Wednesday, 25 March 2015

ड्रैगन ब्लेड : चीनी राजवंश का जांबाज़ रखवाला

डेनियल ली की पटकथा पर उन्ही के द्वारा निर्देशित फिल्म 'ड्रैगन ब्लेड' चीन के हान राजवंश के राज्य  काल के दक्षिण क्षेत्र के प्रोटेक्शन स्क्वाड के कमांडर हुओ आन के जीवन पर ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है।  निर्माता जैकी चैन फिल्म में हुओ आन का किरदार किया है। २०१३ में रिलीज़ पुलिस स्टोरी के बाद जैकी चैन फिर मुख्य भूमिका में  रहे हैं। ड्रैगन ब्लेड चीनी कमांडर के अपने रोमन दोस्तों के साथ युद्ध की कहानी है। जैकी चैन इस फिल्म में लूसीयस के किरदार के लिए मेल गिब्सन को लेना चाहते थे।  उस समय मेल गिब्सन ने फिल्म मचेटे किल्स से बतौर खलनायक वापसी की थी। लेकिन , बाद में इस रोल में जॉन क्यूसेक आ गए।  फिल्म में दूसरे रोमन योद्धा के लिए एड्रिएन ब्रॉडी को लिया गया।  एड्रिएन ब्रॉडी ब्लैक बेल्ट हैं और अपने स्टंट खुद करना पसंद करते हैं। यह जॉन क्यूसेक और एड्रिएन ब्रॉडी की पहली चीनी फिल्म है। यह दोनों भी दूसरी बार एक साथ आ रहे हैं। ड्रैगन ब्लेड की पूरी शूटिंग हांगकांग और चीन में हुई है।  ६५ मिलियन अमेरिकी डॉलर में बनी 'ड्रैगन ब्लेड' सबसे पहले १९ फरवरी को चीनी चन्द्र वर्ष के पहले दिन चीन में रिलीज़ हुई।  इस फिल्म ने अकेले चीन में ही ११६.७८ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। ख़ास बात यह भी है कि ड्रैगन ब्लेड जैकी चैन की ड्रैगन टाइटल साथ सातवीं फिल्म हैं।  जैकी चैन  ड्रैगन फिस्ट, ड्रैगन लार्ड, हार्ट ऑफ़ द ड्रैगन, ड्रैगन्स फॉरएवर, द ट्विन ड्रैगन्स और ट्रेसेस अ ड्रैगन जैसी ड्रैगन टाइटल वाली फ़िल्में कर चुके हैं।


Embedded image permalink








No comments: