अभिनेता अक्षय कुमार अब छोटे परदे पर उतर अाये हैं। लेकिन, वह कोई रियलिटी शो नहीं कर रहे। वह भारत में ऑन लाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों की बढ़ती संख्या से परिचित हैं। अगर ऐसा कुछ सेलिब्रिटी के माध्यम से हो तो सोने पर सुहागा होगा। इसलिए वह अपनी शुरूआती फिल्मों की नायिका शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ मिल कर एक होम शॉपिंग चैनल बेस्ट डील टीवी लांच करने जा रहे हैं। यह चैनल १८ मार्च से टेलीकास्ट होने लगेगा। इस चैनल को देखने के लिए अक्षय कुमार के प्रशंसकों को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। अलबत्ता, इस फ्री टू एयर चैनल के ज़रिये जो चीजे खरीदेंगे, उसका पेमेंट ज़रूर करना होगा। इस बेस्ट डील के ज़रिये लाइफस्टाइल, फैशन, होम, हेल्थ और ब्यूटी की केटेगरी में चीजे खरीदी जा सकती है। इस चैनल की चेयरपर्सन और ब्रांड एम्बैसडर शिल्पा शेट्टी हैं। शिल्पा शेट्टी कहती हैं, "मुझे भी खरीदारी करना बेहद पसंद है। अगर ऐसा घर बैठे हो जाये तो क्या कहने। बेस्ट डील का उद्देश्य ग्राहकों को कुछ ख़ास देना है। यह चैनल आपके हर पैसे की कीमत वापस करेगा। आपको ख़ास और हट कर मिलेगा। यह बेस्टेस्ट है।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 7 March 2015
अब अक्षय कुमार का टीवी चैनल

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment