विज्ञापन की दुनिया में पंजाबी कुड़ी तापसी पन्नू की लोकप्रियता खासी बढ़ती जा रही है। जी हां साऊथ फिल्मों के बाद हिंदी फिल्मों में भी अपनी धाक जमा रहीं पंजाबी कुड़ी तापसी पन्नू दो हिंदी फिल्मों में नज़र आने के बाद और दो फिल्मों के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करती नज़र आनेवाली हैं। गौरतलब है कि उनके गर्ल नेक्स्ट डोर इमेज की लोकप्रियता को देखते हुए तापसी को हाल ही में एक युवा ब्रांड ने अपनी ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में चुना। जी हाँ नरगिस फाखरी को रिप्लेस कर मशहूर ब्रांड एवरयूथ के ख़ूबसूरत चेहरे के रूप में तापसी का चुनाव किया जा चुका है। इसके लिए हाल ही में तापसी ने एक पब्लिसिटी कैम्पेन भी शूट किया जिसे जल्द रिलीज़ किया जाएगा। इस सिलसिले में तापसी के एक प्रतिनिधी ने कहा, "जी हाँ यह बात सच है कि तापसी को एवरयूथ के नए चेहरे के रूप में चुना गया है। इसके कमर्शियल में तापसी जल्द नज़र आएंगी।" मज़े की बात यह है कि यह खबर यहीं ख़त्म नहीं होती बल्कि हमनें यह भी सुना है कि एक और नामी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को रिप्लेस करते हुए तापसी ने एक और बड़े ब्रांड को साइन किया है। गौरतलब है कि यह एंडोर्समेंट किसी ऑटो मोबाइल कंपनी का है। वैसे यह बात खासी दिलचस्प और उत्साहित करनेवाली है कि एक लंबे अरसे से दो युवा नायिकाओं द्वारा एक ही ब्रांड को एंडोर्स करने की हॉलीवुड की यह प्रथा अब बॉलीवुड में भी नज़र आ रही है। आपको याद हो पिछली बार प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा को एक ही ब्रांड एक साथ एंडोर्स करते देखा गया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 12 March 2015
नरगिस फाखरी को रिप्लेस कर एवरयूथ का नया चेहरा बनीं तापसी पन्नू
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment