Wednesday, 14 February 2024

#SajidNadiadwala #SalmanKhan #ARMurugadoss तिकड़ी की फिल्म ?

 


कल्पना कीजिये #SajidNadiadwala #SalmanKhan  #ARMurugadoss तिकड़ी की किसी फिल्म की! निस्संदेह ऐसी कोई फिल्म, कम से कम, सोशल मीडिया पर धमाल मचा ही देगी.





ऐसा हो भी रहा है. कल १३ फरवरी से सोशल मीडिया पर ऐसा ही हो रहा है. इस समाचार को ट्वीट पर रिट्वीट किया जा रहा है कि #Kick के १० साल बाद, निर्माता साजिद नाडियाडवाला अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे है. एआर मुरुगदोस के निर्देशन में यह फिल्म विशुद्ध एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म से मुरुगदोस की अकिरा के ८ साल बाद, बॉलीवुड में वापसी होगी.




इसमें कोई संदेह नहीं कि #AmirKhan और  #Bollywood  को पहली १०० करोडिया फिल्म #Gajini देने वाले मुरुगदोस की फिल्म मेकिंग से किसी को संदेह नहीं. वह अक्षय कुमार के साथ हॉलिडे अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी बना चुके है. इसलिए यदि इस तिकड़ी के सहकार की कल्पना सही स्थापित होती है तो समझ लीजिये कि सलमान खान को दर्शक बिलकुल नए अवतार में देखेंगे.





ज्ञात हुआ है कि यदि यह फिल्म अंतिम होती है तो इसकी शूटिंग इसी साल होगी तथा फिल्म को २०२५ में ईद पर प्रदर्शित किया जाएगा.

#RaviTeja अब #MrBachchan !



Mass Maharaja #RaviTeja ने आज अपने नई फिल्म #MrBachchan का पोस्टर सोशल मीडिया पर डाल कर अपने प्रशंसकों को Happy Valentine's Day 🤗❤️ कहा.

 

 

 

 

 

अपनी एक्शन और एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए प्रसिद्द रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन का पोस्टर वैलेंटाइन्स डे के अनुकूल, रवि तेजा और नायिका #BhagyashriBorse के रोमांस में डूबा हुआ है. इससे फिल्म में हास्य और रोमांस के तड़के का अनुमान लगाया जा सकता है. फिल्म के निर्देशक #HarishShankar हैं.

 

 

 

 

 

अपने शीर्षक से बॉलीवुड सुपरस्टार #AmitabhBachchan से प्रभावित लगती यह फिल्म वास्तव में अमिताभ बच्चन के सत्तर के दशक के लुक से प्रभावित लगती है, क्योंकि, फिल्म में रवि तेजा के चरित्र के बाल उस समय के अमिताभ बच्चन जैसी हेयर स्टाइल वाले है.

 

 

 

 

 

पिछले साल दिसम्बर में जब रवि तेजा ने अपनी इस फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी, तब लिखा था – मिस्टर बच्चन नाम तो सुना होगा. मैं स्वयं को सम्मानित अनुभव कर रहा हूँ अपने प्रिय सीनियर बच्चन का चरित्र कर.

 

 

 

 

 

इसका साफ़ अर्थ है कि रवि तेजा मिस्टर बच्चन में अमिताभ बच्चन से प्रभावित युवक की भूमिका कर रहे है. फिल्म के निर्माता #PeopleMediaFactory, #PanoramaStudios और TSeries है.


Tuesday, 13 February 2024

#Sarfira में सस्ती एयरलाइन्स लांच करेंगे #AkshayKumar

 


#Akshay Kumar ने आज एक वीडियो के माध्यम से अपनी आगामी फिल्म के प्रदर्शन की तिथि और शीर्षक की घोषणा की. अप्रैल २०२२ से निर्माणाधीन इस अनाम फिल्म को अब Sarfira शीर्षक दिया गया है. अक्षय कुमार सिरफिरा की शीर्षक भूमिका कर रहे है.




यह फिल्म १२ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार का साथ #RadhikaMadan #SeemaBiswas #PareshRawal दे रहे है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाली #SudhaKongara इस फिल्म की निर्देशक है.




इस फिल्म के विषय में रोचक तथ्य यह है कि सरफिरा २०२० में प्रदर्शित अभिनेता #Suriya की तमिल फिल्म #SooraraiPottru का हिंदी पटकथा रूपांतरण है. मूल तमिल फिल्म की निर्देशक भी सुधा कोंगरा ही थी.





इस फिल्म के निर्माताओं में #Suriya और उनकी पत्नी #Jyotika के अतिरिक्त #ArunaBhatia, और #VikramMalhotra के नाम सम्मिलित है. बताते हैं कि हिंदी सरफिरा में सूर्या की छोटी परन्तु महत्वपूर्ण भूमिका है.





सूरारई पोत्तरू, वास्तविक चरित्र पर आधारित फिल्म है. यह फिल्म देश की पहली सस्ती एयरलाइन्स एयर डेक्कन की स्थापना करने वाले कैप्टेन जीआर गोपीनाथ के जीवन पर है. इस प्रेरणादायक संघर्ष गाथा में सूर्या ने गोपीनाथ की भूमिका कर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. क्या अक्षय कुमार भी सूर्या की तरह हिंदी दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे?

#BhoolBhulaiyaa3 में #VidyaBalan की मंजुलिका !

 


इस समय सोशल मीडिया पर मंजुलिका घूम रही है. समाचार है कि @BazmeeAnees के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म #BhoolBhulaiyaa3 में २००७ में प्रदर्शित भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म #BhoolBhulaiyaa की मंजुलिका अर्थात #VidyaBalan की वापसी होने जा रही है.




#Priyadarshan निर्देशित भूल भुलैया में, मंजुलिका के अतीत से पर्दा AkshayKumar हटाते थे. किन्तु दूसरी भूल भुलैया #BhoolBhulaiya2 में  #KartikAryan रूह बाबा बन कर मंजुलिका की रूह को मुक्त करते थे. दूसरी भूल भुलैया की मंजुलिका दोहरी भूमिका में #Tabu कर रही थी. अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया २ को सफलता मिली थी. किन्तु, तब्बू की मंजुलिका में विद्या बालन की मंजुलिका वाली बात नहीं थी.




भूल भुलैया ३ में मंजुलिका की वापसी का समाचार अभिनेत्री विद्या बालन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. उन्होंने लिखा- मेरे ढोलना...आ रही है वापिस, आपकी मंजुलिका, इस बार रूह बाबा कार्तिक आर्यन के साथ. कार्तिक आर्यन तो विद्या बालन जैसे प्रतिष्ठित और प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ स्क्रीन पर आने के समाचार को साझा करते हुए अपनी उत्तेजना छुपा नहीं पाते. वह लिखते हैं- यह होने जा रहा है.मंजुलिका वापस आ रही है भूल भुलैया के संसार में. Super thrilled to welcome @vidya_balan.




भूल भुलैया ३ की प्रतीक्षा कर रहे दर्शकों को मात्र दिवाली २०२४ की तिथि तक ही प्रतीक्षा करनी होगी. @TheAaryanKartik #BhoolBhulaiyaa3 #aneesbazmee #BhushanKumar @TSeries

दसवी फ्रैंचाइज़ी फिल्म #KingdomofthePlanetoftheApes मई में !

 


#KingdomofthePlanetoftheApes उपन्यासकार #PierreBoulle के 1963 में लिखे गए विज्ञान कथा उपन्यास प्लेनेट ऑफ द एप्स पर आधारित franchise श्रृंखला की 10वी फिल्म है। इस फ्रैंचाइज़ की पहली फ़िल्म #PlanetIfTheApes (1968) थी ।#BeneaththePlanetoftheApes (1970) फ्रैंचाइज़ की दूसरी फ़िल्म थी। इस franchise मे #EscapefromthePlanetoftheApes (1971) #ConquestofthePlanetoftheApes (1972), #BattleforthePlanetoftheApes (1973) का निर्माण भी हुआ।




2001 में प्रदर्शित फिल्म #PlanetoftheApes पहली #Apes फिल्म की रीमेक तथा #Apesfranchise की छटी फिल्म थी।





 इसके बाद 2011 मे प्रदर्शित 7वी फिल्म #RiseofthePlanetoftheApes से रिबूट श्रृंखला प्रारम्भ हुई। इस प्रकार से रिबूट फ़िल्म  #DawnofthePlanetoftheApes (2014) 8वी और  #WarforthePlanetoftheApes (2017) 9वी franchise फ़िल्म थी।





मई में प्रदर्शित हो रही फिल्म किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स का निर्देशन, #JoshFriedman, #RickJaffa, #AmandaSilver और #PatrickOlson की पटकथा पर #WesBall ने किया है।





फिल्म की प्रमुख भूमिकाएं #OwenTeague #FreyaAllan, #KevinDurand, #PeterMacon और #WilliamHMacy ने की है। ओवेन ने फिल्म में #Ceaser के तीन सौ साल बाद जन्मे नोवा की भूमिका की है । यह फिल्म भारत में अँग्रेजी के अतिरिक्त हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषा में प्रदर्शित की जाएगी।

Wednesday, 17 January 2024

#Godhra पर #Bollywood की फाइल्स

 



अब बॉलीवुड गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर रोटियां सेंकने जा रहा है. इस रोटी सेंकने में स्वनामधन्य एकता कपूर भी सम्मिलित हैं.





पहली फिल्म दुर्घटना या साजिश: गोधरा का निर्माण ओम त्रिनेत्र फिल्म्स और आर्टवर्स स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन एम.के. शिवाक्ष ने किया है। इस फिल्म के निर्माता दावा करते हैं कि वह गोधरा ट्रेन अग्निकांड की ईमानदार पड़ताल कर रहे हैं.





एकता कपूर की फिल्म द गोधरा फाइल्स का कथानक नानावती-मेहता आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट पर आधारित बताया गया है। दावा किया जाता है कि इस फिल्म का उद्देश्य गोधरा में जो कुछ हुआ उसकी सच्चाई को उजागर करना है कि यह एक स्वतःस्फूर्त कृत्य था जहाँ कुछ व्यक्तियों ने उन्माद में आकर ट्रेन में आग लगा दी, या यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी? इसे सांप के बिल में हाथ डालना कहा जा सकता है. किन्तु, क्या एकता कपूर सचमुच इतनी हिम्मती और जानकार हैं कि द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी की तरह सत्य को बाहर खींच का आमजन तक पहुंचाए?





दुर्घटना या साजिश: गोधरा #Ranvirshaurya #ManojJoshi #HituKanodia #DenishaGhumra की पमुख भूमिकाएं हैं. वहीँ निर्माता @ektarkapoor @BalajimotionPictures और #VikirFilms की #फिल्म #TheSabarmatiReport में Vikrant Massey, Raashii Khanna, and Ridhi Dogra महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है.     




                                                                                                          

#MKShivaaksh निर्देशित फिल्म #Accidentorconspiracy #Godhra १ मार्च २०२४ को प्रदर्शित होने की संभावना है. वहीँ #RanjanChandel द्वारा निर्देशित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 3 मई, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।