Wednesday, 21 February 2024

एक्शन सीरीज़ में #GulshanDevaiah

 


वासन बाला के "मर्द को दर्द नहीं होता" में अपने प्रदर्शन के बाद, जहां उन्होंने कराटे मणि और जिमी के दोहरे किरदारों के चित्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था, अभिनेता गुलशन देवैया एक बार फिर से ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर वाली दुनिया में छलांग लगाने के लिए तैयार हो रहे हैं।




 

अपनी आगामी अनटाइटल्ड एक्शन सीरीज़ में, गुलशन देवैया दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव का वादा करते हुए तीव्रता और कौशल का एक नया स्तर दिखाने के लिए तैयार हैं। प्रोजेक्ट में अपनी भागीदारी पर विचार करते हुए, गुलशन ने कहां, "मर्द को दर्द नहीं होता' के बाद, यह शायद किसी भी प्रोजेक्ट के लिए मुझे सबसे ज़्यादा एक्शन करना पड़ा है। सीक्वेंस को मज़ेदार और मनोरंजक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मैं वास्तव इस नए अनुभव का आनंद ले रहा हूं और इस तरह के स्टाइलिश फाइट सीक्वेंस को करने का अपना तरीका ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह आसान है, अरे नहीं, लेकिन आसान चीजों को करने में क्या मज़ा है।''

 




अपनी कला के प्रति गुलशन का समर्पण और सम्मोहक प्रदर्शन देने की उनकी प्रतिबद्धता ने फिल्म उद्योग के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को मज़बूत किया है। एक्शन की दुनिया में उनके आगामी प्राइजेक्ट के साथ, प्रशंसक रहस्य, उत्साह और अद्वितीय मनोरंजन से भरी एक रोमांचक यात्रा की उम्मीद कर सकते हैं।

#PoliticalWar 24 घण्टे में 13 लाख !

 


फ़िल्म मेकर मुकेश मोदी की हिंदी फ़िल्म "पॉलिटिकल वॉर" का जबरदस्त ट्रेलर जारी होते ही वायरल हो गया है और 24 घण्टे से भी कम अवधि में 13 लाख लोगों ने इसे देखा और लाइक शेयर किया है। इसपर काफी कमेंट्स भी आ रहे हैं और ट्रेलर एक सशक्त कहानी का वादा करता है। निर्माता निर्देशक को उम्मीद है कि जिस तरह ट्रेलर को घण्टो में मिलियन्स में व्यूज मिले हैं उसी तरह फ़िल्म को भी लोग प्यार देंगे।




 

मुकेश मोदी कहते हैं "मैं बहुत पॉज़िटिव हूँ कि हम एक बार फिर एडिट करके फ़िल्म को सेंसर के लिए अपील करेंगे और इसे पास किया जाएगा तब सभी लोग भारत के भी सिनेमाघरों में इसे देख सकेंगे। सेंसर द्वारा रिजेक्ट होने की वजह से भारत के बाहर ओवरसीज में फ़िल्म 23 फरवरी को रिलीज हो रही है।"

 




मुकेश मोदी ने सभी लोगों का आभार जताया कि उनकी फ़िल्म पॉलिटिकल वॉर के टीज़र, गीतों और अब ट्रेलर को खूब प्यार मिल रहा है।

 




फ़िल्म के अब तक तीन गाने रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुके हैं। इस फ़िल्म का राम भजन जय श्रीराम अयोध्या के भव्य राम मंदिर को समर्पित किया गया था। फिर दूसरे गीत "रौशनी" में दर्शाया गया है कि पॉलिटिक्स में लोग किस हद तक गिर जाते हैं और चुनाव जीतने के लिए राजनेता कुछ भी करवा सकते हैं। "रौशनी" के बाद एक मोटिवेशनल गीत "एकता बनाए रखें" जारी किया गया है और जल्द ही एक आइटम सॉन्ग भी रिलीज होगा।

 





इंडि फ़िल्म्स इंक के बैनर तले बनी फिल्म की शूटिंग लखनऊ, वाराणसी, मुंबई और अमेरिका में की गई है। सीमा बिस्वास, रितुपर्णा सेनगुप्ता, मिलिंद गुणाजी, प्रशांत नारायण, अभय भार्गव, शिशिर शर्मा, अमन वर्मा, जितेन मुखी, पृथ्वी जुत्शी, देव शर्मा, अरुण बख्शी के अभिनय से सजी फ़िल्म पॉलिटिकल वॉर का निर्देशन विवेक श्रीवास्तव एवं मुकेश मोदी ने किया है। फ़िल्म के निर्माता मुकेश मोदी, एडिटर मनीष सिन्हा, डीओपी इंडिया के चंदन सिंह और अमेरिका के केतक धीमन, पटकथा संवाद लेखक मनोज पाण्डेय हैं।

दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर ज्ञान शेखर

 



प्रसिद्ध छायाकार ज्ञान शेखर वी.एस. संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित और विद्युत जामवाल द्वारा अभिनीत और निर्मित फिल्म "आईबी71" में उनके उत्कृष्ट काम के लिए 2024 दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर सम्मान से सम्मानित किया गया है।




"आईबी71" के साथ अपनी हालिया सफलता के अलावा, ज्ञान शेखर वी.एस. उनके पास पिछले काम का एक प्रभावशाली पोर्टफोलियो है, जिससे भारत के अग्रणी छायाकारों में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा मजबूत हुई है। उनकी कुछ उल्लेखनीय हाइलाइट्स में कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी, अल्लू अर्जुन की वेदम, नानी की मजनू, और कई अन्य शामिल हैं.




ज्ञान शेखर वी.एस. की असाधारण प्रतिभा और रचनात्मक दृष्टि को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा मान्यता दी गई है, जो भारतीय सिनेमा में उत्कृष्टता का जश्न मनाता है। पुरस्कार समारोह में फिल्म निर्माण में उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करने के लिए फिल्म उद्योग के दिग्गज एक साथ आए।





सच्ची घटनाओं पर आधारित एक मनोरंजक फिल्म "आईबी71" ने अपनी अनूठी कहानी, शक्तिशाली प्रदर्शन और, विशेष रूप से, अपनी शानदार सिनेमैटोग्राफी के लिए व्यापक प्रशंसा हासिल की है। ज्ञान शेखर वि.सं. लुभावने दृश्यों और नवीन कैमरा वर्क के साथ कथा के सार को पकड़ते हुए, शिल्प में अपनी महारत का प्रदर्शन किया।




पुरस्कार प्राप्त करने पर, ज्ञान शेखर वी.एस. अपना आभार व्यक्त किया और मान्यता के लिए अपना उत्साह साझा किया। "दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर पुरस्कार प्राप्त करके मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 'आईबी71' पर काम करना एक संतुष्टिदायक अनुभव था, और मैं इस परियोजना को जीवंत बनाने में उनके सहयोगात्मक प्रयास के लिए पूरी टीम का आभारी हूं। यह पुरस्कार यह उस जुनून और समर्पण का प्रमाण है जो हम सभी ने इस फिल्म को बनाने में लगाया है।"





दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मान्यता ज्ञान शेखर वी.एस. "आईबी71" के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर चुना जाना सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करता है। एक प्रसिद्ध छायाकार के रूप में, ज्ञान शेखर वी.एस. उद्योग पर एक अमिट छाप छोड़ना जारी है, और यह प्रशंसा उनकी शानदार टोपी में एक और पंख जोड़ती है।

Wednesday, 14 February 2024

#SajidNadiadwala #SalmanKhan #ARMurugadoss तिकड़ी की फिल्म ?

 


कल्पना कीजिये #SajidNadiadwala #SalmanKhan  #ARMurugadoss तिकड़ी की किसी फिल्म की! निस्संदेह ऐसी कोई फिल्म, कम से कम, सोशल मीडिया पर धमाल मचा ही देगी.





ऐसा हो भी रहा है. कल १३ फरवरी से सोशल मीडिया पर ऐसा ही हो रहा है. इस समाचार को ट्वीट पर रिट्वीट किया जा रहा है कि #Kick के १० साल बाद, निर्माता साजिद नाडियाडवाला अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे है. एआर मुरुगदोस के निर्देशन में यह फिल्म विशुद्ध एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म से मुरुगदोस की अकिरा के ८ साल बाद, बॉलीवुड में वापसी होगी.




इसमें कोई संदेह नहीं कि #AmirKhan और  #Bollywood  को पहली १०० करोडिया फिल्म #Gajini देने वाले मुरुगदोस की फिल्म मेकिंग से किसी को संदेह नहीं. वह अक्षय कुमार के साथ हॉलिडे अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी बना चुके है. इसलिए यदि इस तिकड़ी के सहकार की कल्पना सही स्थापित होती है तो समझ लीजिये कि सलमान खान को दर्शक बिलकुल नए अवतार में देखेंगे.





ज्ञात हुआ है कि यदि यह फिल्म अंतिम होती है तो इसकी शूटिंग इसी साल होगी तथा फिल्म को २०२५ में ईद पर प्रदर्शित किया जाएगा.

#RaviTeja अब #MrBachchan !



Mass Maharaja #RaviTeja ने आज अपने नई फिल्म #MrBachchan का पोस्टर सोशल मीडिया पर डाल कर अपने प्रशंसकों को Happy Valentine's Day 🤗❤️ कहा.

 

 

 

 

 

अपनी एक्शन और एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए प्रसिद्द रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन का पोस्टर वैलेंटाइन्स डे के अनुकूल, रवि तेजा और नायिका #BhagyashriBorse के रोमांस में डूबा हुआ है. इससे फिल्म में हास्य और रोमांस के तड़के का अनुमान लगाया जा सकता है. फिल्म के निर्देशक #HarishShankar हैं.

 

 

 

 

 

अपने शीर्षक से बॉलीवुड सुपरस्टार #AmitabhBachchan से प्रभावित लगती यह फिल्म वास्तव में अमिताभ बच्चन के सत्तर के दशक के लुक से प्रभावित लगती है, क्योंकि, फिल्म में रवि तेजा के चरित्र के बाल उस समय के अमिताभ बच्चन जैसी हेयर स्टाइल वाले है.

 

 

 

 

 

पिछले साल दिसम्बर में जब रवि तेजा ने अपनी इस फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी, तब लिखा था – मिस्टर बच्चन नाम तो सुना होगा. मैं स्वयं को सम्मानित अनुभव कर रहा हूँ अपने प्रिय सीनियर बच्चन का चरित्र कर.

 

 

 

 

 

इसका साफ़ अर्थ है कि रवि तेजा मिस्टर बच्चन में अमिताभ बच्चन से प्रभावित युवक की भूमिका कर रहे है. फिल्म के निर्माता #PeopleMediaFactory, #PanoramaStudios और TSeries है.


Tuesday, 13 February 2024

#Sarfira में सस्ती एयरलाइन्स लांच करेंगे #AkshayKumar

 


#Akshay Kumar ने आज एक वीडियो के माध्यम से अपनी आगामी फिल्म के प्रदर्शन की तिथि और शीर्षक की घोषणा की. अप्रैल २०२२ से निर्माणाधीन इस अनाम फिल्म को अब Sarfira शीर्षक दिया गया है. अक्षय कुमार सिरफिरा की शीर्षक भूमिका कर रहे है.




यह फिल्म १२ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार का साथ #RadhikaMadan #SeemaBiswas #PareshRawal दे रहे है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाली #SudhaKongara इस फिल्म की निर्देशक है.




इस फिल्म के विषय में रोचक तथ्य यह है कि सरफिरा २०२० में प्रदर्शित अभिनेता #Suriya की तमिल फिल्म #SooraraiPottru का हिंदी पटकथा रूपांतरण है. मूल तमिल फिल्म की निर्देशक भी सुधा कोंगरा ही थी.





इस फिल्म के निर्माताओं में #Suriya और उनकी पत्नी #Jyotika के अतिरिक्त #ArunaBhatia, और #VikramMalhotra के नाम सम्मिलित है. बताते हैं कि हिंदी सरफिरा में सूर्या की छोटी परन्तु महत्वपूर्ण भूमिका है.





सूरारई पोत्तरू, वास्तविक चरित्र पर आधारित फिल्म है. यह फिल्म देश की पहली सस्ती एयरलाइन्स एयर डेक्कन की स्थापना करने वाले कैप्टेन जीआर गोपीनाथ के जीवन पर है. इस प्रेरणादायक संघर्ष गाथा में सूर्या ने गोपीनाथ की भूमिका कर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. क्या अक्षय कुमार भी सूर्या की तरह हिंदी दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे?

#BhoolBhulaiyaa3 में #VidyaBalan की मंजुलिका !

 


इस समय सोशल मीडिया पर मंजुलिका घूम रही है. समाचार है कि @BazmeeAnees के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म #BhoolBhulaiyaa3 में २००७ में प्रदर्शित भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म #BhoolBhulaiyaa की मंजुलिका अर्थात #VidyaBalan की वापसी होने जा रही है.




#Priyadarshan निर्देशित भूल भुलैया में, मंजुलिका के अतीत से पर्दा AkshayKumar हटाते थे. किन्तु दूसरी भूल भुलैया #BhoolBhulaiya2 में  #KartikAryan रूह बाबा बन कर मंजुलिका की रूह को मुक्त करते थे. दूसरी भूल भुलैया की मंजुलिका दोहरी भूमिका में #Tabu कर रही थी. अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया २ को सफलता मिली थी. किन्तु, तब्बू की मंजुलिका में विद्या बालन की मंजुलिका वाली बात नहीं थी.




भूल भुलैया ३ में मंजुलिका की वापसी का समाचार अभिनेत्री विद्या बालन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. उन्होंने लिखा- मेरे ढोलना...आ रही है वापिस, आपकी मंजुलिका, इस बार रूह बाबा कार्तिक आर्यन के साथ. कार्तिक आर्यन तो विद्या बालन जैसे प्रतिष्ठित और प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ स्क्रीन पर आने के समाचार को साझा करते हुए अपनी उत्तेजना छुपा नहीं पाते. वह लिखते हैं- यह होने जा रहा है.मंजुलिका वापस आ रही है भूल भुलैया के संसार में. Super thrilled to welcome @vidya_balan.




भूल भुलैया ३ की प्रतीक्षा कर रहे दर्शकों को मात्र दिवाली २०२४ की तिथि तक ही प्रतीक्षा करनी होगी. @TheAaryanKartik #BhoolBhulaiyaa3 #aneesbazmee #BhushanKumar @TSeries