टेलीविज़न पर 'द सिम्पसंस' के सह रचनाकार सैम सिमोन का देहांत हो गया। वह आंत के कैंसर से पीड़ित थे। ६ जून १९५५ को जन्मे सैम सिमोन ने मैट ग्रोएनिंग और जेम्स एल ब्रुक्स के साथ १९८९ में एनिमेटेड सिटकॉम 'द सिम्पसंस' की रचना की। 'द सिम्पसंस' के अलावा सैम ने 'द जॉर्ज कार्लिन शो', 'द ड्रियू कार्लिन शो', आदि की रचना में भी सहयोग किया। उन्हें टेलीविज़न नेटवर्क के लिए नौ प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स भी मिले। उन्होंने २००४ में वर्ल्ड बॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन हैवीवेट चैंपियनशिप का आयोजन भी किया। उनका सैम सिमोन फाउंडेशन आवारा कुत्तों को छुड़ा कर ट्रैंड करता है। २०१२ में उन्हें कैंसर का पता चला। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपनी सम्पति कुत्तों के लिए चैरिटी कर दी। मृत्यु के समय उनके परिवार के अलावा उनका प्रिय कुत्ता उनके साथ था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 10 March 2015
नहीं रहे 'द सिम्पसंस' के सैम सिमोन
टेलीविज़न पर 'द सिम्पसंस' के सह रचनाकार सैम सिमोन का देहांत हो गया। वह आंत के कैंसर से पीड़ित थे। ६ जून १९५५ को जन्मे सैम सिमोन ने मैट ग्रोएनिंग और जेम्स एल ब्रुक्स के साथ १९८९ में एनिमेटेड सिटकॉम 'द सिम्पसंस' की रचना की। 'द सिम्पसंस' के अलावा सैम ने 'द जॉर्ज कार्लिन शो', 'द ड्रियू कार्लिन शो', आदि की रचना में भी सहयोग किया। उन्हें टेलीविज़न नेटवर्क के लिए नौ प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स भी मिले। उन्होंने २००४ में वर्ल्ड बॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन हैवीवेट चैंपियनशिप का आयोजन भी किया। उनका सैम सिमोन फाउंडेशन आवारा कुत्तों को छुड़ा कर ट्रैंड करता है। २०१२ में उन्हें कैंसर का पता चला। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपनी सम्पति कुत्तों के लिए चैरिटी कर दी। मृत्यु के समय उनके परिवार के अलावा उनका प्रिय कुत्ता उनके साथ था।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment