Wednesday 18 March 2015

मुरुगडॉस की 'अकीरा' सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने एआर मुरुगडॉस के निर्देशन में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।  शूटिंग शुरू होने से पहले तक फिल्म के शीर्षक को गोपनीय रखा गया था।  केवल इतना ही साफ़ किया गया था कि सोनाक्षीं सिन्हा की यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में अनुराग कश्यप  के विलेन का किरदार करने और शत्रुघ्न सिन्हा के अपनी बेटी के रील लाइफ पिता बनने की खबरें भी थी। शूटिंग शुरू होने पर फिल्म का जो पहला शॉट लिया गया, उसके क्लैप बोर्ड पर 'फॉक्स स्टार स्टूडियोज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 'अकीरा' डायरेक्टर एआर मुरुगडॉस डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी आरडी राजशेखर लिखा हुआ था।  सबसे पहले सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्म ५८बी सीन फिल्माया गया।  निर्देशक एएआर मुरुगडॉस अब तक दो १०० करोड़िया फ़िल्में 'गजिनी' और 'हॉलिडे अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' बॉलीवुड को दे चुके हैं। अक्षय कुमार के साथ 'हॉलिडे' के बाद सोनाक्षी सिन्हा की मुरुगडॉस के साथ 'अकीरा' दूसरी फिल्म है।  'अकीरा' एक जापानी शब्द है।  संस्कृत भाषा के इस शब्द का अर्थ सुन्दर शक्ति होता है। सोनाक्षी सिन्हा सुन्दर हैं। वह फिल्म में एक्शन कर रही हैं। उनका रोल  एक शांत और गंभीर लड़की का किरदार है, जो मज़बूर को कर अपने विरोधियों पर हमला करती है।   ज़ाहिर है कि फिल्म का शीर्षक 'अकीरा' उन पर और उनके किरदार पर फिट बैठता है।  अभी फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के नायक का नाम तय नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और राजस्थान में होगी। 








Tuesday 17 March 2015

एक फैशन शो ऐसा भी !

आम तौर पर फैशन शो और रैंप की बात की जाये तो आँखों के सामने रैम्प पर लहराती -बलखाती कुछ खूबसूरत हसीनायें घूम जाती हैं ।  लेकिन पिछले दिनों मुंबई में कुछ अलग ही तरह का फैशन शो देखने को मिला । यह फैशन शो था , ,  और महीने की गर्भवती महिलाओं का। हालाँकि, फैशन शो का हिस्सा बनना कोई आसान काम नहीं। इसके बावजूद यह महिलायें पूरे जी जान से इस शो में जुटी हुई थी ख़ास बात यह थी कि यह शो लगातार   घंटे तक चला, इसके बावजूद यह युवतियां ख़ुशी - ख़ुशी रैंप पर चल रही थी । इस शो के लिए मुंबई से २५ गर्भवती महिलाओं का चुनाव किया गया था ।  शो तीन दौर तक चला पहले दौर में सभी सुंदरी माताओं ने अपने बारें में बताया। दूसरे दौर में सभी ने अपनी गर्भावस्था की सुंदर स्मृतियों को  साझा किया। आखिरी दौर में जजों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया गया । इस शो की  जज मॉडल अमृता रायचंद, टीवी और फिल्म अभिनेत्री बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, मुंबई की मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरण कोल्हो तथा गर्भ विशेषज्ञ  सोनाली शिवलानी थी। इनके अलावा कोर्डल लाइफ के प्रबंध निदेशक श्री मेघनाथ रॉय और चाइल्ड मेगज़ीन की संपादक चौधरी गीतिका सुसन भंडारी भी जज के पैनल में शामिल थी । इस शो की विजेता रही  श्रीमती प्रियंका गांधी, जो कि एयर होस्टेज रह चुकी हैं।  दूसरे नंबर पर रही श्रीमती नंदिनी रविशंकर और तीसरे स्थान पर रही  श्रीमती गोधूलि  दुबे । इस अनूठे फैशन शो की जज बन कर खुश अभिनेत्री बरखा ने कहा, " मैं रैम्प पर चल रही सभी माँओ को देख कर हैरान हूँ। सभी  गर्भवती होने के बावजूद कितनी खूबसूरती के साथ चल रही थी। ऐसे समय में मैं तो इतने विश्वास के साथ नहीं चल सकती थी। " इस शो की आयोजक गीतिका सुसन भंडारी ने बताया, "इस तरह के फैशन शो आयोजित होने से गर्भवती महिलाओं के जीवन में कुछ रोमांच आता है, जो कि उनके लिए बहुत ही अच्छा रहता है।  इसी तरह के कुछ शो  हम निकट भविष्य में दिल्ली, बंगलौर और हैदराबाद में भी आयोजित करेगें "


Monday 16 March 2015

अब विद्या बालन बनेंगी सुचित्रा सेन

अभिनेत्री विद्या बालन एक अन्य बायोपिक फिल्म में काम करने जा रही है। कुछ समय पहले राइमा सेन और रिया सेन ने यह बताया था कि  वह अपनी नानी और फिल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन के जीवन पर फिल्म बनाना चाहती हैं।  विद्या बालन इसी फिल्म में सुचित्रा सेन की भूमिका में होंगी।  'द डर्टी पिक्चर्स' में साउथ की बी-ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के किरदार से विद्या बालन को पुरस्कार और प्रशंसा ढेरों ढेर मिले थे।  ऐसे में उन्होंने खुद पर 'बायोपिक की विद्या' का ठप्पा लगने से बचना था। इसीलिए विद्या ने मिल रहे 'बायोपिक फिल्मों' के ज़्यादातर प्रस्तावों को या तो इंकार कह दिया या होल्ड में रखा।  उन्होंने दूसरी बायोपिक फिल्म महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट और उनकी माँ शिरीन के जीवन पर मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' ही मंज़ूर की, जिसमें वह शिरीन का रियल किरदार कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ख़त्म होने जा रही है। अब उनके द्वारा सुचित्रा सेन पर फिल्म स्वीकार की गई है। विद्या बालन को बांगला संस्कृति से बेहद लगाव है।  इस रोल के लिए वह एक बंगाली फिल्म अभिनेत्री के किरदार के लिए पूरी तरह से तैयारी  करना चाहती हैं। सुचित्रा सेन अच्छी डांसर थी।  इस के लिए, विद्या बालन कत्थक सीख रही हैं। वक़्त बताएगा कि  एक पॉपुलर और सेंसिटिव अभिनेत्री के पेचीदा किरदार को विद्या बालन परदे पर कितनी अच्छी तरह से उतार पाती हैं!
 



एकता कपूर का फैशन लेवल 'एक'

एकता कपूर टीवी सीरियल और फिल्मों के निर्माण में अपना मुकाम बनाने के बाद अब फैशन के क्षेत्र में भी उतर आई हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए पारम्परिक पोशाकों, चूड़ियों, कड़ों, बिंदी, आदि की रेंज अपने लेवल 'एक' के ज़रिये पेश करने का बीड़ा उठाया है। एकता कपूर के फैशन लेवल 'एक' की लॉन्चिंग के मौके पर एकता कपूर के टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुके या कर रहे साक्षी तंवर, अनीता हसनंदानी, दिव्यांका त्रिपाठी, परिधि शर्मा, सृति झा, करण पटेल आदि सितारे मौजूद थे।  करण पटेल लॉन्चिंग के प्रस्तुतकर्ता थे। एकता कपूर के यह परिधान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के १८ मार्च से लांच हो रहे चैनल बेस्ट डील टीवी से होम शॉपिंग के ज़रिये खरीदे जा सकेंगे।  अपने फैशन लेवल पर बात करते हुए एकता कपूर ने कहा, "मैं हमेशा से नए क्षेत्रों में काम करना चाहती हूँ। मुझे उम्मीद है कि अपने लेवल के जरिये मैं पूरे देश की महिलाओं तक पहुँच सकूंगी। मेरे उत्पाद आसानी से मिल भी सकेंगे और उचित दाम पर खरीदे जा सकेंगे।"





Sunday 15 March 2015

आमिर खान को चाहिए तीन पहलवान टीन एज अभिनेत्रियां

अब क्रिसमस २०१६ में आमिर खान की फिल्म दंगल रिलीज़ नहीं होगी। आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं। वह अपने किरदार में डूब कर ही फिल्म करना जानते हैं।  दंगल हरियाणा के एक रियल लाइफ पहलवान महावीर फोगट और उनकी दो बेटियों और भतीजी की कामनवेल्थ गेम्स और विश्व कुश्ती में पदक जीतने की है। फोगाट अपनी बेटियों और भतीजी को इन इवेंट्स के लिए तैयारियां करवाते हैं।  उनकी बेटियां पदक जीतने में कामयाब ही होती है।  इस रोल के लिए आमिर खान को पहलवान जैसा लगना था।  इसके लिए उन्होंने अपना वजन ९० किलो  तक बढ़ा लिया है। उन्हें कुश्ती के गुर  भी सीखने हैं।  सबसे बड़ी बात, फोगट हरियाणा से थे।  इसलिए आमिर खान को हरियाणवी भी सीखनी है और हिंदी का उच्चारण भी हरियाणा वाला रखना है।  बात यहीं ख़त्म नहीं होती।  उन्हें अपनी बेटियों की भी तलाश करनी है।  कंगना रनौत इस रोल के लिए इंकार कर चुकी हैं। तापसी पन्नू और अक्षरा हासन की खबरें भी अफवाह साबित हुई। वैसे भी आमिर खान की बेटियों की भूमिका के लिए कमउम्र और तगड़े बदन की लड़कियों की ज़रुरत है।  हरियाणवी का लहजा इन किरदारों के लिए भी ज़रूरी होगा।  बॉलीवुड की युवा अभिनेत्रियों की इस लॉट में कोई भी अभिनेत्री दंगल की गीता, बबिता और संगीता  के किरदारों में फिट बैठती नहीं लगती।  फिर इन भूमिकाओं के लिए बढे वजन की ज़रुरत होगी।  आजकल की व्यस्त अभिनेत्रियां एक फिल्म के लिए अपना एक साल यो गंवाना नहीं चाहेंगी।  वैसे भी बॉलीवुड एक्ट्रेस का करियर बहुत  छोटा होता है। ऎसी दशा में नितेश तिवारी की फिल्म 'दंगल' क्रिसमस २०१६ में रिलीज़ नहीं हो पाएगी।  पहले फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी।  लेकिन, अब यह सितम्बर से पहले नहीं हो सकेगी। फिल्म का आमिर खान के ५५ साल के पहलवान वाला हिस्सा सितम्बर से दिसंबर के बीच शूट होगा।  इसके बाद आमिर खान २७ साल के पहलवान दिखेंगे।  इसके लिए उन्हें अपना वजन घटाना होगा।  ऎसी दशा में दूसरा शिड्यूल मई में ही शुरू हो सकेगा। इसी बीच आमिर खान के लिए तीन बेटियों की तलाश पूरी की जाएगी।

राजेंद्र कांडपाल

अजय देवगन अब 'फ़तेह सिंह'

अजय देवगन की पिछली फिल्म 'एक्शन जैक्सन' बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी। लेकिन, फिल्म को बड़ी अच्छी ओपनिंग मिली थी।  इससे अजय देवगन की स्टार अपील साबित होती थी।  यही कारण है कि अजय देवगन के पास फिल्मों की कमी नहीं।  वह अपने निर्देशन में फिल्म 'शिवाय' का निर्माण करने जा रहे हैं।  इस साल उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं। निशिकांत कामथ के निर्देशन में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' फ्लोर पर है। दृश्यम के बाद मिलन लुथरिया की फिल्म 'बादशाहो' की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  इसके बाद अजय देवगन बनेंगे 'फ़तेह सिंह' । 'फ़तेह सिंह' निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म है।  राजकुमार संतोषी चाहते थे कि उनकी फिल्म के सिख करैक्टर को बॉलीवुड के रियल लाइफ सरदार सनी देओल करें।  परन्तु, सनी देओल के 'घायल रिटर्न्स' में बिजी होने के कारण, उन्होंने 'सन ऑफ़ सरदार' यानि अजय देवगन को ले लिया। अजय देवगन की २०१२ में रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत की दोगुनी कमाई की थी।  ज़ाहिर है कि  अजय देवगन भी सरदार के बतौर जमते हैं। राजकुमार संतोषी की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह' में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार किया था। इस समय राजकुमार संतोषी 'जिस लाहौर नहीं देख्या वह जामिया नहीं' की शूटिंग में बिजी हैं।  इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद संतोषी 'फ़तेह सिंह' की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू करेंगे। 

राजेंद्र कांडपाल

अक्षय कुमार के साथ फिर एक बार 'ब्लिंग' करेंगी लारा दत्ता

लारा दत्ता चार साल बाद फिर कैमरा फेस करने जा रही हैं।  वह प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी।  'सिंह इज़ ब्लिंग' में अक्षय कुमार की नायिका के बतौर 'कीर्ति 'हीरोपंती' शेनन की जगह एमी जैक्सन आ गई हैं।  लेकिन, फिल्म में लारा दत्ता भी अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी से भरपूर रोमांस करेंगी। संयोग की बात है कि मिस यूनिवर्स २००० लारा दत्ता ने बॉलीवुड में अपने फिल्म करियर की शुरुआत २००३ में अक्षय कुमार की फिल्म 'अंदाज़' से की थी।  इसके बाद इन दोनों ने कोई १३ फिल्मों में साथ काम किया।  इन फिल्मों में से कुछ में लारा दत्ता बेशक अक्षय की नायिका नहीं थी, लेकिन दोनों की जोड़ी का एक साथ एक फिल्म में होना ही, दर्शकों की रूचि फिल्म में बढ़ा देने वाला साबित होता था। लारा दत्ता ने टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी कर, फिल्मों से थोड़ा किनारा कर लिया था।   २०११ में वह फिल्म निर्माण में उतरी।  विनय पाठक और खुद को लेकर फिल्म 'चलो दिल्ली' का निर्माण किया। फिल्म में अक्षय कुमार ने लारा दत्ता के पति का कैमिया किरदार किया था। लारा दत्ता का कॉमेडी का सेंस ज़बरदस्त है। उनकी 'मस्ती', 'नो एंट्री', 'पार्टनर' 'डू नॉट डिस्टर्ब', 'हाउसफुल' और 'चलो दिल्ली' जैसी सफल कॉमेडी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं।  'सिंह इज़ ब्लिंग' में प्रभुदेवा के निर्देशन में अपने पसंदीदा एक्टर के साथ कॉमेडी करना लारा दत्ता के लिए नया अनुभव होगा।  वह प्रभुदेवा के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रही है। जबकि, प्रभुदेवा के साथ अक्षय कुमार 'राउडी राठौर' में काम कर चुके हैं। 'राउडी राठौर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। लारा दत्ता और अक्षय कुमार की १३ फिल्मों में ७ सफल हुई थी।  क्या प्रभुदेवा, लारा दत्ता और अक्षय कुमार की हिट तिकड़ी 'सिंह इज़ ब्लिंग' में सुपरहिट साबित होगी ? इस साल लारा दत्ता बतौर निर्माता 'चलो चाइना' कर रही है। वह 'फितूर', 'नो एंट्री में एंट्री' और 'अभी नहीं तो कभी नहीं' में भी नज़र आएंगी।  'सिंह इज़ ब्लिंग' २ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।