एकता कपूर टीवी सीरियल और फिल्मों के निर्माण में अपना मुकाम बनाने के बाद अब फैशन के क्षेत्र में भी उतर आई हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए पारम्परिक पोशाकों, चूड़ियों, कड़ों, बिंदी, आदि की रेंज अपने लेवल 'एक' के ज़रिये पेश करने का बीड़ा उठाया है। एकता कपूर के फैशन लेवल 'एक' की लॉन्चिंग के मौके पर एकता कपूर के टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुके या कर रहे साक्षी तंवर, अनीता हसनंदानी, दिव्यांका त्रिपाठी, परिधि शर्मा, सृति झा, करण पटेल आदि सितारे मौजूद थे। करण पटेल लॉन्चिंग के प्रस्तुतकर्ता थे। एकता कपूर के यह परिधान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के १८ मार्च से लांच हो रहे चैनल बेस्ट डील टीवी से होम शॉपिंग के ज़रिये खरीदे जा सकेंगे। अपने फैशन लेवल पर बात करते हुए एकता कपूर ने कहा, "मैं हमेशा से नए क्षेत्रों में काम करना चाहती हूँ। मुझे उम्मीद है कि अपने लेवल के जरिये मैं पूरे देश की महिलाओं तक पहुँच सकूंगी। मेरे उत्पाद आसानी से मिल भी सकेंगे और उचित दाम पर खरीदे जा सकेंगे।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 16 March 2015
एकता कपूर का फैशन लेवल 'एक'
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment