Monday 22 August 2022

सुनील शेट्टी के एडवेंचर गेम मड़ स्कल का तीसरा सीजन

 



अभिनेता सुनील शेट्टी की उपस्थिति में मुंबई के क़रीब पाली, करजत में भारत के पहले रोमांचक और खतरनाक खेल मड़ स्कल के तीसरे सीजन  की शानदार शुरुआत हुई। अभिनेता ने पहले दिन रेस की शुरुआत से फाइनल राउंड तक रेस में पार्टिसिपेट किया।




मड़ स्कल ऑफ-रोडिंग अब अपने दर्शकों के बीच में अपनी लोकप्रियता हासिल कर रहा हैं। फिटनेस आइकन, और स्पोर्ट्सपर्सन, सुनील शेट्टी उर्फ अन्ना इस इस खेल के ब्रांड एंबेसडर हैं मड़ स्कल के फ़ाउंडर सैम खान, सुबोध सिंह और आशीष सिंह हैं । मड़ स्कल के तीसरे सीजन में क़रीब २०० से अधिक राइडर्स ने पार्टिसिपेट किया इस सीजन की शुरुआत सुनील शेट्टी ने सैम खान, सुबोध सिंह और आशीष सिंह के साथ ओपन कार में की।



 

इस अवसर पर सुनील शेट्टी कहा कि “मड-स्कल ऑफ-रोडिंग अब एक बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट है और उभरते हुए न्यू इंडिया का खेल है। अन्य खेल की तरह, लोग उत्साह और जुनून के साथ मड़ स्कल ऑफ रोडिंग से जुड़ रहे हैं। इस खेल की यूएसपी मेरे सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रैक और स्थान है।

 



मड़ स्कल ऑफ-रोडिंग पाली में आयोजित किया जा रहा हैं, जो कि इस स्पोर्ट्स इवेंट की सफलता के लिए एक ब्यूटीफुल लोकेशन है साथ ही एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। हालांकि मड़ स्कल एक घातक खेल है, लेकिन इस खेल के लिए में पार्टिसिपेट करने का एडवेंचर की ख़ुशी  सीमा से परे है सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैक और इलाके, प्रोफेशनल्स के निर्देशन में तैयार किए जाते हैं। उम्दा कारें सेफ्टी गियर और टेकनालजी से सुसज्जित हैं। भारत ऐसा ऐसा देश है जिसमें बुनियादी ढांचे और सुरक्षा के मामले में कभी कमी नहीं होती है।

 



मड़ स्कल के फ़ाउंडर सैम खान , सुबोध सिंह  और आशीष सिंह ने बताया मड़ स्कल के तीसरे सीजन में हमने इस खेल से जुड़े प्रोफेशनल्स के साथ ही उनके परिवार को भी एक्टिव पार्टिसिपेट करने की योजना पर कार्य किया हैं सीजन 3, यहां तक कि परिवार भी अपने बच्चों के साथ-साथ इन्वाल्व्ड हैं, परिवार के सदस्य गैर-पेशेवर पटरियों पर ड्राइव कर सकते हैं और धूमधाम, संगीत और मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। इस सीजन में, कई प्लेयर्स के साथ -साथ महिला राइडर्स ने भी नामांकित किया है। 

No comments:

Post a Comment