Saturday, 13 August 2022

क़ुरबानी तो बात बन जाए गायिका नाजिया हसन

 


आज से ४२ साल पहले, २० जून १९८० को, निर्माता निर्देशक फ़िरोज़ खान की फिल्म क़ुरबानी प्रदर्शित हुई थी. दो दोस्तों की दोस्ती और दुश्मनी की इस कहानी में फ़िरोज़ खान के साथ विनोद खन्ना और जीनत अमान प्रमुख भूमिका में थे.



इस फिल्म में क्लब डांसर बनी जीनत अमान पर एक गीत आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आये तो बात बन जाए फिल्माया गया था. इसी गीत में शोले के गब्बर सिंह अमजद खान ड्रम बजाते और गुलुक गुलुक करते दिखाई देते थे.



इस गीत को गाया था लन्दन में रहने वाली एक पाकिस्तानी गायिका नाजिया हसन ने. कुर्बानी और आप जैसा कोई गीत को बड़ी सफलता मिली थी. हालाँकि, नाजिया हसन का बात बन जाए कहना बिड्डू की तेज धुनों में बाप बन जाये सुनाई देता था.




इसके बावजूद नाजिया हसन और उसके भाई जोहेब हसन को बॉलीवुड ने हाथों हाथ लिया. इन दोनों के एल्बम निकले. उस समय नाजिया को पॉप क्वीन कहा जाता था. नाजिया ने कई बड़ी फिल्मो में गीत गाये. नाजिया की बदौलत कुछ अति साधारण पॉप गायकों में बॉलीवुड में आ कर चांदी काट ली.



१९९५ में नाजिया ने कराची के व्यापारी से निकाह पढ़ा लिया. पर उनका शादीशुदा जीवन बड़ा खराब बीता. एक तरफ वह पारिवारिक परेशानियों से जूझ रही थी, दूसरी ओर फेफड़े का कैंसर उन्हें सांस लेने की इजाजत नहीं देता था.



इस प्रकार से रोग और परिवार से जूझती नाजिया हसन ने १३ अगस्त २००० को मात्र ३५ साल की उम्र में इस संसार से विदा ले ली.

No comments: