Thursday 31 October 2013

बॉलीवुड खबर (३१ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी अब फिल्म निर्माण में कूद पड़ी हैं. वह अनुराग कश्यप की फैंटम के साथ NH १० का निर्माण करेंगी. यह फिल्म अगले साल १२ सितम्बर को रिलीज़ होगी.
२- दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां के तीन पोस्टर
 Embedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalink
३- रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म विंडो सीट का म्यूजिक एआर रहमान कंपोज़ करेंगे.
४-फिल्म नो रूल्स फॉर फूल्स में विनय पाठक दो सेक्स बम राइमा सेन और  मुग्धा गोडसे के साथ मुख्य भूमिका में हैं.

Embedded image permalink
५- कल रिलीज़ हो रही है-

Embedded image permalink
६- आमिर खान ने कहा- धूम ३ में मेरा  रोल  मेरे २५  साल लम्बे करियर का सब से कठिन रोल है.
७- इल्ले के  कवर  पर डायना पेंटी और हार्पर बाज़ार के कवर पर चित्रांगदा सिंह
Embedded image permalinkEmbedded image permalink
८- अनुपम खेर देंगे एनीमेशन महाभारत के शकुनी को आवाज़.
९- सलमान खान की अगले साल रिलीज़ होने जा रही फिल्म जय हो के इंडिया और ओवरसीज राइट्स इरोस ने खरीद.
१०- त्योहारों के बाद सोनम कपूर अगली फिल्म में अपनी भूमिका के लिए अपने लम्बे बालों को छोटा कर देंगी.




Wednesday 30 October 2013

कृष ३ : क्या 'रोशन' होगी दिवाली !

 Embedded image permalink


                        डिबेट यह है कि क्या कृष ३, इस साल शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ सकेगी? कृष ३ निर्देशक राकेश रोशन की तीसरी विज्ञानं फंतासी फिल्म है. उनकी पहले  की दो फ़िल्में कोई मिल गया और कृष को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी. देश में विज्ञानं  फंतासी फ़िल्में बनाए जाने का माहौल बन गया था. हालाँकि, अत्यधिक बजट के कारण शाहरुख़ खान की साइंस फिक्शन फिल्म रा. वन हिट फिल्मों में शुमार नहीं हो सकी थी. यह भारत की विज्ञानं फंतासी फिल्मों के लिए बड़ा झटका था कि देश में इतने दर्शक नहीं कि विज्ञानं फंतासी जैसे महँगी फिल्म की कास्ट रिकवर कर सकें. इसके बावजूद राकेश रोशन ने कृष ३ बनाने से अपने पैर पीछे नहीं खींचे. इस लिए अब जबकि सौ करोड़ से अधिक की रकम खर्च करने के बाद इस शुक्रवार कृष ३ रिलीज़ हो रही है तो यह अनुमान लगाना स्वाभाविक है कि क्या  कृष ३ अपनी लागत वसूल कर पायेगी. कृष ३ को, जिस प्रकार से ४१०० से प्रिंटों, हिंदी के अलावा दक्षिण की तमिल और तेलुगु भाषाओँ में भी डब कर रिलीज़ की जा रही है, उससे यह उम्मीद की जा रही है कि कृष ३ बॉक्स ऑफिस पर २५० करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. कृष ३ जैसी महंगी और बड़ी स्टार कास्ट वाली इस फिल्म के लिए यह ज़रूरी भी है.
 Embedded image permalink
                           कृष ३ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉरमेंस देगी, यह १ नवम्बर को मालूम पड़ जायेगा. लेकिन, ट्रेड सर्किल में फिल्म की एडवांस बुकिंग की जो खबरे हैं. वह इस फिल्म की ओपनिंग एक्सीलेंट बता रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि दिवाली के वीकेंड के बाद जमघट से लेकर आगे दो तीन दिनों तक कृष ३ को हॉलिडे क्राउड मिलने जा रहा है. यह फिल्म इस हफ्ते की सोलो रिलीज़ है. हिस्सा बांटने के लिए कम से कम सात दिनों तक कोई बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म नहीं. फिल्म की टिकेट दरों में २०-२५ प्रतिशत तक इजाफा कर दिया गया है. इसलिए कृष ३ का हॉलिडे वीक में सौ करोड़ से कहीं बहुत ज्यादा कमा लेना कठिन नहीं होगा. मगर यहाँ बड़ा और महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि क्या कृष ३ पूरे हफ्ते दिवाली क्राउड को आकर्षित कर पायेगी? कृष ३ में संभावनाएं बहुत हैं. यह हिट साइंस फिक्शन सीरीज की फिल्मों में तीसरी है. सुपर ह्यूमन पॉवर रखने वाल नकाबपोश कृष तो है ही, उसके असीमित शक्तियों वाले दुश्मन भी हैं. ऐसे ही दुश्मनों से ही कोई हीरो बन सकता है. कृष ३ में कृष का सीधा मुकाबला अँधेरे के स्वामी काल से है, जो पृथ्वी के लिए खतरा बन चूका है. उसने एक म्युटेंट काया को जन्म दिया है. उसके ताक़त लड़ाकों में चीतावुमन, अंटमन, फ्रॉगमेन और राइनोमैन हैं. चीता वुमन आधी औरत और आधी चीता है, जो तेज़ रफ़्तार से दौड़ते हुए आक्रमण करती है.  आधा आदमी और आधा चींटी अंट मैन अपनी लम्बी जीभ किसी को भी निगल लेता है. माथे पर सींगों वाला राइनो मैन अपनी सींगों से दुश्मन पर हमला करता है और भारी शरीर से रौंद देता है. फ्रॉग मैन अपने दोनों हाथों के बीच दुश्मन को दबोच कर मसल सकता है. यह सभी कृष के दुश्मन है और उसे मार देना चाहते हैं, ताकि पूरे विश्व में अन्धकार का साम्राज्य हो. विश्व को अन्धकार से बचाने का दायित्व कृष पर है, इसमे उसकी मदद उसकी पत्नी अपनी अलौकिक शक्तियों से करती है. इसका मतलब है कि कृष ३ पूरी तरह से हॉलीवुड की टक्कर में बनी फिल्म है. बच्चों के लिए इसमे काफी मसाला है. त्यौहार के दौरान कृष ३ उत्कृष्ट बिज़नस कर सकती है, अगर इसके स्पेशल इफेक्ट्स दर्शकों को प्रभावित कर ले गए.
 Embedded image permalink
                    क्या रोशन होगी  रोशंस की दिवाली !  तो इंतज़ार कीजिये धनतेरस को कृष ३ के रिलीज़ होने का तथा देखिये दिवाली वीक के बॉक्स ऑफिस आंकडे कि कृष ३ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी ज़ल्दी या देर से १०० करोड़ और ढाई सौ करोड़ कमाए.

बॉलीवुड खबर (३० अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- ऐसा दिख सकता है अगला बैटमैन .

२- एक्स-मेन: डेज ऑफ़ फ्यूचर  पास्ट
X-Men: Days Of Future Past - video image
३- बेन किंग्सले आयरन मैन ३ में द मंडारिन ट्रेवर की भूमिका में

४- डेढ़ इश्किया की बेगम पारा माधुरी दीक्षित
Embedded image permalink
५-  निर्देशक फराह खान ने अपनी फिल्म हैप्पी न्यू इयर में स्पेशल  अप्पेअरांस में मलिका अरोरा खान को लिया है.
६- एक साबुन के ब्रांड से दीपिका पादुकोण ने कटरीना कैफ को बाहर किया.
७- एक्ट्रेस जैकलिन फेर्नान्दीज ने कहा- आज मुझे  बॉलीवुड में चार साल हो गए.
८- Lisa  Haydon
Embedded image permalink
८- मल्लिका शेरावत को मिल गए उनके डैड और माँम .
Embedded image permalink
९- क्या अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय बच्चन की जोड़ी को मिला ३० करोड़ का विज्ञापन.
१०- हाउस ऑफ़ कॉमन्स ने सम्मानित किया करीना कपूर को.
११- दीपिका पादुकोण का नया विज्ञापन
Embedded image permalink
१२- दिव्या कुमार की फिल्म यारियां अगले साल ३१ जनवरी को रिलीज़ होगी. फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ हो रहा है.

Monday 28 October 2013

बॉलीवुड खबर (२८ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- सनी देओल की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट का थिएट्रिकल ट्रेलर आज आधी रात को लांच होगा.
२- बिग बॉस के सेट पर कृष ३ का प्रमोशन करती प्रियंका चोपड़ा.
Embedded image permalink
३-सुष्मिता से  को सोशल जस्टिस के लिए मदर टेरेसा  मेमोरियल  इंटरनेशनल अवार्ड्स २०१३ मिला.सुष्मिता से पहले यह अवार्ड दलाई लामा और मलाल युसुफजई को मिल चूका है.
Embedded image permalink
४- MEET AALIYA – THE ACROBAT DIVA 
Description: Description: Description: cid:image003.jpg@01CED346.53997360
 ५- राकेश रोशन- कृष ३ पूरे देश में ४१०० से ज्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ की जायेगी.
६- जूही  चावला ने स्वीकार किया- शाहरुख़ खान से पहले वाली दोस्ती नहीं रही.
७- जन्मदिन मुबारक बोमन ईरानी/कुणाल कोहली/अदिति राव हेदरी
 Embedded image permalink
८- कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ ३डी का ट्रेलर कमल हासन के जन्मदिन
 पर ७ नवम्बर को रिलीज़ होगा.
९- अगले साल ४ अप्रैल को रिलीज़ होगी कप्तान अमेरिका : द विंटर सोल्जर . फिल्म के पोस्टर से फिल्म की झलक.
Superheroes - image
१०- केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रज्जो का संगीत रिलीज़ क्या.
http://mail-attachment.googleusercontent.com/attachment/?ui=2&ik=136e54ebdd&view=att&th=141fd608ce5b0d06&attid=0.4&disp=inline&realattid=f_hnb5tapz3&safe=1&zw&saduie=AG9B_P83I_uKDyjMONkv8T_YiKvK&sadet=1382936194298&sads=LcZMnxIjoNHTBpuvGSmHn5DxxfE
११- रज्जो के साथ कंगना रानौत
http://mail-attachment.googleusercontent.com/attachment/?ui=2&ik=136e54ebdd&view=att&th=141fd608ce5b0d06&attid=0.11&disp=inline&realattid=f_hnb5tbe510&safe=1&zw&saduie=AG9B_P83I_uKDyjMONkv8T_YiKvK&sadet=1382936324187&sads=zA6a2J0jxulW2YQRPqiikjXFJuw
 १२- पहला मराठी म्यूजिक अवार्ड्स प्रदान किये गए.
http://mail-attachment.googleusercontent.com/attachment/?ui=2&ik=136e54ebdd&view=att&th=141fd6293c97a3a1&attid=0.7&disp=inline&realattid=f_hn9urrt18&safe=1&zw&saduie=AG9B_P83I_uKDyjMONkv8T_YiKvK&sadet=1382936486252&sads=hi_ozDtUaMoMcNcLw9FsA25M3OU
 १३- बिपाशा बासु ने राज 'शिल्पा शेट्टी' कुंद्रा को उनकी किताब हाउ नोट २ मेक मनी की सफलता पर बधाई दी है.
Embedded image permalink
१४-गज़ब  की तुकबंदी वाले संवाद हैं कृष ३ में- इस वंश का   कोई अंश नहीं रहने दूंगा मैं.
Embedded image permalink
१५- करीना कपूर ने कहा- बोरिंग हैं वो. क्या सचमुच! कृपया इस फोटो को देख कर सच सच बोलियेगा.

१६-सैम रैमी  ईविल  डेड के सीक्वल आर्मी ऑफ़ डार्कनेस का निर्देशन कर सकते हैं. 










१७- प्रियंका चोपड़ा अपना तीसरा गाना दिसम्बर में जारी करेंगी. गीत की रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है.
१८- माधुरी दीक्षित ने डेढ़ इश्कियां का आखिरी गाना शूट किया.
१९- कंगना रानौत की फिल्म रिवाल्वर रानी की रिवाल्वर रानी पहले करीना कपूर बनना चाहती थीं. लेकिन, जब करीना  को मालूम हुआ कि फिल्म काफी बोल्ड है और गालियों वाले संवाद हैं तो उन्होंने इरादा बदल दिया.
२०- रामगोपाल वर्मा को भारी सुरक्षा दी गयी है.
२१- सिंघम २ में अब दृष्टि 'मधुबाला' धामी नहीं श्रद्धा कपूर.
२२- कबीर खान की फिल्म दान्याल सिंह का एक दृश्य
Embedded image permalink

Saturday 26 October 2013

'मिक्की' एक 'वायरस' जिससे हर कोई इन्फेक्ट होना चाहेगा!

http://www.wowwindows8.com/wp-content/uploads/2013/10/mickey_virus_movie-wowwindows8.jpg
फिल्म के बारे में भ्रम पैदा करने वाला प्रचार और पोस्टर
                    आज जब युवा कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, आदि से खेलने लगा है तो वह वायरस और एंटी वायरस से भी ख़ास परिचित हो गया है. कभी अमेरिका और यूरोप में नामचीन होने वाले हैकर हिंदुस्तान में भी मशहूर होने लगे हैं. ऐसे में वायरस और हैकर पर फिल्म बनाना दिलचस्प हो सकता है. ख़ास तौर पर, इस विषय पर एक अच्छी थ्रिलर फिल्म बनाना. राइटर डायरेक्टर सौरभ वर्मा अपने साथियों एल्विन  राजा और कुलदीप रूहिल के साथ ऐसा प्रयास करते हैं. वह इस प्रयास में ज़बरदस्त तरीके से सफल भी होते हैं. मिक्की अरोरा उर्फ़ मिक्की वायरस, जो की छोटा मोटा हैकर है और हैकिंग को अपना पेशा नहीं, छोटी मोटी रकम उड़ाने में ही इस्तेमाल करता है. एक दिन उसके पास ACP सिद्धार्थ चौहान और इंस्पेक्टर भल्ला  आते हैं और साईट हैक करने के लिए कहते हैं. वह आसानी से इस साईट को खोल देता है. अब होता यह है कि मिक्की घटनाओं के जाल में कुछ इस प्रकार से फंसता है कि उस पर एक हत्या का आरोप लगाने वाला है, इससे बचने के लिए उसे कुछ भी करना है. वह किस प्रकार से इन परिस्थितियों से उबरता है, यह फिल्म के दिलचस्प घटनाक्रमों से साफ़ होता जाता है.

कामायनी से इन्फेक्ट हो गया वायरस 
                 मिक्की वायरस रफ़्तार, पेंचदार और रहस्य के गहरे आवरण में लिपटी फिल्म है, जो रील दर रील दिलचस्पी कम नहीं होने देती. लेकिन, इसे बैकफायर करता है, इसका उल्टा प्रचार. डार मोशन पिक्चरस. ट्रिलोजिक डिजिटल मीडिया और Awesome Films ने मिक्की वायरस का प्रचार एक कॉमेडी फिल्म के बतौर किया है, जबकि यह एक थ्रिलर फिल्म है. उन्होंने ऐसा शायद अपनी फिल्म के हीरो की इमेज को ध्यान में रखते हुए, दर्शकों को आकर्षित करने के लिए किया है. मिक्की वायरस बने मनीष पॉल मशहूर एंकर हैं. आम तौर पर, वही अपनी एंकरिंग से दर्शकों को हंसाते हैं. शायद इसीलिए मिक्की वायरस को मनीष पॉल की कॉमेडी फिल्म बताया गया, क्योंकि अगर सीरियस फिल्म बताया जाता तो शायद उतने दर्शक भी नहीं मिलते. बहरहाल, मिक्की वायरस को बढ़िया थ्रिलर फिल्म तो कहा ही जा सकता है. युवाओं से जुदा सब्जेक्ट होने के कारण युवा दर्शकों में इसमें ख़ास मसाला है. मनीष पॉल अपने काम को बहुत अच्छा अंजाम देते हैं. वह जितना अच्छा कॉमिक सेंस रखते हैं, उतना ही सीरियस काम भी कर ले जाते हैं. फिल्म की खासियत है कि इसमे पुलिस वालों के नाम छोड़ दिए जाएँ, तो अन्य के नाम चालू मार्का हैं. मसलन, चटनी, फ्लॉपी, पैन्चो. संकटमोचन, आदि आदि. इन चालू नामो वाली अपनी भूमिकाओं को पूजा गुप्ता, राघव कक्कड़, विकेश कुमार और आशीष वर्मा ने क्या खूब किया है. हर चेहरा अपने चरित्र पर फिट है और इन्हें स्वाभाविक तरीके से पेश करता है.फिल्म में मिक्की की नायिका कामायनी की भूमिका विदेशी मूल की इल्ली एवरम ने की है. वह अपनी सेक्स अपील में मिक्की के साथ साथ दर्शकों भी उलझाये रखती हैं. ACP चौहान के रोल में मनीष चौधरी खूब जमे हैं, लेकिन उनसे बाजी मार ले जाते हैं उनके जूनियर बने वरुण बडोला. वह सभी पर भारी पड़ते नज़र आते हैं.
मनीष चौधरी और वरुण वडोला 

                   फिल्म को सौरभ वर्मा ने अपने दो साथियों के सहयोग से लिखा है, लेकिन संवाद उन्होंने खुद लिखे हैं. बहुत आम प्रकार से लिखे गए संवाद दर्शकों की समझ से तालमेल बैठा लेते हैं. सौरभ ने आज के युवाओं की ज़ल्द ही ढेर सा कमा लेने की ललक को खूब लताड़ा है. वह अपने संवाद से कि हम लोगों को नौकरी नहीं मिलती, पर नेता हैं कि हज़ारों करोड़ का काला धन बैंक में रखते हैं. इसके साथ ही सौरभ यह जताना नहीं भूलते कि इसका मतलब यह नहीं कि युवा धन हड़पने के लिए अपराध करें. सौरभ वर्मा को बधाई. उनका निर्देशन कौशलपूर्ण है. वह दर्शकों को दिल्ली की गलियों और  ओवरब्रिज पर उलझाए रखने में कामयाब रहते हैं. फैजान, अग्नेल रोमन और हनीफ शैख़ का संगीत फिल्म में हलके फुलके क्षण लाने के लिए है. संपादक अर्चित डी रस्तोगी ने अपनी कैंची का बखूबी इस्तेमाल करते हुए फिल्म को लम्बा नहीं होने दिया है और दर्शकों की रूचि बनाए रखी है. अंशुमन महाले अपने कैमरा से मिक्की की उलझनों को दिखाते हुए, फिल्म को रहस्य के परदे में डालने में सफल हुए हैं. तारीफ करनी होगी अभिषेक बनर्जी की कि उन्होंने हर चरित्र के लिए एकदम फिट कास्ट का चुनाव किया है. लगता नहीं कि हम करैक्टर को नहीं किसी अभिनेता को एक्टिंग करते देख रहे है. प्रद्युम्न ने अपने स्टंट से दिलचस्पी बनाए रखी है, हालाँकि, यह हैरतंगेज़ नहीं हैं. सुभाष साहू का ध्वनि आलेखन माहौल को उभारने वाला है.
               बेहतरीन थ्रिल्लिंग सीक्वेंस और अभिनय से सजे इस मिक्की वायरस से कौन नहीं इन्फेक्टेड होना चाहेगा. दर्शकों को सलाह है कि वह सिनेमाहाल जाएँ और मिक्की के वायरस से इन्फेक्ट हो के आयें .  मनीष पॉल की यह फिल्म केवल ११ करोड़ के बजट से बनी. मिक्की वायरस को १२ सौ प्रिंट्स में रिलीज़ किया गया है. इसलिए यह फिल्म घाटे का सौदा तो नहीं साबित होगी, लेकिन एक हफ्ते बाद दिवाली होने और कृष ३ के रिलीज़ होने के कारण मिक्की वायरस को दर्शकों का टोटा हो सकता है. इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी बनाए जाने की खबर है.

बॉलीवुड खबर (२६ अक्टूबर ) वाया ट्विटर

१- अगले साल ३१ जनवरी को इ निवास निर्देशित टोटल सियापा करते अली ज़फर और यमी गौतम नज़र आएंगे. यह नीरज पाण्डेय और रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म है.
२- एक मेट्रीमोनियल साईट के सर्वे में पाया गया सबसे ज्यादा लड़कियाँ रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं.
३-  ऋतिक रोशन स्टारडस्ट मगज़ीन के कवर पर भी
Embedded image permalink
४- मार डाला !!!!
Embedded image permalink
५- कुल ८८ दिनों की शूट में पूरी हुई रे..राजकुमार !
Embedded image permalink
६- धूम ३ का  एसीपी जय दीक्षित
Embedded image permalink
७- कैसे करेंगे भाग के शादी! देखिये- रनिंग शादी डॉट कॉम . निर्देशक अमित रॉय, कलाकार अमित साध और तापसी पन्नू.
Embedded image permalink
८-जैकपोट १३ दिसम्बर को.
९- हैप्पी बर्थडे रवीना टंडन
Embedded image permalink
१०- हैप्पी बर्थडे  असिन.
Embedded image permalink