भूल भुलैया २ या सूर्यवंशी ! - एक पल को भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया पर #बायकाटलालसिंहचड्डा और #बायकाटरक्षाबंधन ट्रेंड कर रहा है. केवल यह ध्यान में रखते हैं कि लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन बॉलीवुड के दो बड़े भरोसेमंद सितारों आमिर खान और अक्षय कुमार की फ़िल्में है. इसलिए इतना ही सोचा जाना चाहिए कि यह दोनों फिल्में फेस्टिवल एक्सटेंडेड वीकेंड पर किस कीर्तिमान नेट या ग्रॉस कर पाती है? इन दोनों अभिनेताओं की फिल्मों से पूरा बॉलीवुड उम्मीद भी यही रखता है. लेकिन, आज के दिन यह मुश्किल लग रहा है. जिस प्रकार से आमिर खान हाथ जोड़ कर माफ़ीनुमा मुद्रा में नजर आ रहे है और अक्षय कुमार किसी फिल्म से सैकड़ों दूसरे लोगों की मेहनत जुड़े होने की दुहाई दे रहे है, उससे ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा. इसमें कोई शक नहीं कि यह दोनों फिल्में दहाई का कारोबार कर सकती है. पर कितना! क्या यह फ़िल्में कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ की १४.११ करोड़ की ओपनिंग को पार कर पाएंगी? ऐसा संभव हो सकता है. लेकिन, क्या यह सोचना उपयुक्त होगा कि अक्षय कुमार अपनी दिसम्बर २०२१ में, कोरोना महामारी के बाद प्रदर्शित फिल्म सूर्यवंशी के पहले दिन २६.२९ करोड़ के कारोबार को छू पाएंगे? क्या आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा सूर्यवंशी के ७७.०८ करोड़ के सप्ताहांत को एक्सटेंडेड वीकेंड में और पूरी क्षमता के साथ खुले सिनेमाघरों में पार कर पायेगी? अगर ऐसा हो पाता है तो बॉलीवुड के लिए शुभ है. अन्यथा किसी खान और कुमार को यह सोचना होगा कि राजनीतिक बयानबाजी कर फ़िल्में हिट करने की जुगत भिडाने के बजाय अच्छी फ़िल्में बनाने और अच्छा अभिनय करने की सोचे. देखते हैं कि ११ अगस्त २०२२ को रक्षा बंधन मनाने के बाद दर्शकों का रुख क्या होता है? इन दोनों फिल्मों की अग्रिम बुकिंग निराशाजनक रही है.
जंगली पिक्चर्स की डोसा किंग - तलवार और राजी जैसी दमदार फिल्मों के निर्माता जगंली अब एपिक ड्रामा थ्रिलर फिल्म डोसा किंग का निर्माण करने जा रहे है। ये फिल्म जीवजोती संतकुमार के दुखों से भरे जीवन की सच्ची कहानी है । इस फिल्म का निर्देशन चर्चित तमिल फिल्म जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल कर रहे हैं. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी. डोसा किंग एक शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सामान्य महिला जीवाजोती की लड़ाई को दर्शाएगी, जो दुनिया में सबसे बड़े साउथ इंडियन रेस्तरां सीरीज में से एक के मालिक के खिलाफ अदालत में लड़ती है। अट्ठारह वर्ष चली कानूनी लड़ाई के बाद,जीवाजोती संतकुमार अपने पति की हत्या के लिए डोसा किंग को दोषी ठहरा कर सजा सुनवा पाती है । जंगली पिक्चर्स इस साल डॉक्टर जी, वो लड़की है कहां?, डोसा किंग, उलज और क्लिक शंकर जैसी दिलचस्प फिल्में प्रदर्शित करने जा रहा है।
क्या नया है रोबोट-इंसान रोमांस ! - बताया जा रहा है कि हालिया घोषित शाहिद कपूर और कृति सनोन की अनाम फिल्म एक रोबोट रोम-कॉम है। यह फिल्म एक व्यक्ति और मशीन के बीच रोमांस पर विचित्र भारतीय फिल्म है. फिल्म में, शाहिद एक रोबोटिक्स आदमी है, जबकि कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका कर रही है. हॉलीवुड ने ऐसे विषयों पर कई फिल्मे बना रखी है. परन्तु, भारतीय सिनेमा में भी यह दुर्लभ विषय नहीं है। याद कीजिये रजनीकांत और ऐश्वर्य राय की तमिल और हिंदी फिल्म रोबोट और एमी जैक्सन के साथ रजनीकांत की इस फिल्म की सीक्वल २.० की. इससे पहले शाहरुख़ खान और करीना कपूर की फिल्म रा.वन, हृथिक रोशन की फिल्म कृष ३, अजय देवगन की टार्जन द वंडर कार, प्रियंका चोपड़ा और हर्मन बवेजा की लव स्टोरी २०५०, आदि भी रोबोटिक रोमांस फिल्में थी. निर्माता दिनेश विजन की इस अनाम फिल्म की शूटिंग नवम्बर से भारत और विदेशी लोकेशन पर शुरू हो जायेगी.
लाइगर में सीईओ बना विलेन - तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय देवेराकोंडा की एक्शन फिल्म लाइगर देख रहे दर्शकों की दृष्टि फिल्म के एक चरित्र संजू पर आ कर जरूर रुकेगी. वह हिंदी दर्शकों के सामने आने वाले सबसे नए खल चेहरा हैं. यह अभिनेता है विश. उनके दोस्त विश को शानदार अभिनेता बताते हैं. लेकिन, पुरी कनेक्ट के सीईओ के रूप में वह अपनी क्षमता से पहचाने जाते है. वह पुरी कनेक्ट में फिल्म निर्माण का पूरा काम देखते हैं. उनकी क्षमता ही है कि बॉलीवुड का प्रतिष्ठित बैनर धर्मा प्रोडक्शनस फिल्म लाइगर से जुड़ा. विश के लिए बड़े गर्व की बात है कि वह एक अखिल भारतीय फिल्म से अपने अभिनय जीवन का प्रारंभ करने जा रहे है. लाइगर, पूरे भारत में २५ अगस्त २०२२ को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम भाषाओं में प्रदर्शित होने जा रही है.
मार्वेल के सुपर हीरो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर - अपने प्रदर्शन के पांचवे सप्ताह में, क्रिस हेम्सवर्थ की सुपर हीरो फिल्म थॉर लव एंड थंडर ने भारत में १०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया. इस फिल्म ने पांचवे सप्ताह में ४६ लाख का नेट करके १००.२ करोड़ का सफ़र पूरा कर लिया. फिल्म ने पहले सप्ताह में ७९.०७ करोड़, दूसरे सप्ताह में १४.४६ करोड़, तीसरे सप्ताह में ४.३४ करोड़, चौथे सप्ताह में १.६९ करोड़ का नेट किया था. २०२२ में जहाँ बॉलीवुड फ़िल्में १०० करोड़ आंकड़ा पार कर पाने में असफ़ल हो रही है, थॉर लव एंड थंडर हॉलीवुड की दूसरी फिल्म है, जिसने इस साल १०० से अधिक का नेट किया है. इससे पहले डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस यह कारनामा कर चुकी थी. थॉर लव एंड मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पांचवी सुपर हीरो फिल्म है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शतक जमाये. एवेंजरस एन्डगेम, एवेंजरस इनफिनिटी वॉर, स्पाइडर-मैन नो वे होम और डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस पहली चार फिल्में है.
क्या जीत होगी ‘सिया’ की ? - निर्माता मनीष मुंद्रा ने, आँखों देखी, मसान और न्यूटन जैसी लीक से हट कर फिल्मों का निर्माण किया है. यह फिल्में विशेष वर्ग के दर्शकों ने देखी और फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हुई तथा सराही भी गई. ऐसे फिल्म निर्माता मनीष अब फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी उतर आयें है. इसलिए उनकी नई फिल्म सिया से आशाएं लगाई जा सकती है. उनकी फिल्म सिया छोटे शहर की लड़की सिया की कहानी है, जो विषैले सिस्टम से न्याय पाने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाती है. वह बड़ा आन्दोलन खडा करने की मुहीम छेड़ती है. क्या वह अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो पायेगी? सवाल का जवाब १६ सितम्बर को फिल्म सिया के रिलीज़ होने के बाद ही चलेगा. इस फिल्म में सिया की भूमिका पूजा पाण्डेय कर रही है. इस मुहीम में उनका साथ विनीत कुमार सिंह दे रहे है.
No comments:
Post a Comment