धनुष की फिल्म के पचास करोड़ - जहाँ एक तरफ, बॉलीवुड के दो बड़े सितारों अक्षय कुमार और आमिर खान की ११ अगस्त को प्रदर्शित फिल्में रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्डा, लाइफटाइम कलेक्शन ५० करोड़ के आसपास झूल रही हैं, वही तमिल फिल्म सुपरस्टार धनुष की पारिवारिक फिल्म तिरुचित्राम्बलम ने १८ अगस्त को प्रदर्शित हो कर, रिलीज़ के चार दिनों में ही वर्ल्डवाइड ५० करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. एक सीधे सादे व्यक्ति को तीन लड़कियों द्वारा ठुकराए जाने के कथानक पर ड्रामा फिल्म दर्शकों के सीधा दिलों पर उतर चुकी है. इस फिल्म में धनुष का साथ नित्या मेनन, प्रिय भवानीशंकर, भारतीराजा और प्रकाशराज दे रहे है. इस फिल्म के धनुष के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने की उम्मीद की जा रही है. स्पष्ट है कि सामग्री अच्छी हो तो दर्शक फिल्म देखने जाएगा ही. यह धनुष के साथ रान्झाना और अतरंगी रे बनाने वाले रक्षा बधन के निर्देशक आनंद एल राय के लिए भी एक सबक है.
अक्षय कुमार से टकरायेंगे अरशद वारसी! - लेखक निर्देशक सुभाष कपूर की कोर्ट ड्रामा कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी (२०१३) में अरशद वारसी, बोमन इरानी और सौरभ शुक्ल की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन, जब चार साल बाद, इस फिल्म का सीक्वल जॉली एलएलबी २ रिलीज़ हुई तो इससे अरशद वारसी बाहर थे. बोमन ईरानी भी नहीं थे. पर अक्षय कुमार के जॉली के साथ जज सौरभ शुक्ला की मजेदार नोंकझोंक थी. अरशद वारसी को सीक्वल से बाहर किया जाना अच्छा नहीं लगा था. पर अब निश्चित ही वह खुश होंगे. अब जो तीसरी जॉली बनने वाली है, उसमे एक जॉली नहीं दो दो जॉली है. अधिवक्ता जगदीश्वर मिश्र से जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली टकरायेंगे. इस टकराव को सुभाष कपूर मजेदार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. दर्शक भी आशा करते हैं कि जगदीश और जगदीश्वर जॉली का टकराव कहीं बहुत अधिक जॉली यानि हास्यप्रद होगा.
पूरी होगी कमल हासन की इंडियन २ - हिंदी दर्शकों को जेंटलमैन, कादलन, इंडियन, नायक, शिवाजी द बॉस, रोबोट, आदि फिल्मों से मनोरंजन करने वाले निर्देशक शंकर ५८ साल के हो गए. उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए अभिनेता कमल हासन ने अपने प्रशंसकों को खुशखबरी भी दी. उन्होने जो कुछ लिखा उससे साफ़ होता था कि इंडियन २ बनेगी. १९९६ में प्रदर्शित शंकर और कमल हासन की जोड़ी की हिट फिल्म इंडियन के रीमेक की शुरुआत २०१९ में हो गई थी. लेकिन, फरवरी २०२० में एक क्रेन टूट कर क्रू के लोगों पर गिर गई. इससे तीन लोग मारे गए तथा दस घायल हो गए. इसके बाद, कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया. इंडियन २ की शूटिंग रुक गई. इसी दौरान फिल्म के दो कलाकार नेदुमुदी वेणु और हास्य अभिनेता विवेक की मौत हो गई. कमल हासन के ट्वीट के बाद, आशा की जा रही थी कि फिल्म में नए कलाकारों को जोड़ कर फिल्म जल्द शुरू हो जाएगी. ऐसा हुआ भी. इस फिल्म की शूटिंग २४ अगस्त से चेन्नई में प्रारंभ हो गई है.
परदे पर संन्यासी विद्रोह ! - लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन की असफलता के सदमे से बॉलीवुड सन्निपातग्रस्त हो गया है. परन्तु, कार्तिकेय २ ने, दक्षिण के सिनेमा को उत्साहित कर दिया है. तभी तो कार्तिकेय २ की हिंदी बेल्ट में सफलता के छठवे दिन, दक्षिण से एक हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बांगला में बनाई जाने वाली फिल्म १७७० की घोषणा एक मोशन पोस्टर जारी करने के साथ कर दी गई है. इस फिल्म को बाहुबली, बजरंगी भाईजान और थालैवी के लेखक वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है. बंगाल के दुर्भिक्ष के ठीक बाद, बंगाल में १७७० में सन्यासी विद्रोह के कथानक पर यह फिल्म आधुनिक बांगला भाषा के लेखक बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास आनंदमठ पर आधारित है. इस फिल्म के क्रिएटर लेखक फिल्म निर्माता राम कमल मुख़र्जी है. फिल्म का निर्देशन ईगा और बाहुबली की दोनों फिल्मों के सह निर्देशक आश्विन गंगाराजू करेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म की प्रमुख स्टारकास्ट की घोषणा दशहरा के पहले कर दी जायेगी. दिवाली तक पूरी स्टारकास्ट सामने आ जायेगी.
मिशन सिन्ड्रेला बनी कठपुतली - रक्षाबंधन के फ्लॉप होने के ठीक छटवें दिन अक्षय कुमार की एक अन्य अप्रदर्शित फिल्म कठपुतली के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किये जाने का समाचार आया था. कठपुतली, एक तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म रात्सासन की हिंदी रीमेक है. इसे मिशन सिन्ड्रेला टाइटल के साथ बनाया गया. इस साल के प्रारंभ में इसे ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम किये जाने की खबर थी. अब इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित किये जाने की खबर इस लिए है कि ओटीटी वालों ने यह शर्त रख दी है कि वह अब सभी फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद ही अपने प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करेंगे. सीधे फ़िल्में रिलीज़ कर ओटीटी प्लेटफार्म को जो नुकसान झेलना पडा है, शायद यह कदम उसकी भरपाई है. ओटीटी पर रिलीज़ करना आसान जान कर फिल्म निर्माता अपना कचरा माल भी पेश कर देते है. बहरहाल, सिनेमाघरों में प्रदर्शित किये जाने के लिए, रणजीत तिवारी निर्देशित फिल्म सिन्ड्रेला का नाम बदल कर कठपुतली तो कर दिया गया, पर सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. इसलिए अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर ही प्रदर्शित की जाएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के पुलिस चरित्र के साथ राकुल प्रीत सिंह, शर्गुन मेहता और चंद्रचूड सिंह के चरित्र भी है.
करण राजदान का हिंदुत्व! - मंगलवार को, जिस फिल्म की घोषणा की गई, वह चौंकाने वाली थी. इस फिल्म का नाम, आजकल सबसे अधिक विवादित शब्द पर हिंदुत्व है. वास्तव में यह फिल्म पूरी हो चुकी है और आगाम ७ अक्टूबर २०२२ को प्रदर्शित भी की जाने वाली है. इस फिल्म के लेखक निर्देशक करण राजदान है. इस फिल्म को जयकारा फिल्म्स और प्रगुणभारत द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म में आशीष शर्मा, सोनालिका भदौरिया, अंकित राज, गोविन्द नामदेव, दीपिका चिखलिया, आदि अभिनय कर रहे है. फिल्म की सामग्री पर चर्चा करना तो उपयुक्त नहीं होगा. परन्तु, करण राजदान का नाम जुड़ जाने से, फिल्म के विवादित हो जाने की पूरी आशंका है. क्योंकि, निर्देशक- लेखक करण राजदान ने जहाँ, अपनी पत्नी प्रिया तेंदुलकर के साथ रजनी जैसा क्रन्तिकारी टीवी सीरियल बनाया, वहीँ सौतन द अदर वुमन, गर्लफ्रेंड और हवस जैसी छिछली फ़िल्में भी बनाई है. अब वह २५ साल बाद, वापसी कर रहे हैं तो कितने बदले होंगे इसका प्रमाण तो हिंदुत्व फिल्म ही देगी.