बॉलीवुड गलियारों में खबर गर्म है कि अभिनेता ह्रितिक रोशन विशाल 'हैदर' भारद्वाज की एक फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। विशाल की फिल्म के लिए ह्रितिक का तैयार होना 'हैदर' की सफलता का परिणाम नहीं। क्योंकि, विशाल भारद्वाज के ह्रितिक रोशन के साथ फिल्म बनाने की खबरे पहले भी सुर्ख होती रही हैं। २००९ में विशाल भारद्वाज ऐश्वर्या राय और ह्रितिक रोशन की जोड़ी के साथ फिल्म बनाना चाहते थे। पर उस समय बात नहीं बन सकी। ह्रितिक-ऐश्वर्या जोड़ी संजयलीला भंसाली की फिल्म 'गुज़ारिश' में नज़र आई। २०१० में भी विशाल भारद्वाज हॉलीवुड फिल्म 'द डिपार्टेड' का रीमेक ह्रितिक रोशन के साथ बनाना चाहते थी। फिल्म में ह्रितिक लिओनार्डो डिकेप्रिओ वाला रोल करने वाले थे। पर यह फिल्म भी आगे नहीं बाद सकी। बैंग बैंग की सफलता के बाद यह खबर गर्म थी कि ह्रितिक रोशन अपने लिए अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में फिल्मकारों से मिल रहे हैं । बताते हैं कि विशाल भारद्वाज की फिल्म की स्क्रिप्ट ह्रितिक रोशन को काफी पसंद आई। विशाल ने यह स्क्रिप्ट 'हैदर' से पहले लिखी थी तथा उस दौर की लिखी हुई है, जब उनकी '७ खून माफ़' और 'मटरू की बिजली का मनडोला' जैसी फ़िल्में फ्लॉप हो रही थी। यह साइकोलॉजिकल फैंटसी फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। बताते हैं कि फिल्म में ह्रितिक रोशन की दो नायिकाएं होंगी। विशाल भारद्वाज एक रोल के लिए एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह को लेना चाहते हैं। कल्पना और फंतासी फिलहाल, ह्रितिक रोशन आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'मोहनजोदड़ों' की शूटिंग में बिजी हैं। जैसे ही फिल्म की शूटिंग पूरी होगी, ह्रितिक रोशन विशाल की फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 10 March 2015
विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म करेंगे ह्रितिक रोशन !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment