Sunday, 21 August 2022

कुछ बॉलीवुड की २१ अगस्त २०२२

प्रभास का सालार या हृथिक का फाइटर !स्वतंत्रता दिवस २०२२ के दिन, दक्षिण के प्रतिष्ठित बैनर होम्बले फिल्म्स ने धमाका सा कर दिया. इस बैनर ने एक बड़ा पोस्टर जारी कर सोशल मीडिया में यह घोषणा की कि उनकी प्रभास के साथ पैन इंडिया फिल्म सालार २८ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित होगी. होम्बले फिल्म का यह धमाका भी था और आत्मविश्वास भी था कि उन्होंने २०२२ में राधे श्याम जैसी फ्लॉप फिल्म देने वाले एक्टर प्रभास की सबसे हिंसक फिल्म सालार को २८ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित करने की साहसिक घोषणा की. यह घोषणा इस लिए साहसिक थी कि इसी दिन हृथिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फिल्म फाइटर को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा इस साल मार्च में ही कर दी गई थी. हृथिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की वॉर जोड़ी की फाइटर के सामने सालार के प्रदर्शन का साहस यह जताता है कि दक्षिण के बैनर आश्वस्त है कि उनकी तेलुगु फिल्मों के डूब संस्करण और तेलुगु सितारेल, बॉलीवुड की फिल्मों और सितारों को चुनौती दे पाने में सक्षम है. होम्बले फिल्म्स को यह मालूम है कि सालार के निर्देशक प्रशांत नील केजीएफ़ सीरीज से अखिल भारतीय स्तर के निर्देशक बन गए है. यहाँ बताते चलें कि सालार में प्रभास की नायिका श्रुति हासन है, जबकि फाइटर में दीपिका पादुकोण की हृथिक रोशन के साथ जोड़ी पहली बार बन रही है. 




छोटे मिया की श्रद्धा ! - टाइगर श्रॉफ के फिल्म जीवन की दूसरी फिल्म बागी और बागी ३ की नायिका श्रद्धा कपूर, छोटे मिया की श्रद्धा बनने जा रही है. वास्तव में, श्रद्धा कपूर को जैकी भगनानी की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया के छोटे मिया टाइगर श्रॉफ की नायिका के रूप में चुने जाने का समाचार है. इस फिल्म के बड़े मिया अक्षय कुमार है. बड़े मिया छोटे मिया, जैकी के पिता के बैनर पूजा फिल्म्स की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया की टाइटल रीमेक फिल्म है. डेविड धवन निर्देशित फिल्म के छोटे मिया गोविंदा थे और बड़े मिया अमिताभ बच्चन थे. परन्तु, २०२३ की बड़े मिया छोटे मिया में यह भूमिकाएं अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ कर रहे है. यह मरदाना जोड़ी पहली बार परदे पर आयेगी. निर्देशक अली अब्बास जफ़र, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की तिकड़ी पहली बार बनने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग फरवरी २०२३ से शुरू हो पायेगी.




ऑस्कर में आरआरआर ! - १६ दिसम्बर १९०५ से निरंतर प्रकाशित हो रही हॉलीवुड की एंटरटेनमेंट मैगज़ीन वैरायटी ने अपने ताजे अंक में २०२३ के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्द्धा करने वाली फ़िल्मों की अनुमानित सूची डाली है. यह मैगज़ीन हर साल ऎसी सूची जारी करती रहती है. पर इस साल की सूचि भारतीय सिनेमा के लिए विशेष है. क्योंकि, इस पत्रिका ने ऑस्कर की तीन श्रेणियों में एक भारतीय फिल्म के नाम को भी शामिल किया है. इस सूची में श्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में तेलुगु फिल्म आरआरआर, श्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में आरआरआर में कोमारम भीम का चरित्र करने वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता एनटीआर जूनियर और श्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में आरआरआर के निर्देशक एस एस राजामौली को प्रतिस्पर्द्धा करते दिखाए गए है. क्यों, है न यह हर भारतीय के लिए खुशी की बात !




अब तारिक बनेंगे जॉन अब्राहम - फिल्म निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम अब तारिक बनाने जा रहे हैं.  निर्माता संदीप लिजेल और शोभना यादव के साथ बाटला हाउस और तेहरान के बाद इस तीसरी फिल्म तारिक की शीर्षक भूमिका जॉन अब्राहम ही कर रहे है. इस फिल्म को ललित मराठे ने लिखा है तथा फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है. अरुण ने ही तेहरान फिल्म का निर्देशन भी किया है. यहां दिलचस्प तथ्य यह है कि जहां तेहरान २६ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी, वही तारिक स्वतन्त्रता दिवस सप्ताहांत में १५ अगस्त २०२३ को प्रदर्शित की जाएगी.




१५ अगस्त चार साल पहले और आज ! - चार साल पहले, १५ अगस्त २०१८ को निर्देशक रीमा कागटी की अक्षय कुमार, कुनाल कपूर, मौनी रॉय और अमित साध अभिनीत, स्वतन्त्रता के बाद हॉकी का पहला स्वर्ण जीतने के कथानक पर फिल्म गोल्ड प्रदर्शित हुई थी. इसी दिन, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की सतर्क नागरिक फिल्म सत्यमेव जयते भी प्रदर्शित हुई थी. मिलाप झावेरी निर्देशित सत्यमेव जयते को ए अर्थात बालिगों के लिए फिल्म का प्रमाणपत्र मिला था. इसी कारण से जॉन अब्राहम की फिल्म के नाम सबसे अधिक ओपनिंग लेने वाली ए प्रमाणपत्र वाली फिल्म का कीर्तिमान लिख गया. इस फिल्म ने पहले दिन २०.५२ करोड़ का कारोबार किया. यह कीर्तिमान कोई फिल्म तोड़ नहीं पाई है. वही, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने २५.२५ करोड़ का कारोबार किया इस प्रकार से अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम आमने सामने आने के बाद भी पहले दिन ४५.७७ करोड़ का कारोबार कर पाने में सफल हुए. आज चार साल बाद बहुत कुछ बदल गया है. स्वतन्त्रता दिवस के विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन के विरुद्ध उतार दी थी. पर यह दोनों ही फ़िल्में सम्मिलित रूप से भी सत्यमेव जयते के पहलें दिन के २०.५२ करोड़ के पास तक नहीं पहुंच सकीं.




कंटेंट या श्रीकृष्ण महिमा ! - बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु फिल्म कार्तिकेय २ का हिन्दी संस्करण तहलका मचा रहा है. कार्तिकेय २, शनिवार १३ अगस्त को प्रदर्शित हुई थी.  इस फिल्म के हिदी संस्करण ने ८ लाख की ओपनिंग ली. हालांकि फिल्म का सामना आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन से था. मौखिक प्रशंसा की महिमा देखिए कि रविवार को फिल्म ने ३०० प्रतिशत की छलांग मारते हुए २६ लाख का व्यावसाय किया. स्वतन्त्रता दिवस के अवकाश के दिन जहाँ बॉलीवुड की दोनों फ़िल्मों का डिब्बा गुल हो गयाकार्तिकेय २ ने फिर ३०० प्रतिशत की छलांग भरी. फिल्म के ७५ से ८५ लाख के बीच कारोबार की आशा की जा रही है. यहाँ रूचिकर तथ्य यह कि मुंबई में कार्तिकेय २ को पहले दिन केवल ८ शो दिए गए थे. फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता देखते हुए दूसरे दिन फिल्म के शो बढ़ा कर २० कर दिए गए. स्वतन्त्रता दिवस को फिल्म के ८० शो चल रहे थे. बाद में इन्हें बढ़ा के १२० कर दिया गया है. क्या इसे कृष्ण नाम की महिमा कहेंगे या कंटेंट का चमत्कार! अब देखने वाली बात होगी कि जन्माष्टमी के दिन फिल्म क्या चमत्कार करती है!




क्या बनेगी द डर्टी पिक्चर २ ? - विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म द डर्टी पिक्चर (२०११) का सीक्वल बनाए जाने के समाचार हवा मे तैर रहे हैं. पता चला है कि एकता कपूर ने द डर्टी पिक्चर २ के लिए विद्या बालन को संपर्क किया तो विद्या बालन ने साफ़ मना कर दिया. इस पर, एकता कपूर ने लॉकअप की जेलर कंगना रानौत से संपर्क साधा. पर, रियलिटी शो लॉकअप में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की इमेज चमका कर खुद की धाकड़ इमेज दागदार कर चुकी कंगना ने एकता को विनम्रतापूर्वक मना कर दिया. अब समाचार है कि एकता कपूर ने तपसी पन्नू और कृति सेनन से संपर्क साधा है. कृति सेनन इस समय की अति व्यस्त और सफल अभिनेत्री है. वह द डर्टी पिक्चर जैसी सफल और विवादित फिल्म करना चाहेंगी? परन्तु, अगर इस फिल्म में तपसी पन्नू कोई लिए गया तो समझ लीजिये कि द डर्टी पिक्चर की पिक्चर डर्टी होना तय है. क्योंकि, तपसी पन्नू अब सांड की आँख, थप्पड़, हसीं दिलरुबा, रश्मि राकेट, लूप लपेटा और शाबास मितु जैसी सुस्त, असफल और उकाताऊ फिल्मों से अपनी अभिनेत्री वाली पिक्चर डर्टी कर चुकी है.

No comments: