Saturday 13 August 2022

आज ही के दिन जन्मी थी बॉलीवुड प्रतिभाशाली श्रीदेवी और वैजयंतीमाला

 


आज की तिथि में यानि १३ अगस्त को बॉलीवुड की दो बहुमुखी अभिनय प्रतिभा की धनी अभिनेत्रियों का जन्म हुआ था. वैजयंतीमाला का जन्म १३ अगस्त १९३६ हुआ था. जबकि, श्रीदेवी २७ साल बाद, १३ अगस्त १९६३ को जन्मी थी.



श्रीदेवी, बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री थी, जो सबसे ज्यादा मेहनताना लिया करती थी. वही वैजयंतीमाला भारत की पहली अखिल भारतीय पहचान बनाने वाली अभिनेत्री थी. उन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में साथ साथ काम किया. उनके कारण ही बॉलीवुड को दक्षिण की अभिनेत्रियों की अतुलनीय अभिनय और नृत्य प्रतिभा का परिचय मिला.



बॉलीवुड ने इन दोनों अभिनेत्रियों की इसी प्रतिभा का अपनी फिल्मों में भरपूर उपयोग किया. बॉलीवुड का दुर्भाग्य ही था कि वह इन दो प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों की प्रतिभा का उपयोग एक साथ किसी फिल्म में नहीं कर सका. क्योंकि, जब श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मो में कदम रखा उससे पहले ही वैजयंतीमाला ने हिंदी फिल्मों से विदा ले ली थी.



वैजयंतीमाला की अंतिम हिंदी फिल्म गंवार थी, जो १९७० में प्रदर्शित हुई थी. जबकि, श्रीदेवी को पहली बार बाल भूमिका में फिल्म रानी मेरा नाम और जूली में देखा गया.



नायिका के रूप में उनकी पहली फिल्म सोलहवा सावन १९७९ में प्रदर्शित हुई थी. १९७९ में प्रदर्शित जीतेंद्र के साथ फिल्म हिम्मतवाला ने उन्हें थंडर थाई गर्ल के रूप में स्थापित कर दिया.

No comments: