जिस समय, बॉक्स ऑफिस पर, द कश्मीर फाइल्स की
धूम मची हुई थी, उस दौरान दो बड़े बजट और सितारों वाली फ़िल्में प्रदर्शित हुई थी. द
कश्मीर फाइल्स के साथ प्रदर्शित हुई थी प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांस फिल्म राधे
श्याम और अगले ही सप्ताह अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय. इन दोनों फिल्मों
का बजट क्रमशः ३५० करोड़ और १६५ करोड़ था. प्रभास और अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर
पकड़ देखते हुए, इन दोनों ही फिल्मों के सफल होने पर कोई संदेह नहीं था. लेकिन,
हुआ उल्टा. यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः २१४ करोड़ और ६० करोड़ का
व्यवसाय ही कर सकी. जबकि छोटे बजट और बड़े कलाकारों की नामौजूदगी के बावजूद कश्मीर फाइल्स
रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर रही थी.
कौन चाहे मध्यम
बजट फिल्म ! - इसके बावजूद कि बड़े बजट की फ़िल्में
फ्लॉप हुई, द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म हिट हुई, सिनेमाघर मध्यम और छोटे बजट की
फिल्मों को भाव नहीं देते. बड़े सितारों से सजी सौ करोड़ की फिल्म भी अब कम बजट की
लगती है. क्योंकि, इधर जितनी फिल्मो की घोषणा हो रही हैं, सुर्खियाँ वही फ़िल्में पा रही है, जिनका
बजट १०० करोड़ से अधिक है. फिल्मों का अखिल भारतीय स्वरुप हो जाने के कारण भारीभरकम
स्टारकास्ट और तकनीकी स्तर ने फिल्मों को महंगा बना दिया है.-
राजामौली की
आरआरआर - बड़े बजट की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर
दहाड़ता कारोबार के लिहाज से, एस एस राजामौली की रामचरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत
फिल्म आर आर आर नवीनतम उदाहरण है. इस फिल्म का बजट ४०० करोड़ के करीब बताया गया है.
यह फिल्म २५ मार्च को प्रदर्शित हुई. फिल्म ने पहले दिन, सभी भाषाओं में पूरे विश्व
के बॉक्स ऑफिस पर कारोबार २२३ करोड़ का कारोबार किया. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने
२० करोड़ का आसपास का कारोबार किया था. दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म में उछाल
देखा गया. इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि आर आर आर ६० करोड़ के करीब का कारोबार
अवश्य कर ले जायेगी. इस लिहाज से छोटे बजट की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का शुरूआती
कारोबार आसपास तक नहीं ठहरता. इसे कहते हैं, बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों का जलवा.
बड़े बजट की
आगामी फ़िल्में - यही कारण है कि फिल्म निर्माता फ्लॉप
फिल्मों के बावजूद बड़े सितारों के साथ बड़े बजट की फिल्में बनाना पसंद करते हैं.
आने वाले समय में भी दर्शकों को बड़े सितारों की बड़े बजट वाली फिल्में देखने को
मिलेंगी. दक्षिण के प्रभास, विक्रम,
आदि के अलावा बॉलीवुड के खान अभिनेताओं
के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन,
रणबीर कपूर और संजय दत्त की आगामी
फ़िल्में भी भारीभरकम बजट के साथ बनाई जा रही है. बजट के लिहाज से १०० करोड़ की
फ़िल्में तो बहुत सी है. प्रमुख रूप से कन्नड़ सुपरस्टार यश की कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम
और हिंदी में प्रदर्शित होने वाली फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ उल्लेखनीय है. यहाँ हम
बात कर ले १०० करोड़ से अधिक के बजट की फ़िल्में.
बजट ५०० करोड़ - अब तो फिल्मो का बजट ५०० करोड़ तक जा पहुंचा
है. इतने बाद बजट की फ़िल्में कॉस्टयूम ड्रामा तो होनी ही चाहिए. वास्तविकता भी यही
है. मणिरत्नम की फिल्म पोंनियिन सेल्वन १ यानि पीएस १ का बजट ५०० करोड़ है. यह
फिल्म तमिल के अलावा बाक़ी सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में भी प्रदर्शित होगी. इस
फिल्म में भारतीय फिल्म उद्योग के सभी प्रमुख कलाकार अभिनय कर रहे है. बॉलीवुड से
ऐश्वर्या राय बच्चन केन्द्रित कुटिल चरित्र कर रही है. अन्य भूमिकाओं में विक्रम, जयम
रवि, कार्ती, तृषा, जयराम, सोभित धुलिपला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम
प्रभु, आश्विन काकुमनू, आर शरतकुमार, आर प्रतिबन, प्रभु, प्रकाश
राज और रहमान है. मेगा बजट वाली दूसरी फिल्म बॉलीवुड से निर्देशक ओम राउत बना रहे
है. यह फिल्म मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर आदिपुरुष है. इस फिल्म में राम की
भूमिका प्रभास और रावण सैफ अली खान बने है. सीता की भूमिका में कृति सेनन और
लक्षमण सनी सिंह बने है.
बजट ४०० करोड़ - चार सौ करोड़ के बजट की भी दो फ़िल्में
है. एक ऎसी ही फिल्म संजय दत्त की द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर द गुड
महाराजा है. संजय दत्त अपने लम्बे फिल्म करियर में कभी इतनी महँगी फिल्म के बारे
में सोच तक नहीं सकते थे. लेकिन, ६२ साल के संजय दत्त ४०० करोड़ की फिल्म में
जामनगर के महाराजा की प्रमुख भूमिका कर रहे है. द गुड महाराजा को हिंदी, इंग्लिश
और पोलिश भाषाओं में प्रदर्शित किया जायेगा. पिछले दिनों प्रदर्शित एस एस राजामौली
की ऐतिहासिक कल्पना आर आर आर का बजट भी ४०० करोड़ के पार चला गया था.
बजट ३०० करोड़ - ऐसा लगता है, जल्द
ही वह समय आने वाला है, जब ३०० करोड़ की फ़िल्में आम होंगी. यह ज्यादातर
फ़िल्में टेकनीक की वजह से आकाश छूने वाले
बजट में बनेंगी. दक्षिण भारत से तमिल, तेलुगु,
कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में महाभारत के
चरित्र कर्ण पर बनाई जा रही सुर्यपुत्र महावीर कर्ण का कुल बजट ३०० करोड़ के पार जा
चुका है. इस फिल्म में धनुर्धर कर्ण की भूमिका तमिल फिल्म अभिनेता विक्रम कर रहे
है. सुरेश गोपी सह भूमिका में है.
तीन सौ करोड़ का
पृथ्वीराज - अक्षय कुमार, मानुषी
छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद की प्रमुख भूमिका वाली ऐतिहासिक फिल्म
पृथ्वीराज भी महँगी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का बजट लगभग ३०० करोड़ है. इसे
अब तक की सबसे महँगी ऐतिहासिक फिल्म बताया जा रहा है.
तीन सौ करोड़ का
ब्रह्मास्त्र - पिछले तीन सालों से बनाई जा रही
निर्देशक अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र भारत की पहली विज्ञान फंतासी
ट्राइलॉजी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में सितारों की भरमार है. ब्रह्मास्त्र
१ का बजट ३०० करोड़ से अधिक का है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की जोड़ी
को अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय,
डिंपल कपाडिया, आदि
सहयोग कर रहे है. इस फिल्म में वीएफएक्स पर काफी पैसा खर्च किया गया है.
तीन सौ करोड़ का
टाइगर ३ - सलमान खान की टाइगर फ्रैंचाइज़ी फिल्म
हर फिल्म के साथ महँगी होती जा रही है. मनीष शर्मा के निर्देशन में टाइगर ३ का बजट
३०० करोड़ से अधिक का है. इस फिल्म को अछूती लोकेशन पर शानदार तरीके से बनाया जा
रहा है. फिल्म में कैटरीना कैफ की जोड़ी तीसरी बार सलमान खान के साथ बन रही है. इस
फिल्म में इमरान हाश्मी खल नायक की भूमिका में है.
दो सौ करोड़ का
पठान और गणपत - भारी भरकम बजट वाली फ्लॉप फिल्म जीरो देने के
तीन साल बाद, शाहरुख़ खान की वापसी हो रही है. उनकी वापसी फिल्म खालिस एक्शन फिल्म
पठान होगी. इस फिल्म का निर्देशन, हृथिक रोशन के साथ वॉर जैसी एक्शन फिल्म बनाने
वाले सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में जॉन अब्राहम खलनायक की भूमिका में है. फिल्म
में खान की नायिका दीपिका पादुकोण हैं. इस फिल्म का बजट २०० से अधिक बताया जा रहा
है. टाइगर श्रॉफ की आगामी एक्शन फिल्म गणपत का बजट भी भारी भरकम है. इस फिल्म पर
दो सौ करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है.
सौ करोड़ की फिल्में - मुंबई पर २६/११ के हमले पर फिल्म मेजर
का बजट १०० करोड़ है. रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा का बजट
१५० करोड़ बताया जा रहा है. विजय देवेराकोंडा की पहली हिंदी फिल्म लाइगर को १२५
करोड़ के बजट से बनाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार हृथिक रोशन और सैफ अली खान की
फिल्म विक्रम वेधा को १७५ करोड़ के बजट से बनाया गया है. वरुण धवन की साइंस फिक्शन
फिल्म भेड़िया १२५ करोड़ से बनाई गई है.
फ्लॉप बड़ा बजट - हालांकि, फिल्मों का भारीभरकम बजट और स्टारकास्ट
भी सफलता की गारंटी नहीं होता. दर्शक किसी ऐसी फिल्म को बेदर्दी से ठुकरा देता है.
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फ़ातिमा सना शेख की पीरियड फिल्म
ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के निर्माता बॉलीवुड के प्रमुख स्टूडियो यशराज फिल्म्स थे.
फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट और कैनवास के कारण ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का बजट ३१० करोड़
पहुँच गया था. लेकिन, बावजूद इसके कि यह फिल्म दिवाली साप्ताहांत पर
प्रदशित की गई थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. शाहरुख़ खान भी बड़े बजट की
फ्लॉप फिल्में दे पाने में सफल हुए है. उनकी पिछली फिल्म जीरो का बजट २०० करोड़ था.
कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी
थी. उनकी एक अन्य फिल्म दिलवाले का १६५ करोड़ का बजट तथा वरुण धवन,
काजोल और कृति सेनन जैसी स्टार कास्ट फिल्म भी फिल्म को बचा नहीं पाई थी. सलमान
खान भी दो फ्लॉप फिल्मों राधे योर मोस्ट वांटेड भाई (१६५ करोड़) और ट्यूबलाइट (१००
करोड़) का बोझ ढो रहे हैं. बजट के मामले में दक्षिण की तेलुगु भाषा की हिंदी में डब
सये रा नरसिम्हा रेड्डी का बजट २७० करोड़ था. इस फिल्म की टाइटल भूमिका में चिरंजीवी
थे. फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने के लिए खास भूमिका में अमिताभ बच्चन को लिया
गया था. जगपति बाबु, विजय सेतुपति और सुदीप जैसी बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म बुरी तरह
से असफल हुई. इसी बजट के आसपास की फिल्म थी ,८३, भारत की क्रिकेट टीम के पहला एकदिवसीय विश्व
क्रिकेट कप जीतने के कथानक पर इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह और
पत्नी रोमी की भूमिका में दीपिका पादुकोण थी. कबीर खान निर्देशित यह फिल्म दर्शकों
को आकर्षित कर पाने में २७० करोड़ से बनी फिल्म नाकामयाब रही थी.