
व्यूज पार कर चुके, ग्लोबल सुपरस्टार रेगो बी ने हाल ही में अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर
सदाबहार गीत - 'इंतहा हो गई इंतजार की' पर अपना एक नया संस्करण जारी किया है। इस क्लासिक और सदाबहार गाना गाते हुए
और इस गाने की यादों को जीवित करते हुए,
रेगो-बी ने इस गाने को एक मॉडर्न दृष्टिकोण में
तैयार किया है।
रेगो-बी ने न केवल इस गाने में अपनी उत्कृष्ट
प्रतिभा दिखाई है, बल्कि दो से भी अधिक पीढ़ियों से सुन रहे इस गीत को रीमेक करने के इस
प्रयास के साथ उन्होंने भावपूर्ण संगीत की संवेदनशीलता और प्रशंसा भी दिखाई है।
चौथी पीढ़ी के गायक होने और बप्पी लहरी जैसे दिग्गज के नाती होने के नाते, रेगो बी ने अपने
अनोखे अंदाज़ से अपने पारिवारिक विरासत को शानदार ढंग से आगे बढ़ा रहे है।
भारत और विदेशों में सभी आयु-वर्ग के दर्शकों
द्वारा पहले से ही सराही गई 'बच्चा पार्टी' के लिए, रेगो बी को कई ऑडिशन के राउंड्स और बहुत ही कठिन प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा।
रेगो बी जैसे प्रतिभाशाली बच्चे को खोजने का श्रेय बच्चा पार्टी के संगीतकार शमीर
टंडन को जाता है, जिन्होंने मुंबई के एक प्रतिष्ठित संगीत विद्यालय द्वारा अनुशंसित बच्चों
के एक बड़े समूह के माध्यम से रेगो बी को चुना है।
इस नए यूट्यूब वीडियो के बारे में बोलते हुए रेगो-बी
ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इतनी कम उम्र में सर्वश्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ और
सभी प्रकार के संगीत से परिचित कराया गया। मैं दुनिया भर के संगीत की प्रशंसा करता
हूं। इस आइकोनिक सांग 'इंतहा हो गई, इंतजार की' को गाने के प्रयास में, मैंने केवल इस धुन के प्रति अपना प्यार,
इसकी जीवंतता और इसकी मधुर अनुभूति का इजहार करने
की कोशिश की है।”
रेगो बी अब अपनी आगामी रिलीज 'कल छुट्टी है' गाने के लिए तैयार
है जो कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। अपने नए सिंगल को लेकर उत्साहित, रेगो-बी कहते हैं, "बच्चा पार्टी पहले
से ही बच्चों के बीच एक हिट गाना बन चूका है और मैं अपने आगामी सिंगल को लेकर और
भी अधिक उत्साहित हूं, जो और भी बड़ी सफलता होगी, मुझे यकीन है।"
विजय दिवस के युद्ध की कहानी है 'पिप्पा'
ईशान खट्टर द्वारा अभिनीत फिल्म 'पिप्पा' को लेकर उत्साहित
लोगों के लिए इस साल का विजय दिवस और भी अधिक यादगार होने वाला है | जैसा कि हम सभी
जानते है कि १९७१ में हुए भारत-पाक युद्ध
जिसके परिणाम स्वरुप बांग्लादेश को आज़ादी
मिली, इस लड़ाई की ५०वीं
वर्षगांठ भारत मना रहा है, जिसे विजय दिवस के रुप में मनाया जाता हैं | निर्माता आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स ने अपनी
आने वाली फिल्म 'पिप्पा' के रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है ।
बॉर्डर पर तैनात सेना और उनके परिवार वालो की सच्ची घटनाओं पर आधारित यह
ऐतिहासिक वॉर ड्रामा 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी |
फिल्म 'पिप्पा' की टीम ने 1971 के युद्ध के नायकों को सम्मानित करने के लिए फिल्म के कुछ
दिलचस्प तस्वीरों को बाहर निकाला है,
जिसमे ईशान खट्टर युद्ध टैंक
("पिप्पा") की कमान संभालते हुए देखे जा रहे है, जिसने पुरे युद्ध
में प्रमुख भूमिका निभाया थी | एक्शन से भरपूर यह
फिल्म इतिहास के एक गौरवशाली अध्याय को बड़े पर्दे लाने जा रहा है , बाहर निकली हुए
तस्वीर फिल्म को लेकर दर्शकों को और अधिक
उत्साहित कर रही है | इस फ़िल्म की शूटिंग पुरे अमृतसर,
वेस्ट बंगाल,
अहमदनगर और मुंबई में हो रही हैं l
फिल्म 'पिप्पा' ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता द्वारा लिखित पुस्तक 'द बर्निंग चाफ़ीज़' का एक रूपांतरण है, जो १९७१ के युद्ध में लड़ने वाले दिग्गज ब्रिगेडियर
मेहता (जिसका किरदार ईशान निभा रहे है) के 45वें कैवेलरी टैंक की टुकड़ी को
दिखायेगा |
फिल्म 'पिप्पा' के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर है जिसमें मुख्य भूमिका
निभाते हुए ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली, और सोनी राजदान नजर
आएंगे और इसका निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया है | यह पहली ऐसी एक्शन
से भरपूर वॉर फिल्म है, जो कि शानदार रूसी उभयचर युद्ध टैंक,
पीटी -76 पर प्रकाश डालती है, जो 'पिप्पा' के नाम से जाना जाता है, जो वीरता, विजय आज़दी और परिवार की कहानी बतलाता हैं l
दिव्या दत्ता का एजेंडा 2022
बॉलीवुड की
बोल्ड ,और बिंदास अदाकारा, दिव्या दत्ता । जिनके अदाकारी की तूती तो मायानगरी में बोलती है ही साथ ही
किसी भी विषय पर बेबांकी से दिए गए उनके विचार सुर्खिया भी बटोरते हैं। दिव्या
दत्ता का कद भले ही छोटा हो लेकिन उनके अभिनय की लंबाई आसमाँ से ऊंची हैं। ऐसा कोई
अवार्ड नही जो मिस दत्ता से अन्छुआ हो।
हाल ही में दिव्या को आइकोनिक परफेक्ट वर्सटाइल
एचीवर का अवार्ड दिया गया। ये अवार्ड दिव्या को इंडस्ट्री में उनके अमूल्य सहयोग
और महिला शक्ति को उजागर करने के लिए दिया गया । परफेक्ट मैगज़ीन की एडिटर डॉ. खुशी
गुरुभाई कहती हैं कि " हम हमेशा से उन महिलाओं को सलाम करते हैं जो बड़ी ही
निर्भीकता से महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं और समाज में बेबांकी से अपनी बात
रखती हैं। जब हमने दिव्या के सपोर्टिंग एक्ट्रेस कहे जानेवाले उनके स्टेटमेंट को
पढ़ा तब मैं इनकी दिलेरी मान गयी "
हाल ही में दिव्या ने उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस
बुलाये जाने की तीखी आलोचना की थी उन्होंने कहा था कि उन्हें वर्सटाइल एक्ट्रेस
कहे न कि सपोर्टिंग ।
इस अवार्ड फंक्शन में दिव्या ने साल 2022 में
उनके खास एजेंडे के बारे में बात की । दिव्या ने कहा कि " मेरी आनेवाली
फिल्में दिबाकर बनर्जी की 'तीस ' हैं। डायरेक्टर उमेश शुक्ला की 'आंख मिचौली ' , कंगना रानौत की 'धाकड़ ' और 'शर्मा जी बेटी'.
इसके अलावा दिव्या ने बताया कि बहुत ही जल्द वो
एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के लिए शो कर रही हैं । उनके पास 3 शार्ट फिल्में हैं और
वह एक इंटरनेशनल फिल्म भी कर रही हैं। इसके अलावा दिव्या की शार्ट फिल्म 'शीर खुरमा' काफी फेस्टिवल्स
में धूम मचा रही हैं। यू कहे कि आनेवाला साल दिव्या दत्ता के लिए और उनके
चाहनेवालों के लिए ढेर सारी सौगात लेकर आ रहा हैं।
Now Chhori 2
From the time that it
dropped its trailer in early November 2021, ‘Chhorii’ caught on to the
imagination of horror fans all over the world and the film’s release on 26th
November took the excitement to another level.
Hailed as a genre-defining
Indian horror film, Chhorii earned unprecedented critical acclaim and audience
love and traveled universally with its premiere on Amazon Prime Video.
According to a report by an independent media consultant, it was the number one
viewed film across all streaming platforms in the week of its release* in
India. Chhorii was labelled as ‘A mirror to society’, ‘spectacular’, ‘complex
and intricate’ ‘not for the faint-hearted’ and ‘top-notch’ in multiple
accolades that came the way of the film as well as for the stunning performance
of Nushratt Bharucccha who essayed the role of ‘Sakshi’, a pregnant woman
caught in the heart of terror as she attempts to save her unborn child from the
monsters that exist in the normal and the paranormal world.
Directed by Vishal Furia,
who also helmed the original Marathi film ‘Lapachappi’ on which Chhorrii was
based, stamped his authority on the genre with Chhorii. Buoyed by the success
and love for Chhorii, the makers have decided to take the story franchise
forward and showcase the next chapter to its fans.
The sequel, tentatively
titled 'Chhorii 2', is set to pick up Sakshi’s story from where it left off in
the first film and will bring back some key characters as well as introduce new
scares, promising to be even more terrifying than the first edition. Vishal
Furia returns to directing duties for Chhorii 2 as does Nushrratt Bharuccha in
the lead. Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Vikram Malhotra, Jack Davis and Shikhaa
Sharma continue as Producers.
This film also marks a
step forward in Abundantia Entertainment and LA-based Crypt TVs collaboration
to create platform-agnostic, and genre-defying horror stories and will also be
the second venture of Psych, Abundantia Entertainment’s vertical focused on
horror and paranormal stories.
Chhorii 2 is also set to be
another successful outing between T-Series and Abundantia Entertainment
following films like ‘Airlift’ (2016), ‘Sherni’ (2021) and ‘Chhorii’
(2021).
Announcing the sequel,
Director Vishal Furia says, "I am thrilled to take the Chhorii story to
the next level with its sequel. I have always envisioned Chhorii to be a
multiple film franchise and started developing the story of the sequel while we
were filming the first edition. The love for Chhorrii from all quarters has
been overwhelming and I am ready to begin another journey with the amazingly
talented Nushrratt and my producers who have stood by me and supported my
vision all through''.
Nushrratt Bharuccha who
will return to play the role of the protagonist, ‘Sakshi’ added, “I am over the
moon with the amazing reactions and success that Chhorii has met with! Chhorii
was a significant departure from the work I had previously been a part of and
to see the risk being rewarded is such a great feeling. Chhorii is a passion
project for all of us and I cannot wait to engage with Vishal and the team as
we take the story forward with Chhorii 2.
The Producers of Chhorii
issued a joint statement announcing Chhorii 2, “The critical acclaim and fan
love that Chhorii has received is a testament to our belief that the Indian
audience has a strong appetite for high-quality scary content and we hope to
continue serving them with more exciting and unique stories. We are also grateful to Amazon Prime Video
for the platform that Chhorii received to showcase itself to the world. With
Chhorii 2, we are delighted to continue the successful collaboration with
Vishal at the helm and Nushrratt as our leading lady. We hope to take Chhorii 2
a notch higher and make it scarier than the first edition.”
Sunday, 12 December 2021
राष्ट्रीय सहारा १२ दिसम्बर २०२१
क्या हॉलीवुड और टॉलीवूड लिखेगा बॉक्स ऑफिस का इतिहास ?
बॉलीवुड के इतिहास में, शायद ऐसा पहली बार हो रहा होगा, जब बॉक्स ऑफिस गुलजार होने के लिए किसी बॉलीवुड फिल्म नहीं, बल्कि दक्षिण की और हॉलीवुड की किसी फिल्म पर निगाहें लगाए बैठा होगा। पर कोरोना से जूझते बॉलीवुड को ऐसा दिन भी देखना पड़ रहा है, जब हिंदी बेल्ट सिनेमाघरों को किसी बॉलीवुड फिल्म की परवाह नहीं।
शुरूआती आशा सूर्यवंशी - कोरोना महामारी से उबरने के बाद, सिनेमाघरों के खुलने सिलसिला शुरू हुआ, तब बॉक्स ऑफिस पर रौनक बॉलीवुड फिल्म ने ही पैदा की थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में अक्षय कुमार की कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी ने जोरदार शुरुआत की थी। इससे फिल्म उद्योग को दर्शकों की वापसी की आशा जगी। यह उचित भी था। परन्तु, ध्यान देने योग्य बात यह थी कि सूर्यवंशी ने बढ़िया कारोबार किया था। लेकिन, २ साल से मनोरंजन के लिए बेकरार दर्शकों की उत्तेजना के लिहाज़ से यह कम था। मनोरंजन के भूखे लोगों को तो फिल्म पर टूट पड़ना चाहिए था। लेकिन शुरुआत उत्साह के बाद, फिल्म देखने गए दर्शकों की प्रतिक्रिया ने सूर्यवंशी के सूर्य को निराशा के बादलों ने ढक लिया।
एक साल से रुकी सूर्यवंशी - दरअसल, सूर्यवंशी को इससे कहीं अधिक कारोबार करना चाहिए था। ध्यान रहे कि सूर्यवंशी पूरी होने के बाद, एक साल से रिलीज़ का इंतज़ार कर रही फिल्म थी। कई बार फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम किये जाने के समाचार भी आये थे। ऐसी फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए कहीं बहुत ज़्यादा कारोबार करना चाहिए था। इस लिहाज़ से, सूर्यवंशी को प्रचार के लिहाज़ से हिट सुपरहिट चाहे जो कहा जाए, लागत निकालने वाली फिल्म नहीं माना जाएगा। निर्माताओं के लिए इसे घाटे का सौदा ही होना चाहिए।
फीका टकराव - सूर्यवंशी के बाद, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ और सलमान खान की एक्सटेंडेड कैमिया वाली फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ का बॉक्स ऑफिस पर टकराव भी अपेक्षित उत्साह न पैदा कर सका। हालाँकि, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ को पहले दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया। परन्तु, अंतिम द फाइनल ट्रुथ के कारोबार की सत्यमेव जयते २ के फ्लॉप कलेक्शन से करके सलमान खान के स्टारडम को सहलाने की कोशिश की गई। अंतिम समय तक आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम को सलमान खान की फिल्म कह कर प्रचारित करने वाले बॉलीवुड अंतिम समय में इसे आयुष शर्मा की फिल्म बता दिया। शायद अंतिम का बॉक्स ऑफिस परिणाम समझ में आ रहा था।
अहान की तड़प- कहा जा रहा है कि ३ दिसंबर को प्रदर्शित, सुनील शेट्टी के बच्चे (आर्यन खान नहीं) अहान शेट्टी की फिल्म तड़प ने बॉक्स ऑफिस पर अहान की उपयोगिता साबित कर दी है। तड़प, अहान की पहली फिल्म है। पर यह फिल्म हिट तेलुगु फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिआ ने किया है। इसके ठीकठाक कारोबार की पीठ भी इस लिए थपथपानी पड़ेगी कि बॉक्स ऑफिस को जॉन अब्राहम और सलमान खान जैसे भी नहीं दुह पाए। जब तक यह लेख छपेगा बॉक्स ऑफिस पर तीन हिंदी फिल्मे कोड नेम अब्दुल, चंडीगढ़ करे आशिक़ी और वेल्ले प्रदर्शित हो चुकी होंगी। इन तीन फिल्मों में, सिर्फ आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की रोमांस फिल्म चंडीगढ़ करे आशिक़ी से ही ठीकठाक से कारोबार की उम्मीद की जा सकती है।
गैर बॉलीवुड फ़िल्में - अगले शुक्रवार के सप्ताहांत में, गैर बॉलीवुड फिल्मों का हमला होगा। १७ दिसंबर २०२१ को हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम और दक्षिण के निर्माताओं की फिल्म पुष्पा द राइज प्रदर्शित हो रही है। यह दोनों फ़िल्में भारतीय भाषाओँ मे भी प्रदर्शित होंगी। पुष्पा द राइज तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित होगी। जबकि हॉलीवुड फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में डब कर प्रदर्शित किया जाएगा। क्या इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर रौनक बनाये रखने की जिम्मेदारी डाली जा सकती है ?
लोकप्रिय स्पाइडर-मैन - स्पाइडर मैन नो वे होम, दुनिया के दर्शकों मे लोकप्रिय सुपरहीरो चरित्र वाली फिल्म है। पहली स्पाइडर मैन फिल्म, २००२ में सैम रैमी ने बनाई थी। सैम ने २००४ और २००७ में स्पाइडर-मैन २ और स्पाइडर-मैन ३ का निर्माण भी किया। तीनों फ़िल्में भारतीय दर्शकों द्वारा भी पसंद की गई। दस साल, वेब सीरीज और कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर से होते हुए, स्पाइडर-मैन की एकल वापसी हुई फिल्म स्पाइडर-मैन होमकमिंग (२०१७) से। इस फिल्म की सफलता के बाद, २०१९ में फार फ्रॉम होम प्रदर्शित हो कर सफल हुई। २०१७ से टॉम हॉलैंड पीटर पार्कर उर्फ़ स्पाइडर- मैन की भूमिका करने लगे। हालाँकि,वह २०१६ में ही कैप्टेन अमेरिका के साथ सिविल वॉर में स्पाइडर-मैन की पोशाक पहन चुके थे।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा - पुष्पा द राइज, टॉलीवूड से, तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को चन्दन की लकड़ी के तस्करों के लिए ट्रक चलाते देखा जा सकेगा। यह अल्लू अर्जुन की अनोखी अदाओं को दर्शाने वाली फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर हिंदी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। वैसे भी अल्लू अर्जुन ने, अपनी तेलुगु फिल्मों के हिंदी मे डब संस्करणों के कारण हिंदी दर्शकों में अपनी पैठ बना ली है। कोरोना की दूसरी लहर से पहले, जब सिनेमाघरों को थोड़ी छूट दी गई थी, तब अल्लू अर्जुन की हिंदी में डब फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाबी हासिल की थी। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।
कुछ बॉलीवुड की १२ दिसम्बर २०२१
ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर की वाणी ! - वाणी कपूर ने अभी तक पांच फ़िल्में शुद्ध देसी रोमांस, बेफिक्रे, वॉर और बेल बॉटम की हैं। पर उन्होंने हर फिल्म में अलग तरह की भूमिकाये की है। इन भूमिकाओं के लिए अपनी फिटनेस को लेकर उनसे जो बन पडा किया है। अब अपनी छठी फिल्म, आयुष्मान खुराना के साथ कॉमेडी चंडीगढ़ करे आशिकी में जुम्बा इंस्ट्रक्टर की भूमिका कर रही है। उन्होंने इस भूमिका के उपयुक्त अपने को किस प्रकार से ढाला है, उसकी एक झलक फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के पिछले दिनों जारी किये गए गीत तुम्बे ते जुम्बा में मिलती है। इस गीत में वह जिम में लड़कियों को जुम्बा सिखाती नज़र आ रही है। फिल्म में वाणी के नायक आयुष्मान खुराना है। वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना की यह एक साथ पहली फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर है। वह भी पहली बार इस जोड़ी के साथ फिल्म कर रहे हैं।
पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी योद्धा ! - फिल्म निर्माता तिकड़ी हीरू जोहर, अपूर्व मेहता और शशांक खैतान की अगली फिल्म का नाम योद्धा होगा। इन तीन निर्माताओं के योद्धा के निर्माण में दो निर्देशक सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा का दिमाग काम करेगा। इस सीरियल फिल्म के इकलौते योद्धा सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। पिछले साल ओटीटी पर प्रदर्शित फिल्म शेरशाह की मुख्य भूमिका से दर्शकों को प्रभावित करने वाले सिद्धार्थ का बॉलीवुड में डंका बज रहा है। यही कारण है कि उन्हें करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की इस पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म का नायक बनने का मौका मिल सका है। फिल्म के जारी दो पोस्टरों से ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ की भूमिका कमांडो योद्धा की होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ को दो नायिकाओं को जीतने के लिए भी युद्ध करना पड़ेगा! यह नायिकाए कौन होंगी, इसका पता शीघ्र चलेगा। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस फिल्म के लिए दिशा पाटनी और राशि खन्ना का चुनाव हो सकता है। योद्धा ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित होगी।
नेटफ्लिक्स पर रेड नोटिस की सबसे बड़ी ओपनिंग - रेड नोटिस नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म ५ नवम्बर को दुनिया के चुनिन्दा सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। १२ नवम्बर से इस फिल्म का नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना शुरू हुआ। भारतीय दर्शकों के लिए यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर प्रदर्शित की गई है। रेड नोटिस को खालिस मसला फिल्म कहा जाना उपयुक्त होगा। फिल्म में ड्वेन जॉनसन, रयान रोनाल्ड्स और गाल गैडोट के चरित्रों जॉन हार्टले, नोलन बूथ और द बिशप के इर्दगिर्द बुनी गई है। यह तीनों ही चरित्र दिलचस्प और मजाकिया हैं। हालाँकि कहानी में कुछ नयापन नहीं। पर रोचक प्रसंग हलके फुल्के एक्शन और हास्य संवादों के कारण दर्शक बंधा रहता है।भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म का बड़ा आकर्षण भारतीय रक्त वाली अभिनेत्री ऋतू आर्य हैं, जो फिल्म में इन चोरों का पीछा कर रही पुलिस अधिकारी उर्वशी दास की भूमिका में बढ़िया काम कर ले जाती है।
बधाई दो, अटैक नहीं करेंगे जॉन अब्राहम ! - पत्रलेखा के साथ शादी की खुशखबरी के बीच अभिनेता राजकुमार राव के लिए दूसरी खबर की बधाई। उनकी भूमि पेडणेकर के साथ कॉमेडी फिल्म बधाई दो अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित होने जा रही थी। इस फिल्म में राजकुमार राव एक महिला थाने के सिपाही की भूमिका कर रहे हैं। जबकि भूमि पेडणेकर पीटी टीचर की भूमिका में हैं। गणतंत्र दिवस वीकेंड यानि २६ जनवरी २०२२ को जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक भी रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रहे हैं। अटैक को काफी ज्यादा चर्चा मिल रही है। ऐसे में एक्शन फिल्म अटैक के सामने कॉमेडी बधाई दो को ख़ास नुकसान नहीं होना था। क्योंकि, दोनों का जॉनर भिन्न है। दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर सकती है। लेकिन, बधाई दो के निर्माताओं ने अटैक का अटैक सहने के बजाय फिल्म बधाई दो की रिलीज़ टाल देना ही उचित समझा. अब बधाई दो एक हफ्ते बाद, यानि ४ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी.
विक्की कौशल की फ़िल्में - मसान, जुबान और रमण राघव २.० जैसे छोटी फिल्मों से शुरुआत करने वाले अभिनेता विक्की कौशल आज के सबसे चर्चित और व्यस्त अभिनेता बन गए हैं। उनकी कैटरीना कैफ से शादी की खबर पूरे देश में चर्चा में है। फिल्म फ्रंट पर भी विक्की कौशल काफी व्यस्त हैं। पिछले हफ्ते निर्माता करण जोहर ने विक्की को अपनी शशांक खेतान निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म गोविंदा नाम मेरा में किअरा अडवाणी और भूमि पेडणेकर के साथ साइन किया था। अब खबर है कि करण जोहर ने विक्की को एक अन्य रोमांस फिल्म ,में भी तृप्ति डिमरी के साथ शामिल कर लिया है। लैला मजनू की लैला और बुलबुल की बुलबुल तृप्ति डिमरी की इस अनाम फिल्म का निर्देशन लव पर स्क्वायर फीट के निर्देशक आनंद तिवारी करेंगे। अगले साल, विक्की कौशल की तीन फ़िल्में प्रदर्शित होनी है। पहली फिल्म मानुषी छिल्लर के साथ यशराज फिल्म्स की अनाम फिल्म होगी। इस फिल्म के अलावा गोविंदा नाम मेरा तथा सारा अली खान के साथ दिनेश विजन की अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी होगी।
Saturday, 11 December 2021
फोटोफिट म्यूजिक का हंसी का दंगल बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ
जैसे वैचारिक सस्पेंस, थ्रिल और कॉमेडी पर
आधारित विभिन्न फिल्में हैं, फोटोफिट म्यूजिक ने अपनी एक और कॉमेडी शॉर्ट फिल्म "बेटा बचाओ बेटा
पढ़ाओ" की कहानी को एक अचूक विचार दिया है। कहानी एक सामाजिक विचार के
इर्द-गिर्द घूमती है। इस बार फोटोफिट म्यूजिक,
जेंडर ओरिएंटेशन असमानता पर आधारित एक कॉमेडी
ट्रीट दर्शकों के लिए प्रस्तुत कर रहा है।
श्री सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा
निर्मित लघु फिल्म "बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ" को हरियाणवी परिवार की
विशिष्ट पृष्ठभूमि में शूट किया गया है,
जिसमें इसका वास्तविक सार नज़र आएगा। लघु फिल्म का
निर्देशन मनीष मदान ने किया है। इस फिल्म
के कलाकारों ने अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा से अपना असाधारण योगदान दिया है। उनके कौशल
ने इस लघु फिल्म में हास्य को और अपनी भूमिकाओं को बहोत ही कुशल रूप से निभाया है।
प्रोजेक्ट हेड श्री राजीव जॉन सॉसन का कहना है कि
यह लघु फिल्म आम तौर पर लोगों को अपने असाधारण मोड़ से जोड़ेगी, जिससे समाज की लिंग
आधारित को उलट-पुलट कर दिया गया है। 'कहानी को पूरी तरह से बेहद खूबसूरत धुनों के साथ तैयार किया गया है जो एक
और अविश्वसनीय पकड़ होगी जो इस फिल्म को देखने लायक बनाती है, यह सामाजिक कारण के
इर्द-गिर्द घूमता है और सामाजिक समाज के विशिष्ट मानकों को सामने लाता है।
सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा दी गई
ऊर्जावान लघु फिल्म "बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ"; रेणु शरण, अमर कटारिया, जोगिंदर कुंडू, महेंद्र कादयान, अनु कादयान, और अन्य लोगों ने
इस हास्य फिल्म के भाव को ध्यान में रखते हुए अपने अभिनय से फिल्म में एक अलग
प्रकाश प्रदर्शित किया है।
निर्देशक मनीष मदान द्वारा संगीत वीडियो की योजना
बनाई गई है, जो पूरी फिल्म में उस कॉमेडी उद्यम को असामान्य सर्वोत्कृष्टता रखती है।
परियोजना प्रमुख श्री राजीव जॉन सौसन ने इस संबंध को अच्छी तरह से देखा,जो की फिल्म में महत्व के मानदंड पर निर्णायक रूप से प्रयास
की प्रगति को संक्षेप में प्रस्तुत करता है।
रिकॉर्ड लेबल,
फोटोफिट म्यूजिक कंपनी ने कुछ महत्वपूर्ण हिट
शार्ट फिल्में बनाई हैं, जैसे "प्रवासी", "कन्या", "हमें बात करनी चाहिए",
"आई लव भारत" और अन्य।साथ ही मधुर गीत
"चांद", "आंख्या का काजल", "परदेस" और "गणपति बप्पा मोरया" जैसी विभिन्न धुनों को अमित
के शिव द्वारा समन्वित किया गया है। फोटोफिट म्यूजिक, "तेरी पतली
कमर" श्री सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा निर्मित, संगीत का एक सुंदर
रूप है जिसे उनके तड़क-भड़क वाले छंदों और सहज संगीत के कारण डीप ट्यून प्लेलिस्ट
में फिर से स्थापित किया गया है।
श्री राजीव जॉन सॉसन कहते हैं, दरअसल, फोटोफिट म्यूजिक के
बैनर तले रिलीज और सुरेश भानुशाली द्वारा निर्मित यह शॉर्ट फिल्म "बेटा बचाओ
बेटा पढ़ाओ" स्पष्ट रूप से इस स्पष्टीकरण के अनुरूप है कि कॉमेडी सामग्री
वर्तमान में सिनेमाघरों से कई गुना आगे निकल,
आपके दिलों से संपर्क करेगी।
Thursday, 9 December 2021
पुरस्कार विजेता कोरियन ड्रामाज एमएक्स प्लेयर पर
भारतीय टेलीविजन पर 2000 के दशक की शुरूआत से ही 'के ड्रामाज़' ने लोगों के दिलों पर राज किया था, लेकिन आज एक अलग तरह के 'के ड्रामा' का बिल्कुल नया क्रेज़ देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय शोज के भारत के सबसे बड़े कैटलॉग के घर-एमएक्स प्लेयर लेकर आया है कुछ मशहूर कोरियन ड्रामाज (हिन्दी में डब किये गये), जिन्हें इस एन्टरटेनमेंट सुपर ऐप्प पर एक्सक्लूसिव रूप से फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है। जेंटल रोमांस, सोपी ड्रामा, रोमांचक थ्रिलर्स और एक जानी-पहचानी संस्कृति की अनूठी कहानियां के-कंटेंट के भारतीय उपमहाद्वीप में लोकप्रिय होने की प्रमुख वजहें हैं। हिन्दी में डब की गई इन कहानियों की पेशकश कर एमएक्स प्लेयर भारत के व्यापक दर्शकों के लिये इंटरनेशनल कंटेंट को लोकतांत्रिक बना रहा है।
रोमांस के साथ विभिन्न जोनर में लिपटे एक से बढ़कर एक शोज़ की लाइन लगी है। उन जोनर्स में मेडिकल की दुनिया की प्रक्रियाएं, कॉरपोरेट जगत के षड्यंत्र, फैमिली ड्रामा, फैंटेसी, एडवेंचर और साइंस-फिक्शन शामिल हैं। इस प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत सबसे मशहूर शोज़ में से एक है ‘हेर्स’। यह शो दो टीन्स की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक एक्सक्लूसिव हाई स्कूल में मिलते हैं, जहाँ कोरिया के बेहद अमीरों के बच्चे आते हैं। एलए के बाद दोबारा उनकी यह मुलाकात हुई है; ‘पिनोकियो’, न्याय की लड़ाई लड़ रहे दो दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें ली जोंग-सुक, पार्क शिन-हाई ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। साथ ही है किम जून-मायोन (सूहो) अभिनीत ‘रिच मैन’- यह शो एक आईटी कंपनी के सीईओ ली यू चान की जिंदगी के आस-पास बना है। वह बहुत ही गुस्सैल है और वह आसानी से भरोसा नहीं कर पाता। लेकिन जब गाँव से आई एक स्मार्ट लड़की किम बो रा (हा योन-सू) उसके लिये काम करना शुरू करती है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है। इसके साथ ही इस लाइन-अप में कुछ चर्चित ड्रामा जैसे ‘गोब्लिन’, ‘डॉ रोमांटिक’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंजर’, ‘पेंटहाउस’, ‘किल मी हील मी’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘इनटू द रिंग’ और ‘डॉक्टर जॉन’, भी शामिल हैं।